NZ vs PAK Warm-Up Match: कीवी बल्लेबाजों के तूफान में उड़ा पाकिस्तान, न्यूजीलैंड ने 5 विकेट से दी करारी शिकस्त

0
100
NZ vs PAK Warm-Up Match Pakistan blown away by the storm of Kiwi batsmen, New Zealand defeated by 5 wickets
Advertisement

हैदराबाद। NZ vs PAK Warm-Up Match मैच में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया है। हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में पाकिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 365 रन का विशाल स्कोर बनाया था। जवाब में कीवी बल्लेबाजों ने इस असंभव लक्ष्य को सिर्फ 43.4 ओवर मेें 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। आज के मैच में न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने पाकिस्तानी गेंदबाजों को आड़े हाथों ले लिया। टीम की ओर से रचिन रविंद्र, केन विलियमसन, डेरिल मिशेल और मार्क चैपमैन ने अर्धशतकीय पारी खेली।

BAN vs SL Warm-Up Match: बांग्लादेश ने श्रीलंका को 7 विकेट से हराया; तनजिद, लिटन और मेहदी हसन ने जड़े अर्धशतक

रचिन और विलियमसन की शतकीय साझेदारी

NZ vs PAK Warm-Up Match 347 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने अपना पहला विकेट ओपनर ड्वेन कोनवे के रूप में मात्र 4 रन पर गवां दिया था। वे हसन अली की पहली ही गेंद पर मोहम्मद नवाज द्वारा कैच आउट हो गए थे। इसके बाद तीसरे नंबर पर खेलने आए अनुभवी दिग्गज केन विलियमसन ने रचिन रविंद्र के साथ मिलकर शानदार पारी खेली। दोनों ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 101 गेंदों में 137 रन की साझेदारी की। विलियमसन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 50 गेंदों में 54 रन बनाकर रिटायर्ड होने का फैसला लिया। वहीं, रचिन ने अपनी पारी को जारी रखते हुए 72 गेंदों में 97 रन बनाए। वे बड़ा शॉर्ट लगाने के चक्कर में अघा सलमान की गेंद पर बोल्ड होकर शतक से चूक गए।

World Cup 2023: अंपायर पैनल का ऐलान, क्रिकेट की दुनिया के दिग्गज शामिल

चैपमैन की मैच विजय पारी

NZ vs PAK Warm-Up Match विलिमसन और रचिन के आउट होने के बाद कप्तान टॉम लाथम (18) और ग्लेन फिलिप्स (3) ने भी अपने विकेट सस्ते में गवां दिये। दोनों बल्लेबाज पाकिस्तान के उस्मा मीर की गेंद पर कैच आउट हुए। इसके बाद 7वें और 8वें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे मार्क चैपमैन और जिमी नीशम ने मिलकर पारी को संभाला। दोनों बल्लेबाजों ने 80 गेंदों में 110 रन की शतकीय साझेदारी की। नीशम 21 गेंदों में 33 रन बनाकर कैच आउट हुए। वहीं, चैपमैन ने पाकिस्तानी गेंदबाजों की जमकर पिटाई करते हुए सिर्फ 41 गेंदों में नाबाद 65 रन की पारी खेली।

Asian Games 2023: शूटिंग से आया एक और रजत, स्कवैश में कांस्य से करना पड़ा संतोष; भारत के कुल 32 मेडल

पाकिस्तान की खराब शुरुआत

NZ vs PAK Warm-Up Match में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। ओपनर इमाम-उल-हक और अब्दुल्लाह शफीक को कीवी गेंदबाजों ने आते ही बैकफुट पर डाल दिया। इमाम जो एशिया कप में भी फ्लॉप रहे थे, वे विश्व कप से पहले भी अपनी फॉर्म पाने में नाकाम रहे। वे मात्र 1 रन बनाकर मेट हेनरी की गेंद पर विकेटकीपर टॉम लाथम द्वारा कैच आउट हो गए। वहीं, उनके साथी अब्दुल्लाह शफीक सिर्फ 14 रन बनाकर मिशेल सेंटनर की फिरकी का शिकार हो गए।

Asian Games 2023: शूटिंग में भारत का धमाका, एशियाई रिकॉर्ड के साथ जीता 8वां स्वर्ण और 10वां रजत

बाबर और रिजवान की शतकीय साझेदारी

NZ vs PAK Warm-Up Match 46 रन पर दो बड़े विकेट गंवाने के बाद कप्तान बाबर आजम ने चौथे नंबर पर खेलने आए मोहम्मद रिजवान के साथ मिलकर पारी को संभाला। दोनों ने जिम्मेदारी से खेलते हुए 110 गेंदों में 114 रन जोड़कर टीम की पारी को आगे बढ़ाया। बाबर ने 84 गेंदों में 80 रन की कप्तानी पारी खेली। वे मिशेल सेंटनर की गेंद पर डेरिल मिशेल द्वारा कैच आउट हुए। वहीं, मोहम्मद रिजवान ने सउद शकील के साथ मिलकर अपनी पारी को जारी रखा।

Asian Games 2023: शूटिंग में गोल्ड-सिल्वर के बाद टेनिस में भारत को एक और सिल्वर मिला

रिजवान ने जड़ा शतक, शकील की फिफ्टी

NZ vs PAK Warm-Up Match बाबर के आउट हो जाने के बाद मोहम्मद रिजवान ने अपने स्वभाविक खेल को जारी रखा। उन्होंने साउद शकील के साथ मिलकर 62 गेंदों में 78 रन की अहम साझेदारी की। रिजवान 94 गेंदों में 103 रन की शतकीय पारी खेलकर रिटायर्ड हर्ट हो गए। वहीं, शकील ने छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए अघा सलमान के साथ मिलकर 45 गेंदों में 71 रन जोड़कर टीम को बड़े लक्ष्य तक पहुँचाया। शकील 53 गेंदों में 75 रन बनाकर जिमी नीशम की गेंद पर कैच आउट हो गए। वहीं, सलमान ने 23 गेंदों में नाबाद 33 रन बनाए। न्यूजीलैंड की ओर से मिशेल सेंटनर ने 8 ओवर में 39 रन देकर सर्वाधिक 2 विकेट चटकाए। इसके अलावा लॉकी फर्ग्यूसन, जिमी नीशम और मैट हेनरी ने 1-1 सफलता प्राप्त की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here