IND vs SA: आज भारत के पास सीरीज फतह का आखिरी मौका, पूरी तरह बदल जाएगी प्लेइंग XI

0
289
IND vs SA must win game today for both teams to win the series, suryakumar yadav
Advertisement

डरबन। IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा टी20 मैच आज सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट्स पार्क में खेला जाएगा। इस सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 61 रन से हराया था। जबकि दूसरे मैच में साउथ अफ्रीका ने टीम इंडिया को 3 विकेट से मात दी थी। दूसरे मैच में जीत हासिल करने के बाद साउथ अफ्रीका ने सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। ऐसे में टीम इंडिया अब तीसरे मैच में वापसी करना चाहेगी। टीम इंडिया तीसरे टी20 मैच में तीन खिलाडिय़ों को मौका दे सकती है।

अभिषेक शर्मा और रिंकू सिंह की फॉर्म ने बढ़ाई चिंता

IND vs SA तीसरे टी20 मैच में अभिषेक शर्मा की जगह रमनदीप सिंह को शामिल किया जा सकता है। वो तेजी से रन बना सकते हैं। इसके अलावा वो गेंदबाजी भी कर सकते हैं। इसके अलावा टीम इंडिया तिलक वर्मा की जगह जितेश शर्मा को मौका दे सकती है। तिलक वर्मा भी साउथ अफ्रीका में अभी तक कुछ खास नहीं कर पाए है। इसके अलावा टीम इंडिया इस मैच में यश दयाल को भी मौका दे सकती है। डेथ ओवर में आवेश खान की परफॉरमेंस काफी ज्यादा खराब रही है। ऐसे में उनकी जगह पर यश दयाल को शामिल किया जा सकता है।

IND vs AUS: पहले टेस्ट में रोहित की जगह कौन करेगा ओपनिंग?, सामने आए ये तीन नाम

आज बदल जाएगी ओपनिंग जोड़ी, तिलक वर्मा को मौका संभव

अभिषेक शर्मा अभी युवा हैं और उनके पास काफी वक्त है, लेकिन संभावना है कि सूर्यकुमार यादव IND vs SA आज के मैच की प्लेइंग इलेवन से उन्हें बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं। ये खुद अभिषेक और टीम इंडिया दोनों के लिए अच्छा होगा। अभिषेक को एक ब्रेक की जरूरत है, ताकि वे अपनी बल्लेबाजी पर काम कर सकें। अब सवाल ये है कि अगर अभिषेक आउट होंगे तो फिर ओपनिंग कौन करेगा। इसके लिए सबसे तगड़े दावेदार तिलक वर्मा हो सकते हैं। वैसे तो तिलक के पास ओपनिंग का बहुत ज्यादा अनुभव नहीं है, लेकिन हो सकता है कि ये दांव काम कर जाए। वे संभलकर बल्लेबाजी करते हैं और अगर जरूरत पड़े तो बॉल को बाउंड्री के बाहर भी भेज सकते हैं।

Champions Trophy पर बवाल जारी, अब PCB ने दी ICC को धमकी!

रमनदीप को मिल सकता है डेब्यू का मौका

जहां तक अभिषेक की जगह टीम इंडिया की प्लेइंग इलवेन में एंट्री बात है तो वहां पर रमनदीप को मौका मिल सकता है। वे इस वक्त दुनिया के शानदार फील्डर्स में से एक हैं। साथ ही बल्लेबाजी भी बेहतरीन करते हैं। IND vs SA दूसरे मैच में भारत की बल्लेबाजी खराब रही, इसी वजह से हार का सामना करना पड़ा। रमनदीप के आने से बल्लेबाजी भी बेहतर होगी और भारत के लिए जीत की संभावना भी बनेगी। लेकिन अब देखना यही दिलचस्प होगा कि सूर्यकुमार यादव प्लेइंग इलेवन को लेकर क्या इतना तगड़ा फैसला ले पाते हैं।

AFG vs BAN: अफगानिस्तान का ‘ट्रिपल धमाका’, आखिरी वनडे में बांग्लादेश को हराकर कब्जाई सीरीज

IND vs SA तीसरे टी20 में भारत की संभावित प्लेइंग XI

संजू सैमसन, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, रमनदीप सिंह, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती।