NZ vs WI: वेस्टइंडीज को हरा ICC Test Ranking में नंबर 1 के करीब New Zealand

0
925

NZ vs WI: वेस्टइंडीज को दूसरे टेस्ट में हराकर New Zealand ने जीती सीरीज 

वेलिंग्टन। New Zealand ने वेस्टइंडीज को दूसरे टेस्ट मैच में एक पारी और 12 रन से हराकर दो टेस्ट मैचों की सीरीज को 2-0 से जीत लिया है। वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज जीत के साथ ही वह 116 अंक पर पहुंच गई है। ऑस्ट्रेलिया के भी 116 अंक हैं। लेकिन दशमलव की अंक गणना के आधार पर ऑस्ट्रेलिया अब भी नंबर वन है। ऑस्ट्रेलिया के 116.461 और न्यूजीलैंड के 116.375 अंक हैं।

IND vs AUS 1st Test: इन खिलाड़ियों ने ठोकी Team India के लिए दावेदारी

मेजबान New Zealand और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन ऐसा लग रहा था कि कैरेबियाई टीम ये मुकाबला आज ही पारी और रनों के अंतर से हार जाएगी, लेकिन वेस्टइंडीज के कप्तान Jason Holder ने ऐसा होने नहीं दिया। होल्डर ने बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेलते हुए बेसिन रिजर्व मैदान पर खेले जा रहे दो मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी मुकाबले के तीसरे दिन New Zealand की जीत को टाल दिया।

6 विकेट पर 244 रनों के स्कोर से आगे इंडीज ने चौथे दिन खेलना शुरू किया। क्रीज पर कप्तान जेसन होल्डर और जोशुआ डी सिल्वा मौजूद थे। इंडीज को उम्मीद थी कि कप्तान होल्डर पारी की हार को टाल देंगे। लेकिन ऐसा हो नहीं सका। टिम साउदी ने होल्डर को 61 रनों के निजी स्कोर पर बोल्ड कर दिया। उनके स्थान पर बल्लेबाजी करने आए अल्जारी जोसेफ ने डी सिल्वा के साथ आठवें विकेट के लिए 30 रनों की अहम साझेदारी की। लेकिन अल्जारी भी ज्यादा देर टिक नहीं सके और 24 रनों के निजी स्कोर पर टिम साउदी का ही शिकार बन गए। इसके बाद इंडीज की पूरी पारी 317 रनों पर ही सिमट गई।

दूसरी पारी में New Zealand के लिए नील वेगनर और बोल्ट ने 3-3 तथा टिम साउदी ने 2 विकेट झटके। पहली पारी में New Zealand के लिए 174 रनों की शानदार पारी खेलने वाले हेनरी निकालेस को मैन ऑफ द मैच चुना गया। जबकि मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार काइली जेमीसन के खाते में गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here