हरारे। भारत ने दूसरे टी-20 मैच में जिम्बाब्वे को 100 रनों से रौंद दिया। टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अभिषेक शर्मा के शानदार शतक की बदौलत 234 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में जिम्बाब्वे की पूरी टीम 18.4 ओवर्स में महज 134 रनों पर ही सिमट गई। इस जीत के साथ ही सीरीज अब 1-1 से बराबर हो गई है।
Abhishek Sharma’s sensational century sets up a massive win for India in Harare; the T20I series is level 1-1 👊 #ZIMvIND
▶️ https://t.co/FFFZSqNQep pic.twitter.com/dQNOzAN9ni
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) July 7, 2024
टीम इंडिया के गेंदबाजों ने दूसरे मैच में भी शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया। टीम के लिए मुकेश कुमार और आवेश खान ने 3-3 विकेट झटके। वहीं रवि बिश्नोई को 2 और वॉशिंगटन सुंदर को एक विकेट मिला। इस मैच में रवि बिश्नोई ने अपने टी20 विकेटों का आंकड़ा 150 तक पहुंचा दिया।
IND vs ZIM: दूसरे मैच में अभिषेक ने मचाया गदर, जड़ा पहला टी20 शतक
IND vs ZIM 2nd T20: ऐसे गिरे जिम्बाब्वे के विकेट
– जिम्बाब्वे को पहले ओवर में ही पहला झटका लग गया। मुकेश कुमार ने ओवर की तीसरी बॉल पर कैया इनोसेंट को बोल्ड कर दिया।
– पारी के तीसरे ओवर में जिम्बाब्वे ने दूसरा विकेट भी गंवा दिया। मुकेश कुमार ने इस ओवर में लगातार दो छक्के खाने के बाद ब्रायन बेनेट को बोल्ड किया।
– पारी के चौथे ओवर में जिम्बाब्वे को दो झटके लगे। आवेश खान ने इस ओवर में डायोन मायर्स और सिकंदर रजा को पवेलियन भेजा।
– 10वें ओवर में जिम्बाब्वे ने 5वां विकेट गंवा दिया। कैंपबेल जॉनाथन 10 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें वॉशिंगटन सुंदर ने रवि बिश्नोई के हाथों कैच कराया।
– 11वें ओवर में जिम्बाब्वे ने छठा विकेट गंवाया। विकेटकीपर क्लाइव मदांदे शून्य पर आउट हुए। उन्हें रवि बिश्नोई ने पगबाधा किया।
– 12वें ओवर में जिम्बाब्वे को 7वां झटका लगा। वेलिंगटन मसाकाद्जा 1 रन बनाकर रनआउट हो गए। उन्हें विकेटकीपर ध्रुव जुरेल ने डायरेक्ट थ्रो पर आउट किया।
– 17वें ओवर में जिम्बाब्वे ने 8वां विकेट गंवाया। रवि बिश्नोई की गेंद पर वेसले मधवरे 43 रन बनाकर आउट हो गए।
– 18वें ओवर में जिम्बाब्वे का 9वां बैटर आउट हुआ। मुजारबानी ब्लेसिंग (2 रन) को आवेश खान ने वॉशिंगटन सुंदर के हाथों कैच कराया। ये आवेश का तीसरा विकेट रहा।
😮 Describe Team India’s batting in one word. 👇
📷 BCCI • #AbhishekSharma #RuturajGaikwad #ZIMvIND #ZIMvsIND #TeamIndia #BharatArmy #COTI🇮🇳 pic.twitter.com/amIBJocshC
— The Bharat Army (@thebharatarmy) July 7, 2024
भारत का विशाल स्कोर, अभिषेक ने पहला टी20 शतक जड़ा
IND vs ZIM: जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में टीम इंडिया ने 20 ओवर्स में 234 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया। टीम के इस विशाल स्कोर में सबसे बड़ा योगदान सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा का रहा। अपने डेब्यू मैच यानि सीरीज के पहले टी20 में बगैर खाता खोले आउट होने वाले अभिषेक ने दूसरे IND vs ZIM T20 मैच में गदर मचा दिया। उनकी तूफानी बल्लेबाजी के आगे जिम्बाब्वे के गेंदबाज बेबस दिखाई दिए। महज 46 गेंदों पर 100 रनों की इस पारी में अभिषेक ने 7 चौके और 8 छक्के जड़ दिए। इसके साथ ही अभिषेक जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 में भारत के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं, जबकि वह टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे कम पारियों में शतक जड़ने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं।
Innings Break!
A solid batting display from #TeamIndia! 💪 💪
A maiden TON for @IamAbhiSharma4
An unbeaten 77 for @Ruutu1331
A cracking 48* from @rinkusingh235Over to our bowlers now! 👍 👍
Scorecard ▶️ https://t.co/yO8XjNqmgW#ZIMvIND pic.twitter.com/FW227Pv4O3
— BCCI (@BCCI) July 7, 2024
वहीं, गायकवाड़ ने 38 गेंदों में अपना पचासा पूरा किया। इस मैच में वह 77 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं, रिंकू सिंह भी 22 गेंदों में 48 रनों की नाबाद पारी खेलने में कामयाब रहे।
अभिषेक ने IND vs ZIM 2nd T20 मैच में अपनी इस शानदार पारी से कई रिकॉर्ड बनाए। जिम्बाब्वे के खिलाफ भारत के लिए सबसे ज्यादा निजी स्कोर बनाने के अलावा उन्होंने टी20 में सबसे कम पारी में शतक जड़ने के मामले में दीपक हुड्डा को पीछे छोड़ दिया है। अभिषेक ने महज 46 गेंदों पर भारत के लिए इस प्रारूप में अपना पहला शतक लगाया है। इससे पहले यह रिकॉर्ड दीपक हुड्डा के नाम है जिन्होंने अपने तीसरे टी20 मैच में पहला शतक जड़ा था, जबकि केएल राहुल ने अपनी चौथी पारी में यह उपलब्धि हासिल की थी।
What. A. Knock! 🔝
A maiden 💯 in international cricket for Abhishek Sharma! 🙌 🙌
Well played! 👏 👏
Follow the Match ▶️ https://t.co/yO8XjNpOro#TeamIndia | #ZIMvIND | @IamAbhiSharma4 pic.twitter.com/bBpbxs9gjz
— BCCI (@BCCI) July 7, 2024
रोहित शर्मा का रिकॉर्ड भी तोड़ा
अभिषेक ने IND vs ZIM 2nd T20 मैच में कुल आठ छक्के लगाए और इसके साथ ही एक साल में टी20 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए। अभिषेक इस साल अब तक 47 छक्के लगा चुके हैं, जबकि हाल ही में अपनी कप्तानी में भारत को टी20 विश्व कप का चैंपियन बनाने वाले रोहित शर्मा ने 46 छक्के लगाए हैं। वहीं, अभिषेक ने ऋतुराज गायकवाड़ के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 137 रनों की साझेदारी की जो जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 में भारत के लिए सर्वश्रेष्ठ साझेदारी है।
IND vs ZIM: पहले टी20 में टीम इंडिया की शर्मनाक हार, जिम्बाब्वे 13 रनों से जीता
टी20 में भारत के लिए तीसरा सबसे तेज शतक
अभिषेक ने 46 गेंदों पर शतक जड़ा जो भारत के लिए टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम में संयुक्त रूप से तीसरा सबसे तेज शतक है। भारत के लिए इस प्रारूप में कम गेंदों पर शतक जड़ने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम है जिन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 2017 में 35 गेंदों पर सैकड़ा पूरा किया था। वहीं, सूर्यकुमार यादव ने श्रीलंका के खिलाफ 2023 में 45 गेंदों पर शतक लगाया था। अभिषेक के अलावा केएल राहुल ने भी वेस्टइंडीज के खिलाफ 2016 में 46 गेंदों पर शतक पूरा किया था।
Champions Trophy में बड़ा पेंच, क्या टीम इंडिया जाएगी पाकिस्तान ?
टी20 में भारत के चौथे युवा शतकवीर
अभिषेक शर्मा ने 23 साल 307 दिन की उम्र में भारत के लिए IND vs ZIM 2nd T20 मैच में शतक जड़ा और वह सैकड़ा जड़ने वाले चौथे युवा भारतीय बल्लेबाज हैं। भारत के लिए सबसे कम उम्र में शतक लगाने का रिकॉर्ड यशस्वी जायसवाल के नाम है जिन्होंने 2023 में नेपाल के खिलाफ 21 साल 279 दिन की उम्र में इस प्रारूप में भारत के लिए शतक लगाया था। इस लिस्ट में शुभमन गिल और सुरेश रैना भी शामिल हैं। गिल ने पिछले साल न्यूजीलैंड के खिलाफ 23 साल 146 दिन की उम्र में, जबकि रैना ने 2010 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 23 साल 156 दिन की उम्र में शतक जड़ा था।