10 गेंदों में डीविलियर्स का RCB को जीत का तोहफा

0
682
#IPL2020 RCB beat rajasthan by 7 wickets latest sports news in hindi
Image Credit: Twitter/@@RCBTweets

राजस्थान राॅयल्स को RCB ने एकतरफा मुकाबले में 7 विकेट से हराया

डीविलियर्स ने लगाया शानदार अर्द्धशतक, कोहली ने भी खेली कप्तानी पारी

नई दिल्ली। स्लाॅग ओवर्स में एबी डीविलियर्स की घातक बल्लेबाजी की मदद से RCB ने राजस्थान को आईपीएल-13 के 33वें मुकाबले में 7 विकेट से हरा दिया। राजस्थान राॅयल्र्स ने जीत के लिए आरसीबी को 178 रनों का लक्ष्य दिया था। जवाब में आरसीबी ने 19.4 ओवर्स में 179 रन बनाकर 7 विकेट से इस मुकाबले को जीत लिया। आखिरी 12 गेंदों में आरसीबी को जीत के लिए 35 रन बनाने थे। लेकिन एबीडी विलियर्स के 4 छक्कों ने मैच को एकतरफा बनाकर रख दिया। डीविलियर्स 22 गेंदों पर 55 रनों की आतिशी पारी खेलकर नाबाद रहे। गुरकीरत सिंह ने 19 रन बनाए।

<

 

आखिरी 10 गेंदों में एबीडी का कहर

19.1 – डीविलियर्स ने उनादकट के इस ओवर की पहली गेंद पर जबर्दस्त छक्का लगाया।
19.2 – दूसरी गेंद भी डीविलियर्स ने छक्के के लिए मारी, आरसीबी का स्कोर 150 रनों के पार।
19.3 – तीसरी गेंद भी एबीडी ने सीधे बाउंड्री के पार मारी, ओवर का तीसरा छक्का।
19.4 – उनादकट ने याॅर्कर फेंकी, डीविलियर्स ने एक रन लिया।
19.5 – उनादकट की धीमी गेंद, लेकिन वाइड, RCB को एक अतिरिक्त रन मिला।
19.5 – गुरकीरत ने आरसीबी के लिए शानदार चैका जड़ा।
19.6 – ओवर की आखिरी गेंद पर भी गुरकीरत ने एक रन लिया। जीत के लिए आखिरी ओवर में आरसीबी को चाहिए              थे 6 गेंदों पर 10 रन।

प्रशिक्षकों को ऑनलाइन कोचिंग देगा Hockey India

20.1 – जोफ्रा आर्चर के आखिरी ओवर की पहली गेंद पर गुरकीरत ने 2 रन लिए।
20.2 – ओवर की दूसरी गेंद पर गुरकीरत ने एक रन बनाया। अब स्ट्राइक एबीडी के पास।
20.3 – तीसरी गेंद पर एबीडी ने 2 रन लिए।
20.4 – चौथी गेंद पर एबी डीविलियर्स ने शानदार छक्का मारकर RCB को मैच 6 विकेट से जिता दिया।

जून-2021 में ही होगा World Test Championship का फाइनल!!

RCB को पहला झटका चौथे ओवर में ही लग गया। जबकि खतरनाक दिख रहे एरोन फिंच 14 रन बनाकर श्रेयस गोपाल का शिकार बन गए। फिंच के जाने के बाद कप्तान विराट कोहली बल्लेबाजी करने क्रीज पर आए। कोहली आज भी अपने पूरे रंग में दिखाई दिए। पडीक्कल के साथ मिलकर कोहली ने 79 रनों की साझेदारी की।

102 रनों के स्कोर पर पडीक्कल 35 रन बनाकर राहुल तेवतिया का शिकार बने। लेकिन उस समय तक आरसीबी काफी मजूबत स्थिति मं दिखाई दे रही थी। आरसीबी को सबसे बड़ा झटका 14वें ओवर मे लगा जबकि कप्तान विराट कोहली 43 रनों के स्कोर पर कार्तिक त्यागी को अपना विकेट दे बैठे।

आरसीबी का स्कोर कार्ड

देवदत्त पडीक्कल   – 35 रन
ऐरोन फिंच          – 14 रन
विराट कोहली      – 43 रन
एबी डीविलियर्स – 55 रन नाबाद
गुरकीरत सिंह – 19 रन नाबाद

राजस्थान ने बनाए 177 रन 

क्रिस माॅरिस की शानदार गेंदबाजी के दम पर RCB ने आईपीएल-13 के 33वें मैच में राजस्थान रायल्स को 177 रनों पर रोक दिया। कप्तान स्टीव स्मिथ की जबर्दस्त 57 रनों की पारी की मदद से 19वें ओवर तक राजस्थान की टीम 4 विकेट के नुकसान पर 173 रन बना चुकी थी। क्रीज पर स्टीव स्मिथ के साथ राहुल तेवतिया टिके हुए थे। लेकिन क्रिस माॅरिस ने 20वें ओवर में स्मिथ और जोफ्रा आर्चर को आउट कर दिया और महज 4 रन ही दिए।

यही कारण रहा कि 190 रनों तक पहुंचती दिख रही राजस्थान की टीम 177 रनों पर अटक गई। RCB को अब जीत के लिए 178 रन बनाने होंगे। RCB के लिए क्रिस माॅरिस ने शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने 4 ओवर में 26 रन देकर 4 विकेट हांसिल किए। राहुल तेवतिया 19 रन बनाकर नाबाद रहे।

राजस्थान के कप्तान स्टीव स्मिथ ने बटलर के साथ चौथे विकेट के लिए 50 से ज्यादा रन की पार्टनरशिप की। बटलर 24 रन बनाकर क्रिस मॉरिस की बॉल पर आउट हुए।

एशियाई ऑनलाइन टीम शतरंज में टॉप पर India

20वें ओवर में RCB के क्रिस माॅरिस की शानदार गेंदबाजी- सिर्फ 4 रन बने।

  1. क्रिस माॅरिस के ओवर की पहली गेंद पर स्मिथ नहीं ले पाए कोई रन।
  2. दूसरी गेंद पर स्मिथ के हवाई शाॅट पर शाहबाज अहमद ने लिया शानदार कैच, कोई रन नहीं।
  3. तीसरी गेंद पर राहुल तेवतिया ने एक रन लिया।
  4. चौथी गेंद पर जोफ्रा आर्चर ने बड़ा शाॅट मारने का प्रयास किया, लेकिन कोई रन नहीं।
  5. पांचवी गेंद वाइड रही, राजस्थान के खाते में एक और रन जुड़ा।
  6. पांचवी गेंद फिर डालनी पड़ी, आर्चर ने लिए 2 रन।
  7. छठी गेंद पर माॅरिस ने शानदार याॅर्कर पर जोफ्रा आर्चर को एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया।

19वें ओवर का रोमाच- 15 रन

  1. उडाना के ओवर की पहली गेंद पर एक रन।
  2. दूसरी गेंद पर राहुल तेवतिया ने मारा शानदार छक्का।
  3. तीसरी गेंद पर कोहली ने रोका चौका, 2 रन मिले।
  4. चौथी गेंद पर लड़खड़ाए तेवतिया, कोई रन नहीं।
  5. पांचवी गेंद पर भी राहुल तेवतिया ने 2 रन लिए।
  6. छठी और आखिरी गेंद पर तेवतिया ने फिर चौका मारा।

IPL2020: क्या दिल्ली की खुमारी उतारेगी CSK

अच्छी शुरुआत के बाद पारी लड़खड़ाई

राजस्थान की शुरुआत अच्छी हुई। जोस बटलर की जगह पारी की शुरुआत करने उतरे रॉबिन उथप्पा ने बेन स्टोक्स के साथ 50 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप की। स्टोक्स 15 रन बनाकर RCB के क्रिस मॉरिस की बॉल पर आउट हुए। इससे पहले सीजन में राजस्थान के लिए दिल्ली के खिलाफ 37 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप हुई थी। स्टोक्स के बाद रॉबिन उथप्पा 41 रन बनाकर युजवेंद्र चहल की बॉल पर आउट हुए। अगली ही बॉल पर चहल ने संजू सैमसन (9) को पवेलियन का रास्ता दिखाया।

Denmark Open में भारतीय चुनौती समाप्त, श्रीकांत हारे

राजस्थान में कोई बदलाव नहीं, RCB में 2 बदलाव

राजस्थान रॉयल्स की टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया। वहीं, बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली ने टीम में 2 बदलाव किए। शिवम दुबे और मोहम्मद सिराज की जगह गुरकीरत सिंह मान और शाहबाज अहमद को प्लेइंग इलेवन में जगह दी गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here