Jaydev Unadkat हुए वर्ल्ड कप की रेस से बाहर, काउंटी क्रिकेट में किया करार

0
139
Jaydev Unadkat out from race of world cup, signs with Sussex for the first three matches in County Championship

मुंबई। Jaydev Unadkat: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट अब इंग्लैंड में होने वाले काउंटी क्रिकेट में धमाल मचाने के लिए तैयार हैं। सितंबर में शुरू होने वाली काउंटी चैंपियनशिप में उन्होंने ससेक्स काउंटी क्रिकेट क्लब के साथ करार किया है। इस टीम के लिए भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा पहले से ही खेल रहे हैं। बताया जा रहा है कि उनादकट ससेक्स के 4 मैचों में से कम से कम 3 मुकाबलों में उपलब्ध रहेंगे।

IND vs IRE 1st T-20: आज बुमराह की वापसी पर होंगी सब की निगाहे, रिंकू कर सकते है डैब्यू

उनादकट ने जाहिर की खुशी

उनादकट ने ससेक्स के साथ जुडऩे पर खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा ‘ ससेक्स टीम के साथ जुडऩा मेरे लिए सम्मान की बात है। मेरे दोस्त चेतेश्वर पुजारा इस टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। इससे ज्यादा महत्वपूर्ण बात ये है कि पुजारा मैज जिताने में अहम रोल अदा कर रहे हैं। Jaydev Unadkat ने खुलासा किया है कि ससेक्स के कोच पॉल फारब्रेस के साथ उनकी अच्छी बातचीत हुई है। उनादकट ने अपनी गेंदबाजी को लेकर दावा किया कि वह ससेक्स टीम की ताकत में इजाफा कर सकते हैं।

PCB की फिर हुई घनघोर बेइज्जती, पहले इमरान खान को भुलाया; फिर सुधारी भूल

12 साल बाद टीम इंडिया में की थी वापसी

जयदेव उनादकट ने पिछले साल 2022 में टीम इंडिया में 12 साल बाद वापसी की थी। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ अपने टेस्ट क्रिकेट करियर का दूसरा मैच खेला था। साल 2010 में Jaydev Unadkat ने टीम इंडिया के लिए टेस्ट में डेब्यू किया था, इसके बाद वह टीम से ड्रॉप हो गए थे। उनादकट के नाम टेस्ट क्रिकेट में सबसे लंबे अंतराल के बाद वापसी करने का रिकॉर्ड भी है।

Jasprit Bumrah के वायरल वीडियो ने मचाया गदर, बल्लेबाजों के होश फाख्ता

सितम्बर से ससेक्स टीम से जुड़ेंगे उनादकट

31 साल के जयदेव उनादकट ने ससेक्स के साथ सितंबर में खेलने का करार किया है। ऐसे में साफ है कि अगर वह सितंबर में रेड-बॉल क्रिकेट खेलेंगे तो फिर अक्टूबर-नवंबर में होने वाले वर्ल्ड कप में कैसे हिस्सा लेंगे। दरअसल, Jaydev Unadkat ने अपने इस फैसले से खुद को वर्ल्ड कप की रेस से बाहर कर लिया है। इसको लेकर सोशल मीडिया पर भी यूजर्स कमेंट कर रहे हैं।

Asia Cup 2023: श्रीलंका में तैयार हो रही पाकिस्तान की प्लेइंग XI, भारत की भी पैनी निगाहें

400 विकेट के करीब हैं उनादकट

सौराष्ट्र के लिए घरेलू क्रिकेट में खेलने वाले Jaydev Unadkat फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 400 विकेट के बेहद करीब है। उन्होंने अभी तक 103 फर्स्ट क्लास मैचों में 382 विकेट लिए हैं। वह 22 बार किसी मैच में 5 या इससे ज्यादा विकेट ले चुके हैं। लिस्ट ए में उन्होंने 169 और ओवरऑल टी20 क्रिकेट में 210 विकेट लिए हैं। उन्होंने पिछले साल ही टेस्ट टीम में वापसी की थी।

World Cup 2023 के लिए इंग्लैंड टीम की घोषणा, बटलर संभालेंगे कमान

जयदेव उनादकट का क्रिकेट करियर

जयदेव उनादकट टीम इंडिया के लिए 22 इंटरनेशनल मैच खेले चुके हैं। 4 टेस्ट मैचों में उन्होंने 3 विकेट लिए हैं। वहीं 8 वनडे मैचों में 9 शिकार किए हैं। 10 टी20 में इस खिलाड़ी के नाम 14 विकेट हैं। Jaydev Unadkat आईपीएल में अलग-अलग टीमों से खेल चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here