NZ vs PAK: फिन एलन के तूफान में उड़ा पाकिस्तान, न्यूजीलैंड ने 45 रनों से जीता तीसरा टी20; कब्जाई सीरीज

0
152
NZ vs PAK 3rd T20, new Zealand beat Pakistan by 45 runs, won series by 3-0, brilliant innings by finn allen

ऑकलैंड। NZ vs PAK: न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टी20 सीरीज के तीसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 45 रनों से हराकर सीरीज पर कब्जा कर लिया। इस मुकाबले में 225 रनों का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम 20 ओवर में महज 179 रन बना सकी। पाकिस्तान के लिए एक बार फिर बाबर आजम ने अर्धशतक लगाया लेकिन उनकी 58 रनों की पारी काम नहीं आ सकी। पाकिस्तान के लिए बाबर आजम के अलावा मो. नवाज ने 28, मो. रिजवान ने 24 रनों की पारी खेली। इसके अलावा कोई बल्लेबाज खास योगदान नहीं दे सका। न्यूजीलैंड के लिए टिम साउथी ने सबसे अधिक 2 विकेट लिए। हालांकि न्यूजीलैंड की इस जीत के हीरो फिन एलन रहे जिन्होंने 62 रनों में 137 रनों की शानदार पारी खेली।

फिन एलन ने खेली 137 रनों की तूफानी पारी

फिन एलन के तूफान ने NZ vs PAK तीसरे टी20 मुकाबले में पाकिस्तानी गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी। 24 साल के इस बल्लेबाज ने सिर्फ 62 गेंदों में 137 रनों की तूफानी पारी खेलने के साथ टीम के स्कोर पर 224 रनों तक पहुंचाने में अहम भूमिका अदा की। अपनी इस बेहतरीन पारी के दौरान एलन ने कुल 16 छक्के लगाए तो वहीं सिर्फ 5 चौके उनके बल्ले से देखने को मिले। इसी के साथ एलन अब टी20 इंटरनेशनल में न्यूजीलैंड तके लिए एक पारी में सबसे बड़ा निजी स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। वहीं इसके अलावा एक पारी में संयुक्त तौर पर सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में भी एलन ने बराबरी की है।

FIH Hockey Olympic Qualifiers: पेरिस ओलंपिक से बस एक जीत की दूरी, अब जर्मनी को हराना जरूरी

हारिस रऊफ के नाम जुड़ा शर्मनाक रिकॉर्ड

पाकिस्तान के लिए मैच में हारिस रऊफ ने बहुत ही खराब प्रदर्शन किया। उनके खिलाफ न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने खूब रन बटोरे। वह अपनी लाइन और लेंथ से भटके हुए नजर आए। वह NZ vs PAK तीसरे टी20 मैच में सबसे महंगे गेंदबाज साबित हुए। उन्होंने अपने चार ओवर के कोटे में 60 रन लुटा दिए। इसी के साथ वह पाकिस्तान के लिए एक टी20 इंटरनेशनल मैच में सबसे ज्यादा रन देने के मामले में चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं। पाकिस्तान के लिए एक टी20 इंटरनेशनल मैच में सबसे ज्यादा रन उस्मान शिनवारी ने दिए हैं। उन्होंने 63 रन लुटाए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here