Mo. Shami का दिखेगा जलवा, आज करेंगे मैदान में वापसी; विकेट चटखाने को बेताब

0
352
Mo. Shami to make his return through Ranji Trophy match starting today
Advertisement

नई दिल्ली। Mo. Shami: भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी एक साल बाद प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी को लेकर खुश हैं। शमी का कहना है कि 360 दिन बहुत लंबा समय होता है और रणजी ट्रॉफी में वह अपनी गेंदबाजी से कहर बरपाने को पूरी तरह से तैयार हैं। आज से रणजी ट्रॉफी का पांचवां राउंड शुरू होगा। शमी मध्य प्रदेश के खिलाफ बंगाल की ओर से मुकाबला खेलेंगे। पिछले साल 19 नवंबर को विश्व कप 2023 फाइनल के बाद से प्रतिस्पर्धी क्रिकेट से दूर शमी के टखने में चोट थी जिसके लिए उन्हें ऑपरेशन कराना पड़ा। उनका लक्ष्य बेंगलुरू में बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में कड़े रिहैबिलिटेशन के बाद मैच स्थिति में मैच फिटनेस साबित करना होगा।

वापसी से पहले शमी ने लिखी इमोशनल पोस्ट

मोहम्मद शमी ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘ बैक इन एक्शन! 360 दिन बहुत लंबा समय होता है। रणजी ट्रॉफी के लिए पूरी तरह से तैयार हूं। उसी जूनुन और एनर्जी के साथ घरेलू क्रिकेट में वापसी करने जा रहा हूं। बेशुमार प्यार, सपोर्ट और प्रेरणा के लिए सभी फैंस को बहुत बहुत आभार प्रकट करता हूं। चलो, इस सीजन को यादगार बनाएं।’ Mo. Shami ने इस कैप्शन के साथ एक्स पर कुछ फोटो शेयर की है जिसमें वह एयरपोर्ट पर नजर आ रहे हैं।

IND vs SA: आज भारत के पास सीरीज फतह का आखिरी मौका, पूरी तरह बदल जाएगी प्लेइंग XI

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है शमी की नजरें

इससे पहले, बंगाल क्रिकेट संघ के सचिव नरेश ओझा ने कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम और बंगाल रणजी ट्रॉफी को स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की वापसी से टीम को मजबूती मिलेगी। आज से इंदौर में मध्य प्रदेश के खिलाफ शुरू हो रहे बंगाल के रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप सी मैच के साथ Mo. Shami प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापस मैदान पर दिखेंगे। ओझा ने कहा कि शमी बंगाल के तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुआई करेंगे और ऑस्ट्रेलिया में मौजूद भारत के थिंक टैंक की नजरें भी उनके प्रदर्शन पर टिकी होंगी।

IND vs AUS: पहले टेस्ट में रोहित की जगह कौन करेगा ओपनिंग?, सामने आए ये तीन नाम

शमी ने 2018-19 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 16 विकेट लिए थे

भारत ने ऑस्ट्रेलिया में बोर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज का साथ देने के लिए आकाश दीप, हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी और प्रसिद्ध कृष्णा जैसे अनुभवहीन तेज गेंदबाजों पर भरोसा किया है। मुकेश कुमार, नवदीप सैनी और खलील अहमद भी रिजर्व खिलाडिय़ों को शामिल हैं लेकिन इन्हें भी टेस्ट क्रिकेट खेलने का अधिक अनुभव नहीं है। Mo. Shami ने 2018-19 में ऑस्ट्रेलिया में भारत की टेस्ट सीरीज में 2-1 की जीत में अहम भूमिका निभाते हुए 26.18 के औसत से 16 विकेट चटकाए थे।