NZ vs PAK Test: कप्तान केन विलियम्सन ने ठोका शानदार शतक
नई दिल्ली। NZ vs PAK Test: कप्तान केन विलियम्सन की शानदार 129 रनों की पारी के दम पर न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज के पहले टेस्ट की पहली पारी में 431 रनों का स्कोर खड़ा किया है। जवाब में पाकिस्तान 14 रन बना चुकी है। विलियम्सन को राॅस टेलर 70, हेनरी निकोल्स 56 और बीजे वाॅलिंग 73 का अच्छा साथ मिला। निचले क्रम में काएले जेमीसन ने भी 32 रनों की अच्छी पारी खेली। यही कारण रहा कि न्यूजीलैंड पाकिस्तान के खिलाफ मजबूत स्कोर खड़ा कर सका। पाकिस्तान की बल्लेबाजी केा देखते हुए यह स्कोर खासा मुश्किल कहा जा सकता है।
Yasir Shah picks up the wicket of Neil Wagner to bowl New Zealand out for 431!
Skipper Kane Williamson top-scored with an impressive 129 🙌#NZvPAK SCORECARD ▶️ https://t.co/LMlsERb5mp pic.twitter.com/UKgjWeourj
— ICC (@ICC) December 27, 2020
NZ vs PAK Test में केन विलियमसन ने अपनी पारी में 297 गेंदों में 12 चैके और 1 छक्के की मदद से शानदार 129 रन बनाए। उधर पाकिस्तान की तरफ से शाहीन अफरीदी ने सबसे ज्यादा चार विकेट अपने नाम किए। वहीं, तीन सफलताएं स्पिनर यासिर शाह को मिलीं। 1-1 विकेट मोहम्मद अब्बास, फहीम अशरफ और नसीम शाह को मिला।
IND vs AUS 2nd Test LIVE: भारत ने ली ऑस्ट्रेलिया पर लीड, क्रीज पर रहाणे और जडेजा
इस मुकाबले (NZ vs PAK Test) पर न्यूजीलैंड की पकड़ मजबूत लग रही है, क्योंकि पाकिस्तान के पास उस स्तर के बल्लेबाज नहीं हैं, जो कीवी टीम के पेस अटैक का सामना कर सकें। न्यूजीलैंड के पास ट्रेंट बोल्ट, नील वैग्नर, टिम साउथी और काइल जैमीसन जैसे तेज गेंदबाज हैं, जबकि स्पिनर के तौर पर मिचेल सैंटनर टीम का हिस्सा हैं।
Shaheen Afridi picks up his fourth wicket!
A brilliant catch from Yasir Shah in the gully and BJ Watling is out after making a solid 73.#NZvPAK ⏩ https://t.co/LMlsERb5mp pic.twitter.com/YHsmbXoSLG
— ICC (@ICC) December 27, 2020
NZ vs PAK Test: अच्छी शुरूआत लेकिन फिर पकड़ ढीली
पाकिस्तानी गेंदबाजों ने पहले टेस्ट की शानदार तरीके से शुरूआत की थी। पहले दिन महज 13 रनों के स्कोर तक ही शाहीन अफरीदी दोनों कीवी ओपनर्स को पवेलियन लौटा चुके थे। ऐसे में उम्मीद थी कि पाकिस्तान न्यूजीलैंड को बैकफुट पर धकेल देगा। लेकिन इन दो विकेटों के बाद मैच का पूरा हाल बदल गया। इसके बाद राॅस टेलर, कप्तान केन विलियम्सन, निकोल्स और वेटलिंग, किसी ने भी पाकिस्तानी गेंदबाजों को दांव नहीं दिया। सभी बल्लेबाजों ने खुलकर अपने शाॅट खेले और टीम के स्कोर में बड़ा योगदान दिया। पाक गेंदबाज मौकों पर विकेट नहीं निकाल पाए। यही कारण रहा कि न्यूजीलैंड ने बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया।