वाटसन-डुप्लेसी ने पंजाब को रौंदा, Chennai 10 विकेट से जीता

0
945
KXIP vs CSK Chennai crushed Punjab by 10 wicket latest sports news in hindi
Image Credit: Twitter/@IPL
Advertisement

Chennai के लिए वाटसन 83 और डुप्लेसी 87 रन बनाकर रहे नाबाद

पंजाब के 179 रनों के लक्ष्य को 17.4 ओवर्स में किया हांसिल

नई दिल्ली। IPL 2020 में Chennai Super Kings (CSK) के बल्लेबाजों ने धमाकेदार अंदाज में Kings XI Punjab (KXIP) को कुचलकर रख दिया। पंजाब के 179 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी Chennai की टीम ने बिना कोई विकेट खोए 17.4 ओवर में ही यह लक्ष्य हांसिल कर लिया। Chennai की तरफ से शेन वाटसन रन 83 और फाफ डुप्लेसी 87 रन बनाकर नाबाद रहे। यह चेन्नई के लिए IPL की सबसे बड़ी साझेदारी भी रही।

Chennai SUper Kings के सलामी बल्लेबाजों शेन वाॅटसन और फाॅफ डूप्लेसी ने पहले ओवर के साथ ही पंजाब के गेंदबाजों की बखिया उधेड़नी शुरू कर दी थी। Chennai ने पाॅवरप्ले के दौरान 6 ओवर्स में 60 रन बनाए थे। पावर प्ले समाप्त होने के बाद भी Chennai की रन गति में कमी नहीं आई। वाटसन और डुप्लेसी ने Punjab के सभी गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। लेकिन क्रिस जाॅर्डन, हरप्रीत ब्रार और काॅट्रेल को उन्होंने विशेषतौर पर निशाना बनाया।

Chennai ने अपने 100 रन 10 ओवर में बिना कोई विकेट खोए बना लिए थे। शेन वाटसन ने चौके के साथ 31 गेंदों पर IPL का अपना 20वां अर्द्धशतक पूरा किया। वहीं फाफ डूप्लेसी ने इसी ओवर में 33 गेंदों पर IPL का अपना 15वां अर्द्धशतक बनाया।

CSK vs KXIP: शार्दुल ठाकुर ने पंजाब को 178 रनों पर रोका

Mumbai Indians ने हैदराबाद को दी मात, 34 रनों से जीता मैच

पंजाब ने दिया 179 रन का टारगेट दिया

पंजाब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई को 179 रन का टारगेट दिया। कप्तान लोकेश राहुल ने 52 बॉल पर सबसे ज्यादा 63 और निकोलस पूरन ने 17 बॉल पर 33 रन की पारी खेली। राहुल की लीग में यह 18वीं फिफ्टी है। इनके अलावा मनदीप सिंह ने 16 बॉल पर 27 और मयंक अग्रवाल ने भी 19 बॉल पर 26 रन की तेज पारी खेली।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here