ODI World Cup 2023 ने करवाई भारत पर नोटों की बारिश, ICC ने जारी की रिपोर्ट

0
397
ODI World Cup 2023 ICC Report, Boost for Indian Economy, Rohit Sharma. Virat Kohli
Advertisement

दुबई। ODI World Cup 2023: क्या 2023 वनडे वर्ल्ड कप ने भारत पर नोटों की बारिश करवाई! अगर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) की मानें तो ऐसा ही हुआ था। आईसीसी के अनुसार 2023 वनडे वर्ल्ड कप से भारत की इकोनॉमी को 11,736 करोड़ रुपए का फायदा हुआ। रिपोर्ट के अनुसार वर्ल्ड कप के दौरान करीब 48 हजार लोगों को फुल टाइम और पार्ट टाइम नौकरी भी मिली। ODI World Cup 2023 के सभी मैच भारत में आयोजित किए गए थे। भारत ने सेमीफाइनल तक सभी 10 मैच जीते थे, लेकिन अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए फाइनल में टीम को हार का सामना करना पड़ गया।

Duleep Trophy 2024 की टीमों में बदलाव, रिंकू सिंह की सरप्राइज एंट्री

न्यूयॉर्क की कंपनी ने जारी की रिपोर्ट

आईसीसी ने बताया कि न्यूयॉर्क की नेल्सन कंपनी ने आईसीसी और बीसीसीआई से मिली इन्फॉर्मेशन के आधार पर एक रिसर्च रिपोर्ट तैयार की। आईसीसी ने बताया कि टूर्नामेंट के लिए स्टेडियम को अपग्रेड करने और नई सुविधाएं देने से भारत के बिजनेस सेक्टर को बड़ा फायदा हुआ।

12.50 लाख दर्शक पहुंचे स्टेडियम

आईसीसी के अनुसार ODI World Cup 2023 को रिकॉर्ड 12.50 लाख लोगों ने स्टेडियम जाकर देखा। जिनमें से 75 फीसदी दर्शक पहली बार ही वनडे वर्ल्ड कप का मैच देखने पहुंचे थे। इतना ही नहीं 19 फीसदी विदेशी सिर्फ वर्ल्ड कप देखने के लिए पहली बार भारत आए। जबकि 55 फीसदी विदेशी दर्शक पहले भी भारत आ चुके थे। इंटरनेशनल दर्शकों के आने से भारत में टूरिस्ट डेस्टिनेशन को भी फायदा हुआ। टूरिस्ट डेस्टिनेशन को वर्ल्ड कप के दौरान 2,361 करोड़ रुपए का फायदा हुआ। इस दौरान स्टेडियम वाले शहरों ने 2132 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया।

Team India : बांग्लादेश के खिलाफ क्यों नहीं मिली श्रेयस-शमी को टीम में जगह, जानिए

48 हजार लोगों को रोजगार मिला

आईसीसी की रिपोर्ट के अनुसार मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप से करीब 48 हजार लोगों को फुल टाइम और पार्ट टाइम नौकरी मिली। जिससे हॉस्पिटैलिटी सेक्टर को 151 करोड़ रुपए का फायदा हुआ। जबकि ब्रांडिंग और टीम किट से मीडिया बिजनेस के लिए 593 करोड़ रुपए का रेवेन्यू जनरेट हुआ। वहीं ट्रैवल, ट्रांसपोर्टेशन और फुड से 7233 करोड़ रुपए का रेवेन्यू जनरेट हुआ।

10 शहरों में हुआ था ODI World Cup 2023

ODI World Cup 2023 का आयोजन 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक भारत के 10 शहरों में किया गया। 10 टीमों ने लीग स्टेज में 9-9 मैच खेले थे। भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुंबई में पहला सेमीफाइनल, जबकि ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच कोलकाता में दूसरा सेमीफाइनल हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने अहमदाबाद में भारत को 6 विकेट से फाइनल हराकर खिताब जीता था।