ICC की तीनों टी-20 वर्ल्ड कप, वनडे वर्ल्ड कप, चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाले दुनिया के एकमात्र कप्तान
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट के सर्वकालिक सबसे सफल कप्तान कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास भले ही ले लिया है। लेकिन क्रिकेट की रिकार्ड्स बुक्स में Dhoni की मौजूदगी हमेशा रहेगी। Dhoni दुनिया के इकलौते कप्तान हैं जिनकी कप्तानी में किसी देश ने ICC की 2007 टी-20 और 2011 वनडे वर्ल्ड कप के अलावा चैम्पियंस ट्रॉफी जीती है।
15 साल के करियर में Dhoni ने रिकार्ड्स का ऐसा पहाड़ खड़ा किया है, जिसकी बराबरी संभव नहीं है। यहां हम कुछ ऐसे ही रिकार्ड्स का उल्लेख कर रहे हैं, जो माही को दूसरे खिलाड़ियों से अलग करता है।
बतौर विकेटकीपर सबसे बड़ा व्यक्तिगत वनडे स्कोर (183 रन)
Dhoni ने 2005 में श्रीलंका के खिलाफ जयपुर वनडे में 145 बॉल पर 183 रन की पारी खेली थी। यह किसी भी विकेटकीपर की सबसे बड़ी इंडिविजुअल पारी है। इस पारी में धोनी ने 15 चैके और 10 छक्के लगाए थे। उनके बाद पूर्व ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट हैं, जिन्होंने 172 रन की पारी खेली थी।
6 नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए वनडे में सबसे ज्यादा रन
Dhoni ने अपने करियर के ज्यादातर मैचों में 6 और 7 नंबर पर बल्लेबाजी की है। इसी दौरान उन्होंने नाबाद रहते हुए टीम को ज्यादातर मैचों में जीत दिलाई है। इसी कारण उन्हें बेस्ट फिनिशर भी कहा जाता है। धोनी ने वनडे में 6 नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा 4031 रन बनाए हैं।
- Ms Dhoni ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास
- रिटारमेंट पर बोले Ms Dhoni : मैं पल दो पल का शायर हूं
बतौर विकेटकीपर 7 टेस्ट और 2 वनडे में बॉलिंग
यह Dhoni का एक अलग और अनोखा रिकॉर्ड है। वे टीम में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज खेलते थे, लेकिन कई मौकों पर उन्होंने बॉलिंग भी की थी। धोनी ने टेस्ट में 7 और वनडे में 2 बार बॉलिंग की है। उन्हें वनडे में एक विकेट भी मिला। धोनी ने 2009 चैम्पियंस ट्रॉफी के एक मैच में वेस्टइंडीज के बल्लेबाज ट्रैविस डॉलिन को बोल्ड किया था।
वनडे में सबसे जल्दी नंबर-1 बनने वाले खिलाड़ी
Dhoni आईसीसी वनडे रैंकिंग में सबसे कम 42 पारियों के बाद ही 2008 में नंबर-1 बल्लेबाज बन गए थे। उनका यह रिकॉर्ड 15 साल बाद भी कायम है। धोनी ने यह उपलब्धि पाकिस्तान के खिलाफ 148 और श्रीलंका के खिलाफ 183 रन की पारी खेलने के बाद हासिल की थी।
बतौर कप्तान वनडे में सबसे ज्यादा सिक्स Dhoni के नाम
माही अपने हेलीकॉप्टर शॉट के लिए दुनियाभर में जाने जाते हैं। कहा जाता है कि यदि उनका बल्ला हेलीकॉप्टर शॉट के लिए घूमता है, तो फिर बॉल बाउंड्री के बाहर ही जाती है। ऐसा ही एक बड़ा रिकॉर्ड अब तक उनके नाम है। Dhoni ने बतौर कप्तान सबसे ज्यादा 211 सिक्स लगाए हैं। उनके बाद ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कैप्टन रिकी पोंटिंग का नाम है, जिन्होंने 171 बार बॉल को बाउंड्री के पार पहुंचाया है।
सिक्स लगाकर सबसे ज्यादा वनडे मैच फिनिश
बेस्ट फिनिशर Dhoni ने सिक्स के साथ सबसे ज्यादा 9 वनडे मैचों को फिनिश किया है। ऐसा करने वाले वे अकेले खिलाड़ी हैं। यदि ओवरऑल सिक्स की बात करें, तो धोनी ने तीनों फॉर्मेट (वनडे, टी-20 और टेस्ट) के 538 मैच में 359 सिक्स लगाए हैं। वर्ल्ड की इस लिस्ट में वे 5वें नंबर पर हैं।
सिक्स लगाकर वर्ल्ड कप जिताने वाले अकेले खिलाड़ी
Dhoni ने 2011 वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ नाबाद 91 रन की मैच जिताऊ पारी खेली थी। धोनी ने सिक्स लगाकर भारत को अपना दूसरा वनडे वर्ल्ड कप जिताया था। वे ऐसा करने वाले दुनिया के अकेले खिलाड़ी हैं। यह फाइनल 2 अप्रैल को मुंबई में खेला गया था।
Dhoni की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया को घरेलू मैदान पर पहली बार क्लीन स्वीप
भारतीय टीम ने धोनी की कप्तानी में 2016 में ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में 3 टी-20 की सीरीज में क्लीन स्वीप किया था। 140 साल के इतिहास में धोनी ऐसा करने वाले पहले कप्तान हैं। तब विराट कोहली ने तीनों मैच में फिफ्टी लगाई थी। उन्हें मैन ऑफ द सीरीज भी चुना गया था।
Dhoni का बैट सबसे महंगा बिका था।
भारतीय टीम ने माही की कप्तानी में ही दूसरी बार वनडे वर्ल्ड कप 2011 में जीता था। इस मैच में धोनी ने मुश्किल समय में श्रीलंका के खिलाफ फाइनल में नाबाद 91 रन की पारी खेली थी। Dhoni का यही बैट कुछ साल पहले सबसे महंगा बिका था। नीलामी में बैट के लिए 1 लाख पाउंड (करीब 1 करोड़ रुपए) बोली लगी थी।
सबसे ज्यादा बार नाबाद पारी खेलीं
महेंद्र सिंह धोनी ने वनडे करियर में सबसे ज्यादा 84 बार नाबाद पारियां भी खेली हैं। ऐसा करने वाले वे पहले खिलाड़ी हैं।
इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा स्टंप
जब स्टंपिंग करने की बात आती है, तो इसमें कोई शक नहीं कि धोनी से तेज विकेटकीपर शायद ही कोई दूसरा होगा। उन्होंने टेस्ट में सबसे ज्यादा 38, वनडे में 120 और टी-20 में 33 स्टंपिंग की है।
भारत के सबसे सफल विकेटकीपर
Dhoni के डेब्यू से पहले भारतीय टीम में कई शानदार विकेटकीपर रहे हैं, लेकिन माही जैसा कोई नहीं रहा। धोनी तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे और टी-20) में भारत के सबसे सफल विकेटकीपर हैं। उन्होंने बतौर विकेटकीपर टेस्ट में 294 शिकार किए हैं। वनडे में 434 और टी-20 में 87 खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा है। टी-20 में उनका यह वर्ल्ड रिकॉर्ड भी है, जिसके आसपास भी कोई नहीं है।
50 से ज्यादा की औसत से 10 हजार रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी
माही 50 से ज्यादा की औसत 10 हजार रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 350 वनडे में 50.57 की औसत से 10,773 रन बनाए हैं। यह उपलब्धि सचिन तेंदुलकर, रिकी पोंटिंग जैसे बल्लेबाज भी हासिल नहीं कर सके।
सबसे ज्यादा टी-20 इंटरनेशनल मैच जीते
Dhoni पहले कैप्टन हैं, जिन्होंने 2007 में टी-20 वर्ल्ड कप जीता था। इसके बाद उन्होंने अपनी कप्तानी में टीम को 72 में से सबसे ज्यादा 41 टी-20 इंटरनेशनल मैच जिताए। इस रिकॉर्ड के आसपास भी कोई नहीं है। दूसरे नंबर पर आयरलैंड के कैप्टन विलियम पोर्टरफील्ड हैं, जिन्होंने 56 में से 26 मैच जीते हैं।
आईपीएल में सबसे ज्यादा फाइनल खेले
धोनी सबसे ज्यादा 9 बार आईपीएल फाइनल खेलने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं। उन्होंने अपनी कप्तानी में सबसे ज्यादा 174 आईपीएल मैच खेले हैं। इसके अलावा आईपीएल में बतौर कैप्टन सबसे ज्यादा 104 मैच जीते भी हैं। तीनों रिकॉर्ड अब भी कायम हैं। धोनी ने अपनी कप्तानी में तीन बार चेन्नई सुपर किंग्स को खिताब जिताया है। हालांकि, इस मामले में रोहित शर्मा उनसे आगे हैं। उन्होंने मुंबई इंडियंस को 4 बार विजेता बनाया।
भारतीय टीम को टेस्ट में नंबर-1 बनाने वाले पहले कप्तान
Dhoni ने अपनी कप्तानी में भारतीय टीम को 2009 में टेस्ट रैंकिंग में नंबर-1 बनाया था। ऐसा करने वाले वे पहले भारतीय कप्तान हैं। धोनी ने 90 टेस्ट में 4876 रन बनाए हैं। उन्होंने 30 दिसंबर 2014 को टेस्ट से रिटायरमेंट ले लिया था।
सबसे ज्यादा 332 मैचों में कप्तानी की
माही ने भारतीय टीम के लिए 332 (वनडे, टेस्ट और टी-20) मैचों में कप्तानी की है। ऐसा करने वाले वे दुनिया के पहले खिलाड़ी हैं। उनके बाद पूर्व क्रिकेटर रिकी पोंटिंग का नाम आता है, जिन्होंने 324 में ऑस्ट्रेलिया टीम की कप्तानी की।
तीनों फॉर्मेट में भारत के सबसे सफल कप्तान
Dhoni ने भारतीय टीम को अपनी कप्तानी में 332 में से 178 (वनडे, टेस्ट और टी-20) मैच जिताए हैं। यह उपलब्धि हासिल करने वाले पहले भारतीय कप्तान हैं। धोनी ने 200 वनडे में से 110 और 60 टेस्ट में से 27 में जीते हैं। उनके नाम 72 टी-20 में 41 जीत दर्ज है।