IND vs AUS: पहले टेस्ट में रोहित की जगह कौन करेगा ओपनिंग?, सामने आए ये तीन नाम

0
761
IND vs AUS who will replace rohit sharma as opener in 1st test, three names suggested
Advertisement

मुंबई। IND vs AUS: भारतीय क्रिकेट टीम के टेस्ट और वनडे कप्तान रोहित शर्मा लगातार सुर्खियों में हैं। वह जल्द पिता बनने वाले हैं। ऐसे में बताया जा रहा है कि वह 22 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट मैच या शुरुआती दो टेस्ट मैच मिस कर सकते हैं। ऐसे में सवाल यह है कि कौन उनकी जगह ओपनिंग करेगा? दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम का एलान कर चुकी है। इससे पहले भारत की ए टीम ने ऑस्ट्रेलिया की ए टीम से दो अनाधिकारिक टेस्ट मैच खेले। इस सीरीज के दूसरे मैच में केएल राहुल ने पारी की शुरुआत की थी। भले ही वह इस मैच में रन नहीं बना सके, लेकिन यह साफ हो गया था कि टीम मैनेजमेंट क्या सोच रहा है।

गौतम गंभीर ने केएल राहुल पर जताया भरोसा

IND vs AUS सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले कोच गौतम गंभीर ने केएल राहुल की तारीफ में कसीदे पढ़े हैं। गंभीर ने केएल राहुल की भरपूर तारीफ की, जो टीम की जरूरतों के अनुसार कई भूमिकाएं निभा सकते हैं। कोच गौतम गंभीर ने कहा, ‘यह उसकी (केएल राहुल) की क्वालिटी है कि वह वास्तव में शीर्ष क्रम पर बल्लेबाजी कर सकता है। वह नंबर 3 पर बल्लेबाजी कर सकता है और वह नंबर छह पर भी बल्लेबाजी कर सकता है। इस तरह की भूमिका निभाने के लिए आपको काफी प्रतिभा की आवश्यकता है, और वह वनडे में विकेटकीपिंग भी करता है।’ उन्होंने आगे कहा कि इंटरनेशनल क्रिकेट में ऐसे कितने खिलाड़ी हैं? जो केएल राहुल की तरह पारी की शुरुआत भी कर सकें और जरूरत पडऩे पर छह नंबर पर भी खेल सकें।

Champions Trophy पर बवाल जारी, अब PCB ने दी ICC को धमकी!

शुभमन गिल और अभिमन्यु ईश्वरन को भी मौका संभव

रोहित के ना होने पर शुभमन गिल को भी यशस्वी जायसवाल के साथ पारी का आगाज करने का मौका मिल सकता है। गिल क्रिकेट के तीनों ही फॉर्मेट में इस समय बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर बतौर ओपनर गिल का रिकॉर्ड भी दमदार रहा है। IND vs AUS गाबा में मिली ऐतिहासिक जीत की नींव गिल ने अपनी 91 रन की धांसू पारी के साथ ही रखी थी। वहीं घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगाने के बाद टीम इंडिया में जगह पाने वाले अभिमन्यु ईश्वरन का नाम भी रोहित शर्मा को प्लेइंग इलेवन में रिप्लेस करने की रेस में है।

AFG vs BAN: अफगानिस्तान का ‘ट्रिपल धमाका’, आखिरी वनडे में बांग्लादेश को हराकर कब्जाई सीरीज

अनौपचारिक टेस्ट में खास नहीं रहा अभिमन्यु का प्रदर्शन

अभिमन्यु को टेस्ट क्रिकेट का बढिय़ा बल्लेबाज माना जाता है और उनके अंदर बड़ी पारी खेलने की काबिलियत मौजूद है। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ खेले गए दो अनौपचारिक टेस्ट मैच में ईश्वरन का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। ईश्वरन को IND vs AUS सीरीज के लिए रिजर्व ओपनर के तौर पर टीम में शामिल किया गया है। हालांकि, रोहित की गैर-मौजूदगी में भी ईश्वरन को मौका मिलना मुश्किल ही नजर आ रहा है।