Mohammed Shami चोट के कारण टेस्ट सीरीज से बाहर

0
1217

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अगले 3 टेस्ट नहीं खेल पाएंगे Mohammed Shami

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में हार के बाद टीम इंडिया को एक और झटका लगा है। तेज गेंदबाज Mohammed Shami दाएं हाथ फ्राउंड होने की वजह से सीरीज से बाहर हो गए हैं। शनिवार को पहले टेस्ट की दूसरी पारी में बल्लेबाजी के दौरान पैट कमिंस की एक गेंद उनके दाएं हाथ पर लगी थी। इसके बाद वे मैदान से बाहर चले गए थे और फिर उनकी वापसी नहीं हुई थी।

न्यूज एजेंसी के सूत्रों के मुताबिक बल्लेबाजी के दौरान Mohammed Shami का हाथ फ्रॉग हो गया है। दर्द की वजह से वे बैट नहीं पकड़ पा रहे थे। बाद में उन्हें मैदान से बाहर आना पड़ा। इसके बाद भारत की गेंदबाजी के दौरान भी वे बाहर ही रहे थे।

Challenger Trophy: आखिरी दिन आदित्य और भारत ने ठोके शतक

22 वें ओवर में कमिंस की एक बाउंसर Mohammed Shami की कलाई में लगी थी। इसके बाद टीम इंडिया के मेडिकल स्टाफ मैदान पर बुलायाए गए। हालांकि फीजियो द्वारा पेन किलिंग स्प्रे भी लगाया गया, लेकिन इसके बावजूद उन्हें दर्द से राहत नहीं मिली।

ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड में खेले गए डे-नाइट टेस्ट में भारतीय टीम को 8 विकेट से हरा दिया। टीम इंडिया की अपने दूसरे और विदेश में पहले पिंक बॉल टेस्ट में यह पहली हार है। भारत ने पहले डे-नाइट टेस्ट में अपने घर में पिछले साल बांग्लादेश को पारी और 46 रन से लैपटॉप था। वहीं, ऑस्ट्रेलियाई टीम की यह डे-नाइट टेस्ट में लगातार 8 वीं जीत है।

Boxing World Cup: अमित पंघाल ने जीता स्वर्ण, सतीश कुमार को रजत

Mohammed Shami का टेस्ट सीरीज में नहीं खेलना भारत के लिए बड़ा झटका है। कोहली भी पैटरनिटी लीव की वजह से बाकी के तीन टेस्ट मैचों में नहीं होंगे। उनके जाने से बल्लेबाजी कमजोर होगी। टीम इंडिया को दूसरा टेस्ट मैच 26 से 30 दिसंबर के बीच मेलबर्न में खेलना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here