IPL 2023: एक मैच में बने ऐसे रिकॉर्ड, इनकी बराबरी में गुजर जाएंगे कई साल

0
222
IPL 2023 big records broken in rr vs kkr match, after 10 years chahal become highest wicket taker of ipl
Advertisement

मुंबई। IPL 2023 में भारत के दो क्रिकेटरों ने ऐसे रिकॉर्ड्स बना दिए हैं, जिन्हें तोडऩा अब नामुमकिन के बराबर हैं। दुनिया में अब किसी भी खिलाड़ी को ये रिकॉर्ड्स तोडऩे के लिए बहुत मेहनत करनी होगी। ऐसा भी संभव है कि इन रिकॉर्ड्स को तोडऩे के चक्कर में 9 से 10 साल भी गुजर जाए। आइए एक नजर डालते हैं आईपीएल की दुनिया के ऐसे महारिकॉर्ड पर, जिन्हें तोडऩा नामुमकिन के बराबर है।

IPL 2023 में अब बचे है सिर्फ 14 लीग मैच, प्लेऑफ में जाएंगी 4 टीमें, जान लीजिए अब कौन किसके भरोसे!

आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट

राजस्थान रॉयल्स और टीम इंडिया के धाकड़ लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने बीते दिन ही आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट्स लेने का महारिकॉर्ड अपने नाम किया है। युजवेंद्र चहल के नाम अब आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा 187 विकेट्स लेने का महारिकॉर्ड दर्ज है। युजवेंद्र चहल ने साल 2013 में अपना आईपीएल डेब्यू किया था और उन्हें इस मुकाम तक पहुंचने में 10 साल लग गए। युजवेंद्र चहल गुरुवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेले गए IPL 2023 मैच में 4 विकेट लेते ही आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं।

IPL 2023: सिर्फ शतक ही नहीं, महज 2 रनों से ये दो बड़े रिकॉर्ड भी चूक गए यशस्वी

इस मुकाम तक पहुंचने में 10 साल लग गए

युजवेंद्र चहल ने IPL 2023 में महान ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो के 183 विकेट्स के रिकॉर्ड को ध्वस्त किया और 187 आईपीएल विकेट्स लेकर इतिहास रच दिया है। युजवेंद्र चहल ने 143 मैचों में 187 आईपीएल विकेट्स हासिल कर लिए हैं। वेस्टइंडीज के धुरंधर ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने 161 मैचों में 183 विकेट्स झटके थे। अब आईपीएल में सबसे ज्यादा 187 विकेट्स के साथ युजवेंद्र चहल टॉप पर हैं। युजवेंद्र चहल के बाद ड्वेन ब्रावो 183 विकेट के साथ दूसरे नंबर पर हैं। भारत के एक और लेग स्पिनर पीयूष चावला 174 विकेट के साथ तीसरे नंबर पर हैं।

IPL 2023: आज GT करेगी क्वालीफाई या MI पहुंचेगी प्लेऑफ के करीब, मुकाबला होगा जोरदार

सबसे कम गेंदों में आईपीएल फिफ्टी

राजस्थान रॉयल्स और भारत के युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल आईपीएल के इतिहास में सबसे कम गेंदों में फिफ्टी जडऩे वाले दुनिया के इकलौते बल्लेबाज बन गए हैं। यशस्वी जायसवाल ने गुरुवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेले गए IPL 2023 के मैच में 13 गेंदों में फिफ्टी जडक़र इतिहास रच दिया है। आईपीएल में ऐसा कारनामा अभी तक कोई भी बल्लेबाज नहीं कर पाया है। आईपीएल में इससे पहले पैट कमिंस और केएल राहुल ने 14 गेंदों में फिफ्टी जडऩे का रिकॉर्ड बनाया था।

IPL 2023: Rajasthan Royals ने कोलकाता को 9 विकेट से दी करारी शिकस्त, चहल और यशस्वी ने रचा इतिहास

1 ओवर में 26 रन बनाना आसान नहीं

यशस्वी जायसवाल किसी भी आईपीएल की पारी के पहले ही ओवर में 26 रन जडऩे वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। यशस्वी जायसवाल ने गुरुवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेले गए IPL 2023 के मैच में राजस्थान रॉयल्स के पहले ही ओवर के दौरान नितीश राणा की 6 गेंदों पर 26 रन लूट लिए। आईपीएल के ये रिकॉर्ड ऐसे हैं जिन्हें तोडऩे में बहुत मेहनत करनी होगी और खिलाड़ी को किस्मत का सहारा भी चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here