IPL इतिहास में पहली बार एक दिन के दोनों मैचों का फैसला Super Over से
मैच टाई होने के बाद पहला सुपर ओवर भी हुआ टाई
नई दिल्ली। एक मैच और दो Super Over…. सुनने में अजीब लगे लेकिन मुंबई और पंजाब के बीच खेले गए मैच में ऐसा ही कुछ हुआ। जहां दूसरे सुपर ओवर तक चले मैच में KXIP ने Mumbai Indians को मात दे दी। दूसरे सुपर ओवर में पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने 11 रन बनाए। जवाब में पंजाब ने 4 गेंदों पर 15 रन बनाकर मुंबई को हराया। पंजाब की तरफ से सुपरओवर में क्रिस गेल बल्लेबाजी करने उतरे और उन्हों ट्रेंट बोल्ट की पहली ही गेंद पर छक्का मारा। अगली गेंद पर गेल ने एक रन लिया और तीसरी गेंद पर मयंक अग्रवाल ने चैका लगाकर स्कोर बराबर कर दिया और फिर चौका मारकर मैच अपने नाम किया।
पहले Super Over में पंजाब ने 5 रन बनाए, जवाब में मोहम्मद शमी की शानदार गेंदबाजी के चलते मुंबई भी अपने सुपर ओवर में महज 5 रन ही बना सका। लिहाजा IPL इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ, जबकि किसी मैच का फैसला दूसरे सुपर ओवर से हुआ। दूसरे सुपर ओवर में ने गेंदों पर रन बनाए, जवाब में ने गेंदों पर रन बनाकर मैच अपने नाम किया।
#MumbaiIndians 11/1#KXIP need 12 runs to win.#Dream11IPL pic.twitter.com/qR0Jdqt6yc
— IndianPremierLeague (@IPL) October 18, 2020
आईपीएल इतिहास में यह पहला मौका था, जबकि एक ही दिन में खेले गए दोनों ही मैचों का फैसला तीन Super Over में हुआ। मुंबई ने निर्धारित 20 ओवर्स में जीत के लिए पंजाब को 178 रनों का लक्ष्य दिया था। जवाब में पंजाब की टीम भी 20 ओवर में 177 रन ही बना सकी और मैच टाई हो गया।
पहले Super Over में जसप्रीत बुमराह को मुंबई की तरफ से गेंदबाजी का जिम्मा दिया गया। जिन्होंने पहले निकोलस पूरन और फिर के एल राहुल को आउट कर सुपर ओवर में पंजाब की पारी को 5 रन पर समेट दिया। जवाब में पंजाब की तरफ से मोहम्मद शमी ने गेंदबाजी का जिम्मा संभाला और मुंबई को 5 रनों पर ही सीमित कर दिया और मैच फिर टाई हो गया। इसके बाद दूसरे सुपर ओवर में मैच का फैसला हुआ।
आईपीएल में यह पहला मौका है, जबकि एक ही दिन में दो मैचों का फैसला Super Over से हुआ। मुंबई और पंजाब के ओवर से पहले केकेआर और हैदराबाद के बीच खेले गए मैच का फैसला भी सुपर ओवर में ही हुआ था।
Yorker That!
What a delivery! Bumrah strikes and gets the big wicket of KL Rahul.
Live – https://t.co/jETKQGsRwU #Dream11IPL pic.twitter.com/kLNFuAL0eo
— IndianPremierLeague (@IPL) October 18, 2020
Super Over का रोमांच- पंजाब- 5/2
पंजाब के बल्लेबाज: केएल राहुल, निकोलस पूरन, गेंदबाज- जसप्रीत बुमराह
पहली गेंद: केएल राहुल, एक रन
दूसरी गेंद, विकेट: निकोलस पूरन, आउट (अनुकूल रॉय ने लिया कैच)
तीसरी गेंद: केएल राहुल, एक रन
चौथी गेंद: दीपक हुड्डा, एक रन
5वीं गेंद: केएल राहुल, दो रन
छठी गेंद: केएल राहुल, LBW आउट
Super Over का रोमांच- मुंबई, 5/0
मुंबई के बल्लेबाज: रोहित शर्मा, क्विंटन डि कॉक, गेंदबाज- मोहम्मद शमी
पहली गेंद: क्विंटन डि कॉक, एक रन
दूसरी गेंद: रोहित शर्मा, एक रन
तीसरी गेंद: क्विंटन डि कॉक, एक रन
चौथी गेंद: रोहित शर्मा, एक भी रन नहीं
5वीं गेंद: रोहित शर्मा, एक रन
छठी गेंद: क्विंटन डि कॉक, एक रन, रन आउट
At the halfway mark, #KXIP are 87/2
Live – https://t.co/jETKQGKsos #Dream11IPL pic.twitter.com/FIj9B60BL5
— IndianPremierLeague (@IPL) October 18, 2020
इससे पहले मुंबई ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 177 रन का टारगेट दिया। इसके जवाब में पंजाब ने 6 विकेट गंवाकर 176 रन बनाए। टीम के लिए कप्तान लोकेश राहुल ने सबसे ज्यादा 77 रन की पारी खेली। किंग्स इलेवन को आखिरी ओवर में जीत के लिए 9 रन चाहिए थे, लेकिन मुंबई के गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने नहीं बनने दिए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की सधी हुई शुरुआत हुई थी। टीम ने 33 रन पर मयंक अग्रवाल (11) के रूप में पहला विकेट गंवाया था। इसके बाद क्रिस गेल ने 21 बॉल पर 24 रन बनाते हुए ओपनर राहुल के साथ दूसरे विकेट के लिए 42 रन की पार्टनरशिप की। क्रिस गेल 21 बॉल पर 24 रन बनाकर आउट हुए। राहुल चाहर की बॉल पर ट्रेंट बोल्ट ने उनका कैच लिया। उनके अलावा निकोलस पूरन ने भी 12 बॉल पर 24 रन की पारी खेली।
Another WICKET for BOOM!
Nicholas Pooran departs for 24.
Live – https://t.co/jETKQGKsos #Dream11IPL pic.twitter.com/8lwcn8TpnL
— IndianPremierLeague (@IPL) October 18, 2020
अहम मौके पर विकेट चटकाने वाले जसप्रीत बुमराह ने एक बार फिर साबित किया कि डेथ ओवर्स के वह बेस्ट बोलर हैं। फॉर्म में चल रहे कप्तान केएल राहुल को उन्होंने 18वें ओवर की तीसरी गेंद पर बोल्ड कर दिया। 148 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से की गई इस गेंद को राहुल समझ ही नहीं पाए। उन्होंने 51 गेंदों में 7 चौके और 3 छकके जड़े। पंजाब का स्कोर हो गया 5 विकेट पर 153 रन।
Mumbai ने दिया पंजाब को 177 रन का टारगेट
Mumbai के लिए क्विंटन डिकॉक की लगातार तीसरी फिफ्टी
मुंबई ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए पंजाब को 177 रन का टारगेट दिया। ओपनर क्विंटन डिकॉक ने सबसे ज्यादा 53 रन की पारी खेली। पंजाब के लिए मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह ने 2-2 विकेट लिए।
सुपर ओवर में फर्ग्यूसन के आगे SRH ढेर, KKR जीता
डिकॉक की Mumbai Indians के लिए यह लगातार तीसरी फिफ्टी है। ऐसा करने वाले वे सचिन तेंदुलकर के बाद दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले सचिन ने 2010 में मुंबई के लिए खेलते हुए यह उपलब्धि हासिल की थी। इससे पहले डिकॉक ने कोलकाता के खिलाफ 78 और दिल्ली के खिलाफ 53 रन की पारी खेली।
Third successive half-century for Consistent de Kock 🔥🔥🔥
Ball-by-ball: https://t.co/x1zJOtbY2G
MatchCentre: https://t.co/CEoSyhFrwC#OneFamily #MumbaiIndians #MI #Dream11IPL #MIvKXIP @QuinnyDeKock69 pic.twitter.com/CLG7ZFWpza— Mumbai Indians (@mipaltan) October 18, 2020
Mumbai Indians की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। टीम ने पावर-प्ले में 38 रन पर 3 विकेट गंवा दिए थे। ओपनर डिकॉक एक छोर संभाले रहे और उन्होंने चौथे विकेट के लिए क्रुणाल पंड्या (34) के साथ 58 रन की पार्टनरशिप की। इसके बाद आखिर में 12-12 बॉल पर कीरोन पोलार्ड ने 34 और नाथन कुल्टर-नाइल ने 24 रन की सबसे तेज पारी खेली। दोनों के बीच 7वें विकेट के लिए 21 बॉल पर 57 रन की पार्टनरशिप हुई।
हारी तो संकट में पंजाब
पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर काबिज Mumbai Indians के पास लगातार छठवीं जीत दर्ज करने का मौका होगा। वहीं, पिछला मैच जीतकर आ रही किंग्स इलेवन पंजाब के लिए यह करो या मरो का मुकाबला है। पंजाब 8 में से 2 मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे 8वें नंबर पर है।
दूसरी बार दोनों टीमें आमने-सामने
दोनों टीमें सीजन में दूसरी बार आमने-सामने हैं। पिछले मुकाबले में मुंबई ने पंजाब को 48 रन से शिकस्त दी थी। सीजन का 13वां मैच अबु धाबी में खेला गया था, जिसमें Mumbai Indians ने पहले 191 रन बनाए थे। इसके जवाब में पंजाब 143 रन ही बना सकी थी।