Rajasthan के लिए करो या मरो का मुकाबला
नई दिल्ली। IPL-13 का 50वां मैच किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) और Rajasthan Royals (RR) के बीच खेला जाएगा। राजस्थान के लिए आज का मैच करो या मरो की स्थिति में है। अगर Rajasthan हारी तो आईपीएल से बाहर हो जाएगा और चेन्नई के बाद वह दूसरी टीम होगी, जो लीग से बाहर होगी। वहीं एक जीत पंजाब को प्लेऑफ की तरफ एक कदम और बढ़ा देगी।
पंजाब के खिलाफ ही Rajasthan ने IPL का सबसे बड़ा टारगेट चेज किया था। शारजाह में खेले गए सीजन के 9वें मैच में पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 2 विकेट पर 223 रन बनाए थे। जवाब में राहुल तेवतिया की ताबड़तोड़ पारी की बदौलत राजस्थान ने 3 बॉल शेष रहते ही 6 विकेट खोकर मैच जीत लिया था।
#KXIP will be looking to extend their winning run as they take on #RR in Match 50 of #Dream11IPL at Abu Dhabi.
Preview by @ameyatilak https://t.co/ECUpQ8fYyh #KXIPvRR pic.twitter.com/NPUGdhxyOR
— IndianPremierLeague (@IPL) October 30, 2020
पंजाब चौथे और Rajasthan 7वें स्थान पर
पॉइंट्स टेबल की बात करें, तो पंजाब 12 पॉइंट्स के साथ चौथे और Rajasthan 10 पॉइंट्स के साथ 7वें स्थान पर है। लगातार 5 मैच हारने वाली पंजाब ने पिछले 5 मैच लगातार जीतकर टूर्नामेंट में वापसी की है। दोनों टीमें अपने पिछले मुकाबले जीतकर आ रही हैं।
पंजाब ने कोलकाता और Rajasthan ने मुंबई को हराया था। Rajasthan की टीम पूरी तरह से गेंदबाजी में जोफ्रा आर्चर और तेवतिया पर निर्भर है। राजस्थान के लिए गेंदबाजी की जिम्मेदारी तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर पर रहेगी। आर्चर ने सीजन में अब तक 17 विकेट लिए हैं। सबसे ज्यादा डॉट बॉल फेंकने के मामले में भी आर्चर सबसे आगे हैं। उन्होंने सीजन में अब तक 147 डॉट बॉल फेंकी हैं।
आखिरी 2 गेंदों पर 2 छक्के और KKR प्लेऑफ से फिसला!!
Rajasthan की बल्लेबाजी का दारोमदार संजू सैमसन और स्टीव स्मिथ पर रहेगा। सैमसन ने सीजन में 326 और स्मिथ ने 276 रन बनाए हैं। पिछले मैच में शतक लगाने वाले बेन स्टोक्स का फॉर्म में आना राजस्थान के लिए अच्छा संकेत है।
राहुल-मयंक पंजाब के टॉप स्कोरर
पंजाब के कप्तान लोकेश राहुल और उनके साथी ओपनर मयंक अग्रवाल शानदार फॉर्म में हैं। राहुल सीजन में सबसे ज्यादा 595 रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। वहीं, मयंक अग्रवाल ने सीजन में अब तक 398 रन बनाए हैं। दोनों खिलाड़ी इस सीजन में शतक भी जड़ चुके हैं। पंजाब के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने सीजन में अब तक 20 विकेट लिए हैं। सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में वे तीसरे स्थान पर हैं। पहले नंबर पर दिल्ली कैपिटल्स के कगिसो रबाडा (23) और दूसरे नंबर पर मुंबई इंडियंस के जसप्रीत बुमराह (20) हैं।