राजस्थान राॅयल्स ने Mumbai Indians को दी 8 विकेट से मात
बेन स्टोक्स की शानदार 107 रनों की पारी, संजू की धुंआधार फिफ्टी
नई दिल्ली। ओपनर बेन स्टोक्स की 107 रनों की शानदार शतकीय पारी और संजू सैमसन के 54 रनों की बदौलत राजस्थान ने Mumbai Indians को 8 विकेट से धो दिया। मुंबई के 195 रनों के लक्ष्य को राजस्थान ने 18.2 ओवर्स में ही हांसिल कर लिया। इस जीत के साथ ही राजस्थान 2 अतिरिक्त अंकों के साथ प्ले ऑफ की दौड़ में बनी हुई है। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स की आईपीएल-13 से औपचारिक विदाई हो गई है। Mumbai Indians अगर आज जीत जाती तो प्ले ऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन जाती। लेकिन अब उसे अगले मैच में जीत की उम्मीद रखनी होगी।
So Ben shouldn’t open the innings? 😤#RRvMI | #HallaBol | #RoyalsFamily | #IPL2020 | @benstokes38 pic.twitter.com/ifl2MheIlE
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) October 25, 2020
आईपीएल-13 के इस 45वें मैच में राजस्थान ने पहले ओवर्स से ही अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए थे। बेन स्टोक्स और संजू सैमसन ने मुंबई के गेंदबाजों की धज्जियां बिखेर कर रख दीं। स्टोेक्स और सैमसन ने तीसरे विकेट के लिए राजस्थान के खाते में 152 रनों की साझेदारी की।
9 से 15 ओवर्स में ऐसे चली राजस्थान की पारी
स्टोक्स और सैमसन ने मिलकर बीच के ओवर्स में राजस्थान के लिए तेजी से रन बनाए। 9वें ओवर में उन्होंने एक छक्के सहित कुल 9 रन बनाए। जबकि पारी के 10वें ओवर में दोनों ने 50 रनों की अपनी साझेदारी को पूरा किया। इसी ओवर में स्टोक्स ने 28 गेंदों पर अपना अर्द्धशतक भी पूरा किया। इस ओवर में राजस्थान के लिए 11 रन आए। 11वें ओवर में राजस्थान का स्कोर 100 रनों के पार हो गया।
2500 runs and counting for @IamSanjuSamson in IPL 👏👏#Dream11IPL pic.twitter.com/QRqheBm6Hs
— IndianPremierLeague (@IPL) October 25, 2020
जबकि 12वें ओवर में राजस्थान के खाते में सिर्फ 3 रन आए। 13वें ओवर में सैमसन और स्टोक्स ने 18 रन बटोरे और राजस्थान का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 125 रनों तक पहुंचा दिया। 14वें ओवर में राजस्थान के लिए 19 रन जुड़े। दो छक्कों की मदद से बेन स्टोक्स और संजू सैमसन ने तीसरे विकेट के लिए 100 रनों की साझेदारी भी पूरी की। 15वें ओवर में संजू सैमसन ने 27 गेंदों पर अपना अर्द्धशतक पूरा किया और राजस्थान का स्कोर 150 रनों के पार हुआ।
Going strong and how 💪💪
A 100-run partnership comes up between @benstokes38 & @IamSanjuSamson.
Will they take #RR home tonight ? pic.twitter.com/noCV3bNbwK
— IndianPremierLeague (@IPL) October 25, 2020
उथप्पा और स्मिथ जल्दी आउट
राजस्थान के लिए राॅबिन उथप्पा और बेन स्टोक्स ने तेज शुरूआत की। उथप्पा ने भी बड़े शाॅट लगाने शुरू किए लेकिन वो बड़ी पारी नहीं खेल पाए। उथप्पा 13 रनों के स्कोर पर जेम्स पेटिंसन का शिकार बने। उनकी जगह बल्लेबाजी करने आए कप्तान स्टीव स्मिथ भी 11 रन बनाकर ही पवेलियन लौट गए। इस समय टीम का स्कोर 5 ओवर्स में 2 विकेट के नुकसान पर 44 रन हो चुका था। यहीं से बेन स्टोक्स और संजू सैमसन ने Mumbai Indians के बड़े लक्ष्य का पीछा करना शुरू किया।
12 गेंदों में पंजाब ने पलट दी Hyderabad की बाजी
Mumbai Indians ने 20 ओवर में खड़ा किया 195 रनों का स्कोर
अंतिम ओवर्स में हार्दिक पांड्या की 21 गेंदों पर 60 रनों की धुंआधार पारी के दम पर Mumbai Indians ने राजस्थान के सामने 196 रनों का लक्ष्य रखा। हार्दिक ने अपनी इस पारी में 7 छक्के और 2 चैके लगाए। यही कारण रहा कि Mumbai Indians निर्धारित 20 ओवर्स में 195 रनों के स्कोर तक पहुंच सकी। आखिरी ओवर में हार्दिक ने 3 छक्कों की मदद से 27 रन बनाए। हार्दिक की इस ताबड़तोड़ पारी के आगे राजस्थान के गेंदबाज पूरी तरह असहाय नजर आए।
Kung-Fu Pandya 👉 Now streaming in a 📺 near you!
Live Updates: https://t.co/3Z8I3SL1dP
Ball-by-ball: https://t.co/5HCdE5clya#OneFamily #MumbaiIndians #MI #Dream11IPL #RRvMI @hardikpandya7 pic.twitter.com/HBaZS39xdh— Mumbai Indians (@mipaltan) October 25, 2020
अंतिम ओवर्स में हार्दिक पांड़या ने तेजी से रन बनाने की कोशिश की। 18वें ओवर में वो सफल भी रहे। इस ओवर में हार्दिक ने 4 छक्कों की मदद से 27 रन लिए। वहीं 19 वें ओवर में जोफ्रा आर्चर ने शानदार गेंदबाजी की। इस ओवर में उन्होंने सौरभ तिवारी के रूप में एक विकेट लिया और सिर्फ 3 रन दिए। 20वें ओवर में एक बार फिर हार्दिक पांड्या ने चार्ज लिया।
At the halfway mark #MumbaiIndians are 89/1
Live – https://t.co/5N6wUjva9S #Dream11IPL pic.twitter.com/EDMZq0acWR
— IndianPremierLeague (@IPL) October 25, 2020
दूसरे विकेट के लिए बड़ी साझेदारी के बाद Mumbai Indians बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रही थी लेकिन 12 रनों के अंतराल पर गिरे 3 विकेट्स ने मुंबई की रन गति पर एकबार ब्रेक लगा दिए। मुंबई के लिए ईशान किशन 37, सूर्यकुमार यादव ने 40 और किरोन पोलार्ड ने 6 रनों की पारी खेली।
ईशान-सूर्यकुमार ने संभाली पारी
Mumbai Indians को पहले ही ओवर में शुरूआती झटका लगा। सलामी बल्लेबाज क्विंटन डीकाॅक जोफ्रा आर्चर के पहले ही ओवर में 6 रन बनाकर बोल्ड हो गए। इसके बाद ओपनर ईशान किशन का साथ देने क्रीज पर उतरे सूर्यकुमार यादव। दोनों ने संभलकर खेलते हुए मुंबई की पारी को आगे बढ़ाना शुरू किया। दोनों ने मिलकर पावर प्ले में मुंबई का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 59 रन तक पहुंचाया।
WATCH – Archer’s comeback to QDK
Smashed for a SIX and then gets de Kock out bowled. Perfect comeback from @JofraArcher.https://t.co/xRVTTXxzpc #Dream11IPL
— IndianPremierLeague (@IPL) October 25, 2020
पारी के छठे ओवर में ही दोनों के बीच 50 रनों की साझेदारी भी पूरी हुई। ईशान किशन जहां एक-एक रन लेकर पारी को आगे बढ़ा रहे थे। वहीं कई मैचों के बाद सूर्यकुमार यादव अपने रंग में दिखाई दिए और खुलकर हाथ दिखाए। 10वें ओवर तक दोनों ने Mumbai Indians का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 89 रनों तक पहुंचा दिया था।
Asian Online Chess: भारतीय महिलाओं को गोल्ड मैडल
पिछले मुकाबले में Mumbai Indians ने राजस्थान को हराया
दोनों टीमें सीजन में दूसरी बार आमने-सामने हैं। पिछले मुकाबले में Mumbai Indians ने राजस्थान को अबु धाबी में ही 57 रन से हराया था। मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट पर 193 रन बनाए थे। जवाब में राजस्थान 136 रन पर ऑल आउट हो गई थी। Mumbai Indians पॉइंट्स टेबल में 14 पॉइंट्स के साथ नंबर एक पर है। उसने सीजन में 10 में से 7 मैच जीते और 3 हारे हैं। वहीं, राजस्थान 8 पॉइंट्स के साथ 8वें स्थान पर है। उसने 11 में से सिर्फ 4 मैच जीते और 7 हारे हैं।
प्ले ऑफ में जा रही RCB को Chennai ने अटकाया
दोनों टीमें:
Rajasthan: बेन स्टोक्स, रॉबिन उथप्पा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), स्टीव स्मिथ (कप्तान), जोस बटलर, रियान पराग, राहुल तेवतिया, जोफ्रा आर्चर, श्रेयस गोपाल, अंकित राजपूत और कार्तिक त्यागी।
Mumbai Indians: क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), ईशान किशन, सौरभ तिवारी, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, कीरोन पोलार्ड (कप्तान), क्रुणाल पंड्या, जेम्स पैटिंसन, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट और जसप्रीत बुमराह।