इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास के बाद भी हिट है Brand Dhoni
IPL 2020 के दौरान मार्केट वैल्यू में और इजाफा, 30 कंपनियों के बने फेवरेट
नई दिल्ली। IPL 2020 में कोई हिट हो या नहीं लेकिन महेंद्र सिंह धोनी की पोजिशन कोई नहीं बदल पा रहा है। इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद Dhoni की मार्केट वैल्यू को लेकर सवाल उठ रहे थे। लेकिन IPL 2020 ने बता दिया है कि धोनी की मार्केट वैल्यू में कमीं नहीं बल्कि इजाफा हो रहा है। इसका सीधा उदाहरण है कि बीते 8 महीने के दौरान ही धोनी ने 8 नामचीन कंपनियों से विज्ञापन करार किए हैं।
जिन कंपनियों ने अपने साथ Dhoni का नाम जोड़ा हैं, वो हैं असोसिएशन ऑफ म्युचुअल फंड्स इन इंडिया, डिजिटल अकाउंटिंग प्लेटफॉर्म खाताबुक, स्मार्टफोन कंपनी ओप्पो और आइल ऑफ मैन आधारित ऑनलाइन पोकर कंपनी पोकरस्टार्स। इसके अलावा धोनी पहले से ही ड्रीम 11, भारत मैट्रीमॉनी, आईटीसी की यिप्पी नूडल्स, मास्टर कार्ड, स्निकर्स, इंडिगो पेंट्स, टीवीएस और कई अन्य कंपनियों के ब्रांड एंबैसडर हैं।
Watching our games require a lot of energy and mental resolve. Here’s something for you. And yes, the headline is meant for us only. https://t.co/5yNGMDEWqT 🦁💛 @biteasap #WhistlePodu pic.twitter.com/X21FgLFnZ4
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) September 27, 2020
सोशल मीडिया हो रहा धोनी का दीवाना
Dhoni की डिमांड किस कदर बढ़ी हुई है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि सोशल मीडिया पर भी धोनी ही छाए हुए हैं। जहां एक और सीनियर क्रिकेटर्स में शामिल विराट कोहली, रोहित शर्मा जैसे नाम फैंस की नाराजगी का शिकार बन रहे हैं। वहीं चेन्नई जीते या हारे, फैंस की जुबान पर सिर्फ धोनी का ही नाम है। ट्विटर, फेसबुर और इंस्टग्राम पोस्ट्स में भी धोनी छाए हुए हैं। जो यह साबित करता है कि यूथ के बीच अभी भी Dhoni सबसे डिमांडिंग चेहरा हैं।
- ‘दमदार दिल्ली’ के सामने पहली जीत तलाशेगी सनराइजर्स हैदराबाद
- #Corona: अब IIT के बनाए मास्क के साथ ट्रेनिंग करेंगे खिलाड़ी
विज्ञापनों से सिर्फ कोहली आगे
सेलिब्रिटीज के विज्ञापनों को रैंक करने वाली एडएक्स इंडिया कंपनी ने भी Dhoni को अपनी रैंकिंग में दूसरा स्थान दिया है। केवल विराट कोहली उनसे आगे हैं। लेकिन कोहली की आईपीएल की हालिया फाॅर्म उनके फैंस को नाराज कर रही है। धोनी की डिमांड उनके रिटायरमेंट से भी कम नहीं हुई है। सूत्रों के अनुसार धोनी फिलहाल करीब 30 कंपनियों के ब्रांड्स से जुड़े हुए हैं।