महज 17 गेंदों पर 6 छक्कों की मदद से पूरे किए 50 रन
नई दिल्ली। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में किंग्स इलेवन पंजाब के बल्लेबाज निकोलस पूरन ने इस IPL सीजन की सबसे तेज फिफ्टी ठोक दी। पूरन ने महज 17 गेंदों पर अपना अर्द्धशतक पूरा किया। इस दौरान उन्होने 6 जबर्दस्त छक्के भी लगाए। अपने इस तेजतर्रार अर्द्धशत की मदद से पूरन IPL इतिहास में सबसे तेज अर्द्धशतक मारने वाले खिलाड़ियों की सूची में भी 5th नंबर पर आ गए हैं। इस सूची में पंजाब के कप्तान के एल राहुल सबसे आगे हैं। जिन्होंने सिर्फ 14 गेंदों पर अर्द्धशतक लगाया था।
SOME-MAD HITTING THAT! 🤯
28 runs off Samad’s over and Nicky Praa smacks #IPL2020‘s fastest 5️⃣0️⃣ 🔥#SaddaPunjab #KXIP #SRHvKXIP pic.twitter.com/LuEqXEGtZd
— Kings XI Punjab (@lionsdenkxip) October 8, 2020
IPL-13 में सबसे तेज अर्द्धशतक
नाम गेंद
- निकोलस पूरन 17
- संजू सैमसन 19
- किरोन पोलार्ड 20
- मार्कस स्टाॅयनिस 20
- एबी डीविलियर्स 23
IPL के अब तक सबसे तेज अर्द्धशतक
खिलाड़ी गेंद चौके छक्के तारीख रन
- के एल राहुल 14 4 6 08 अप्रेल 2008 51
- यूसुफ पठान 15 7 5 24 मई 2014 72
- सुनील नरेन 15 4 6 07 मई 2017 54
- सुरेश रैना 16 6 12 30 मई 2014 87
हैदराबाद ने बनाए 6 विकेट पर 201 रन बनाए
इससे पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 201 रन बनाए। जॉनी बेयरस्टो अपने शतक से चूक गए और 97 रन बनाकर आउट हुए। इसके अलावा डेविड वॉर्नर (52) ने भी आईपीएल में अपनी 46वीं फिफ्टी लगाई। वॉर्नर IPL में सबसे ज्यादा फिफ्टी लगाने वाले बल्लेबाज हैं। पंजाब के रवि बिश्नोई ने 3, अर्शदीप सिंह ने 2 और मोहम्मद शमी ने 1 विकेट लिया।
Tokyo Olympic : 16 बाॅक्सर करेंगे इटली और फ्रांस में तैयारी
हैदराबाद के लिए ओपनर डेविड वॉर्नर और जॉनी बेयरस्टो ने पहले विकेट के लिए 160 रन की पार्टनरशिप की। बेयरस्टो ने 55 बॉल पर 97 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 7 चौके और 6 छक्के लगाए। वहीं डेविड वॉर्नर ने 40 बॉल पर 52 रन की पारी खेली। दोनों बल्लेबाजों को एक ही ओवर में रवि बिश्नोई ने आउट किया।
हैदराबाद के ओपनर्स के अलावा कोई भी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका। अब्दुल समद (8), मनीष पांडे (1) और प्रियम गर्ग (0) दहाई के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच सके। अभिषेक शर्मा 12 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें मोहम्मद शमी ने आउट किया। केन विलियम्सन 20 रन बनाकर नॉटआउट रहे।