IPL में अपनी 17वीं हाॅफ सेंचुरी ठोकी, पंजाब के खिलाफ खेली कप्तानी पारी
नई दिल्ली। पंजाब (KXIP) के कप्तान के एल राहुल ने IPL में अपने 2 हजार रन पूरे कर लिए हैं। राहुल ने 69 मैचों की 60वीं पारी में इस मुकाम को हांसिल किया। ऐसा करने वाले वे 20वें भारतीय खिलाड़ी हैं। अगर IPL के सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची की बात करें तो के एल राहुल इसमें 31 वें स्थान पर मौजूद हैं।
के एल राहुल ने पंजाब (KXIP) के खिलाफ 2 रन बनाते ही 2 हजार रनों के आंकड़े को छू लिया था। IPL में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में पहले स्थान पर टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली हैं। कोहली IPL में 179 मैचों की 170 पारियों में 37.68 की औसत से 5426 रन बना चुके हैं। राहुल ने आज IPL में अपनी 17वीं हाॅफ सेुचरी भी लगाई।
#Dream11IPL vich #CaptainPunjab de runs hue do hazaar RT karke dikha do thoda pyaar 🥰🙌#SaddaPunjab #KXIPvRCB #IPL2020 @klrahul11 pic.twitter.com/M9UgpukIew
— Kings XI Punjab (@lionsdenkxip) September 24, 2020
गेल को मौका नहीं
पंजाब (KXIP) के कप्तान लोकेश राहुल ने प्लेइंग इलेवन में विदेश खिलाड़ी निकोलस पूरन, ग्लेन मैक्सवेल, जिमी नीशम और शेल्डन कॉटरेल को मौका दिया। वहीं, विराट कोहली की कप्तानी वाली RCB में विदेशी प्लेयर एरॉन फिंच, एबी डिविलियर्स, जोश फिलिप और डेल स्टेन को शामिल किया गया। बेंगलुरु की टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया।
KXIP टीम में दो बदलाव किए गए हैं। क्रिस जॉर्डन और कृष्णप्पा गौतम को टीम में जगह नहीं मिली। उनकी जगह मुरुगन अश्विन और जिमी नीशम को मौका मिला। वहीं, गेल को लगातार दूसरे मैच में नहीं खिलाने पर कप्तान राहुल ने कहा, ‘‘वे टीम में सही समय पर शामिल किए जाएंगे। उनको लेकर किसी को चिंता करने की जरूरत नहीं।’’
- डीन जोन्स का निधन, काली पट्टी पहन कर खेलने उतरे RCB vs KXIP के खिलाड़ी
- French Open 2020 : अंकिता रैना क्वॉलिफायर टूर्नामेंट से बाहर
दोनों टीमें
बेंगलुरु (RCB): देवदत्त पडिक्कल, एरॉन फिंच, विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, शिवम दुबे, जोश फिलिप (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, नवदीप सैनी, उमेश यादव, डेल स्टेन और युजवेंद्र चहल।
पंजाब (KXIP): लोकेश राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल, करुण नायर, निकोलस पूरन, ग्लेन मैक्सवेल, सरफराज खान, जिमी नीशम, मोहम्मद शमी, मुरुगन अश्विन, शेल्डन कॉटरेल और रवि बिश्नोई।