RCB के गेंदबाजों के आगे धोनी के धुरंधर ढ़ेर, CSK को 37 रनों से हराया

0
964
RCB beat CSK by 37 runs in 25th match latest sports news in hindi
Image Credit: Twitter/ @IPL

170 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी CSK महज 132 रनों पर ही अटकी

RCB के गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन, सुंदर और माॅरिस चमके

नई दिल्ली। गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बूते RCB ने IPL-13 के 25वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 37 रनों से हरा दिया। आरसीबी के 170 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी CSK 20 ओवर्स में 8 विकेट पर महज 132 रन ही बना सकी। चेन्नई की तरफ से सिर्फ अंबाती रायूड और नारायण जगदीशन ही कुछ हद तक आरसीबी के गेंदबाजों का सामना कर सके। कप्तान महेंद्र सिंह धोनी सहित बाकी खिलाड़ी रन बनाने के लिए जूझते ही दिखाई दिए।

आरसीबी की तरफ से वाशिंगटन सुंदर और क्रिस माॅरिस सबसे सफल गेंदबाज रहे। सुंदर ने 3 ओवर में 16 रन देकर CSK के दोनों ओपनर्स को आउट किया। वहीं माॅरिस ने 4 ओवर में 19 रन देकर 3 विकेट हांसिल किए। नवदीप सैनी को कोई विकेट तो नहीं मिला लेकिन उन्होंने 4 ओवर्स में सिर्फ 18 रन दिए और 15 डाॅट बाॅल फेंकी।

नहीं चले धोनी, मध्यक्रम ढहा

पहले 10 ओवर्स में खासी धीमी बल्लेबाजी करने के बाद CSK को रन गति बढ़ाने की जरूरत थी। एक छोर पर अंबाती रायडू जमे हुए थे। लेकिन दूसरे छोर पर रायडू को ज्यादा मदद नहीं मिली। अपना आईपीएल डेब्यू कर रहे नारायन जगदीशन ने 28 गेंदों पर 33 रनों की पारी जरूर खेली लेकिन वो रायडू के साथ रन गति को नहीं बढ़ा सके और रन आउट होकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद कप्तान महेंद्र सिंह धोनी खुद मैदान में उतरे। CSK के फैंस को उम्मीद थी कि धोनी टीम को सहारा देंगे। धोनी ने आते ही छक्का लगाकर संकेत भी यही दिए। लेकिन 6 गेंदों पर 10 रन बनाकर छक्का मारने की चक्कर में युजवेंद्र चहल की गेंद पर गुरकीरत सिंह को कैच थमा बैठे।

CSK की धीमी बल्लेबाजी

CSK ने आज खासी धीमी बल्लेबाजी की। 170 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही चेन्नई की टीम पहले 5 ओवर्स में महज 21 रन ही बना सकी। इस दौरान उसे एक झटका भी लगा, जबकि शेन वाटसन वाशिंगटन सुंदर का शिकार बन गए। अगले 5 ओवर्स में भी CSK का हाल बेहाल ही रहा। इस तरह 10 ओवर्स का खेल समाप्त होने तक CSK के खाते में सिर्फ 47 रन जुड़े थे। और उसके दोनों ओपनर पवेलियन लौट चुके थे। ये दोनों विकेट वाशिंगटन सुंदर के खाते में गए। शेन वाटसन 18 गेंदों पर महज 14 रन बनाकर आउट हुए। जबकि फाफ डूप्लेसिस 10 गेंदों में 8 रन बनाकर आउट हो गए।

RCB ने CSK के सामने 170 रनों का लक्ष्य रखा

कप्तान विराट कोहली की धुंआधार 90 रनों की नाबाद पारी के दम पर RCB ने CSK के सामने 170 रनों का लक्ष्य रखा। एक समय आरसीबी 15 ओवर्स में 4 विकेट खोकर महज 95 रन बना पाई थी। लेकिन इसके बाद विराट कोहली ने रनों की बरसात शुरू की। आखिरी 5 ओवर्स में विराट की पारी की बदौलत आरसीबी ने 74 रन बनाए। जिससे टीम सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच सकी। दूसरे छोर पर शिवम दुबे 22 रन बनाकर नाबाद रहे। CSK की तरफ से शार्दुल ठाकुर और दीपक चाहर ने शानदार गेंदबाजी की।

Chennai Super Kings (CSK) के गेंदबाजों की शानदार गेंदबाजी के सामने Royal Challengers Bangalore (RCB) के बल्लेबाज पूरी तरह असहाय नजर आए। सिर्फ कप्तान विराट कोहली और कुछ हद तक देवदत्त पडीक्कल ही चेन्नई के गेंदबाजों का सामना कर पाए। RCB की शुरूआत ही खराब रही। ओपनर ऐरोन फिंच महज 2 रन के निजी स्कोर पर ही दीपक चाहर का शिकार बन गए। उस समय टीम के खाते में महज 13 रन ही जुड़े थे। इसके बाद कप्तान विराट कोहली ने देवदत्त पडीक्कल के साथ टीम को संभालना शुरू किया। लेकिन 66 रनों के स्कोर पर पडीक्कल 33 रन बनाकर शार्दुल ठाकुर के हाथों विकेट गंवा बैठे।

KKR ने पंजाब को 2 रन से दी मात, आखिरी 12 गेंदों में पलट गई बाजी

एक बार में 20 तैराकों को पूल में एंट्री , कोरोना टेस्ट जरूरी, SOP जारी

खाता भी नहीं खोल पाए एबी डीविलियर्स

RCB को सबसे बड़ा झटका एबी डीविलियर्स के रूप में लगा। पडीक्कल के आउट होने के बाद क्रीज पर आए डीविलियर्स से आरसीबी फैंस को बड़ी पारी की उम्मीद थी। लेकिन शार्दुल ठाकुर ने डीविलियर्स को खाता भी नहीं खोलने दिया। डीविलियर्स के आउट होने के बाद RCB की रन गति पर और भी ब्रेक लग गया। इसके बाद वाशिंगटन सुंदर भी 10 रन बनाकर सैम करन को विकेट थमा बैठे।

आज के मैच के लिए कप्तान विराट कोहली ने RCB टीम में दो बदलाव किए। मोइन अली और मोहम्मद सिराज की जगह क्रिस माॅरिस और गुरकीरत सिंह को शामिल किया गया। जबकि CSK में केदार जाधव की जगह एन जगदीसन को शामिल किया गया। जगदीसन ने इस मैच से IPL में डैब्यू भी किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here