IND vs ZIM: भारत ने जिम्बाब्वे को करवाया ’सूर्या’ नमस्कार, 71 रनों से जीती टीम इंडिया

0
1778
India vs Zimbabwe Live Score T20 world cup 2022 india beat zimbabwe IND vs ZIM Suryakumar Yadav

मेलबर्न। IND vs ZIM: सूर्यकुमार यादव की धमाकेदार नाबाद 61 रनों की नाबाद पारी और गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बूते भारत ने जिम्बाब्वे को 71 रनों से शिकस्त दे दी। हालांकि इस जीत से पहले ही भारत सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर चुका था। इस जीत से भारत ने ग्रुप 2 में पाकिस्तान को पीछे छोड़ते हुए टॉप पोजिशन हांसिल कर ली है और अब 10 नवंबर को दूसरे सेमीफाइनल में भारत का इंग्लैंड के साथ मुकाबला होगा। जबकि 9 नवंबर को पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड और पाकिस्तान की भिड़ंत होगी।

सूर्यकुमार यादव की 25 गेदों में 61 रनों की ताबड़तोड़ पारी के दम पर भारत ने जिम्बाब्वे को 186 रनों का लक्ष्य दिया था। जवाब में जिम्बाब्वे की टीम 115 रनों पर ही सिमट गई। जिम्बाब्वे की शुरूआत ही खराब रही और फिर नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे। महज 36 रनों के स्कोर तक जिम्बाब्वे की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी। लेकिन इसके बाद सिकंदर रजा और रेयाल बर्ल ने मिलकर जिम्बाब्वे की पारी को संभाला। दोनों के बीच 60 रनों की साझेदारी हुई। रजा ने 34 और बर्ल ने 35 रनों की पारी खेली।

भारत के लिए IND vs ZIM मैच में गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की। अश्विन ने जिम्बाब्वे के 3 विकेट झटके। जबकि मोहम्मद शमी और हार्दिक पांड्या को 2-2, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह और अक्षर पटेल को एक-एक विकेट मिला।

IND vs ZIM मैच में ऐसे गिरे जिम्बाब्वे के विकेट

– जिम्बाब्वे का पहला विकेट IND vs ZIM मैच की पारी की पहली गेंद पर ही गिर गया। मधेवेरे ने भुवनेश्वर की गेंद को कवर की दिशा में खेलने का प्रयास किया, लेकिन गेंद सीधे शार्ट कवर में खड़े विराट कोहली के पास चली गई।

– अर्शदीप सिंह ने पारी के दूसरे ओवर में जिम्बाब्वे की टीम को दूसरा झटका दिया है। रेजिस चकाभवा भी खाता खोले बिना अर्शदीप सिंह की गेंद पर क्लीन बोल्ड होकर पवेलियन लौट गए। अब जिम्बाब्वे का स्कोर 2 रनों पर 2 विकेट था।

– जिम्बाब्वे को तीसरा झटका पारी के छठे ओवर में लगा। मोहम्मद शमी के इस ओवर में शॉन विलियम्स 11 रनों के निजी स्कोर पर भुवनेश्वर कुमार को कैच थमा बैठे। यह विकेट 28 रनों के स्कोर पर गिरा।

– जिम्बाब्वे का चौथा विकेट हार्दिक पांड्या के नाम रहा। हार्दिक ने सातवें ओवर की चौथी गेंद पर क्रेग इरविन को फॉलो थ्रू में लपक लिया। क्रेग ने 15 गेंदों पर 13 रन बनाए। पारी का यह चौथा विकेट 31 रनों के स्कोर पर गिरा।

– जिम्बाब्वे को पांचवा झटका 8वें ओवर में मोहम्मद शमी ने दिया। शमी ने टोनी मुन्योंगा को 5 रनों के निजी स्कोर पर पगबाधा आउट कर IND vs ZIM मैच का अपना दूसरा विकेट झटका। यहां पर 36 रनों के स्कोर पर जिम्बाब्वे की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी।

– जिम्बाब्वे को 14वें ओवर में छठा झटका लगा। रविचंद्रन अश्विन ने रेयान बर्ल को क्लीन बोल्ड किया। बर्ल 22 गेंदों में 35 रन बनाकर आउट हुए।

– 16वें ओवर में रविचंद्रन अश्विन ने जिम्बाब्वे को दो-दो झटके दिए। उन्होंने ओवर की पहली गेंद पर वेलिंगटन मसाकाद्जा को रोहित के हाथों कैच कराया। वह एक रन बना सके। इसके बाद पांचवीं गेंद पर एनगरवा को बोल्ड किया। एनरगवा भी एक रन बना सके।

– 17वें ओवर में हार्दिक पांड्या ने जिम्बाब्वे को 9वां झटका दिया। सिकंदर रजा छक्का मारने के चक्कर में सूर्यकुमार यादव को कैच थमा बैठे। रजा ने 34 रन बनाए। टीम का यह विकेट 111 रनों के स्कोर पर गिरा।

पावरप्ले में भारत की शानदार गेंदबाजी

भारत के लिए भुवनेश्वर कुमार ने गेंदबाजी की कमान संभाली। 187 रनों का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे को भुवनेश्वर ने पारी की पहली ही गेंद पर पहला झटका दे दिया। मधेवेरे ने उनकी गेंद को कवर में खेलने का प्रयास किया और विराट कोहली ने शानदार कैच लपका। इसके बाद भुवी की गेंद पर रेजिस चकाभवा भी फंसते दिखाई दिए लेकिन डीआरएस में फैसला उनके पक्ष में गया। अगले ही ओवर में अर्शदीप ने रेजिस को बोल्ड कर जिम्बाब्वे को दूसरा झटका दिया। इसके बाद भी दोनों गेंदबाजों ने जिम्बाब्वे के बल्लेबाजों को खुलकर नहीं खेलने दिया। पावरप्ले के 6 ओवर में जिम्बाब्वे 3 विकेट खोकर महज 28 रन बना सकी।

सूर्या का धमाका, भारत ने बनाए 186 रन

टी20 वर्ल्ड कप में जबर्दस्त फॉर्म में चल रहे सूर्यकुमार के ताबड़तोड़ अर्धशतक के दम पर भारत ने IND vs ZIM मैच में जिम्बाब्वे के खिलाफ निर्धारित 20 ओवर मे 186 रनों का स्कोर खड़ा किया। सूर्यकुमार यादव ने सिर्फ 25 गेंदों में 61 रनों की पारी खेली। उनका स्ट्राइक रेट 244 का रहा। इस दौरान उन्होंने 6 चौके और 4 छक्के जड़े। उन्होंने मैच के अंत में कई अविश्वसनीय शॉट्स लगाए। सूर्या के आतिशी शॉट्स के दम पर भारत ने आखिरी 12 गेंदों में 34 रन बनाए। अब जिम्बाब्वे को जीत के लिए 187 रन बनाने होंगे।

केएल राहुल की अर्धशतकीय पारी

केएल राहुल ने IND vs ZIM मैच में शानदार अर्धशतक ठोका। उन्होंने 35 गेंदों में 51 रनों की पारी खेली। यह इस टूर्नामेंट में उनका दूसरा और टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर का 22वां अर्धशतक रहा। इससे पहले राहुल ने बांग्लादेश के खिलाफ 32 गेंदों में 50 रनों की पारी खेली थी। अपनी इस पारी में उन्होंने तीन चौके और तीन छक्के लगाए। राहुल और कोहली के बीच 48 गेंदों में 60 रन की साझेदारी हुई। इसी पारी ने भारत के लिए बड़े स्कोर की नींव रखी।

रोहित का फ्लॉप शो जारी

कप्तान रोहित शर्मा का टी20 वर्ल्ड कप 2022 में चल रहा फ्लॉप शो IND vs ZIM मैच में भी जारी रहा। रोहित 13 गेंदों में महज 15 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। रोहित से आज के मैच में बड़ी पारी की उम्मीद थी लेकिन वो उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाए। इस पूरे टूर्नामेंट में रोहित सिर्फ एक अधर्शतक लगा सके हैं। 5 मैचों में रोहित के बल्ले से सिर्फ 89 रन निकले हैं। वर्ल्ड कप के पहले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ रोहित 4 रन बनाकर आउट हो गए थे। दूसरे मैच में नीदरलैंड के खिलाफ रोहित ने 53 रनों की पारी खेली। इसके बाद तीसरे मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ उन्होंने 15 रन बनाए। जबकि चौथे मैच में बांग्लादेश के खिलाफ रोहित 2 रन बनाकर हाउट हो गए।

PAK vs BAN: जीत के साथ पाकिस्तान सेमीफाइनल में, बांग्लादेश ने मौका चूका

ऐसे गिरे भारत के विकेट

– भारत को पहला झटका IND vs ZIM मैच के चौथे ओवर में रोहित शर्मा के रूप में लगा। रोहित 15 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें ब्लेसिंग मुजरबानी ने मसाकाद्जा के हाथों कैच करवाया। उस समय टीम का स्कोर 27 रन था।

– भारत को दूसरा झटका 12वें ओवर में लगा जबकि विराट कोहली 26 गेंदों में 26 रन बनाकर शॉन विलियम्स का शिकार बने।

– 13वें ओवर में केएल राहुल के रूप में भारत को तीसरा झटका लगा। सिकंदर रजा के इस ओवर में राहुल बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में कैच थमा बैठे। राहुल ने 35 गेदों में 51 रनों की शानदार पारी खेली।

– टी20 वर्ल्ड कप 2022 में अपना पहला मैच खेल रहे ऋषभ पंत के रूप में भारत का चौथा विकेट गिरा। पंत 5 गेंदों में 3 रन बनाकर शॉन विलियम्स की गेंद पर रेयान बर्ल के हाथों कैच हुए।

– भारत का पांचवा विकेट हार्दिक पांड्या के रूप में IND vs ZIM मैच के 20वें ओवर में गिरा। हार्दिक 18 गेंदों पर 18 रन बनाकर आउट हुए।

IND vs ZIM: दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

भारत: केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, आर अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह।

जिम्बाब्वे: वेस्ले मधेवेयरे, क्रेग इरविन (कप्तान), रेजिस चकबवा (विकेटकीपर), शॉन विलियम्स, सिकंदर रजा, मिल्टन शुम्बा, रेयान बर्ल, वेलिंगटन मसाकाद्जा, रिचर्ड एनगरवा, तेंदई चतारा, ब्लेसिंग मुजरबानी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here