IND vs WI: T20 टीम में शामिल हुए कई नए चेहरे, अब जान लीजिए संभावित प्लेइंग XI

0
7196
IND vs WI India's T20I squad announced Maiden call for Tilak and Jaiswal, No place for Rinku Singh and Ruturaj, know the possible playing XI
Advertisement

मुंबई। IND vs WI टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया जा चुका है। टीम की कप्तानी हार्दिक पांड्या के हाथों में है। वहीं टीम की 15 सदस्यीय टीम में ऐसे खिलाडिय़ों को मौका दिया गया है। इन्होंने आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया था। लेकिन ये देखना खास रहेगा कि इस सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में किन खिलाडिय़ों को मौका दिया जाएगा।

PCB को मिल गया नया मुखिया, जका अशरफ को सौंपी गई कमान

ओपनिंग करेंगे गिल और जायसवाल

IND vs WI टी20 सीरीज में ओपनिंग की जिम्मेदारी शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल मिल सकती है। दोनों ही खिलाडिय़ों ने पिछले कुछ समय में कमाल का प्रदर्शन किया है। गिल ने आईपीएल 2023 में 890 रन बनाए वहीं जायसवाल ने भी 625 रन कूटे। इसके अलावा ईशान किशन को नंबर 3 पर खेलते हुए देखा जा सकता है।

World Cup Qualifier: सुपर सिक्स में वेस्ट इंडीज की पहली जीत, ओमान को 7 विकेट से हराया

सूर्या और सैमसन पर मिडिल ऑर्डर की जिम्मेदारी

वहीं उपकप्तान सूर्यकुमार यादव नंबर 4 पर खेलते हुए नजर आएंगे। सूर्या लंबे समय से इस पोजिशन पर खेल रहे हैं। इसके अलावा IND vs WI टी20 में संजू सैमसन नंबर 5 पर खेलते हुए नजर आएंगे। सैमसन टीम में विकेटकीपर की जिम्मेदारी भी संभालते हुए नजर आएंगे। इसके अलावा खुद कप्तान हार्दिक पांड्या नंबर 6 पर नजर आएंगे।

Ashes 2023: इंग्लैंड ने की अपनी प्लेइंग-11 की घोषणा; किये 3 बड़े बदलाव, इस दिग्गज को बैठना पड़ा बाहर

अक्षर ऑलराउंडर, चहल लेग स्पिनर

टीम में स्पिन गेंदबाजी ऑलराउंडर के तौर पर अक्षर पटेल खेलते हुए नजर आ सकते है। इसके अलावा IND vs WI टी20 सीरीज में युजवेंद्र चहल टीम के इकलौते लेग स्पिनर होंगे। अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक और मुकेश कुमार टीम के तेज गेंदबाजी लाइन में होंगे।

ICC Men’s Test Ranking: लॉर्ड्स टेस्ट के बाद गड़बड़ाई सूची; टॉप पर आए विलियमसन, जो रूट को बड़ा झटका

यशस्वी के प्रदर्शन पर टिकी रहेंगी निगाहें

IND vs WI सीरीज के लिए सेलेक्टर्स ने पहली बार भारतीय टी20 टीम में यशस्वी जायसवाल को मौका दिया है। यशस्वी ने आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन किया था। इसका उन्हें इनाम मिला है। वह हार्दिक पांड्या की कप्तानी में डेब्यू करने के प्रबल दावेदार हैं। वेस्टइंडीज टूर पर वह शुभमन गिल के साथ ओपनिंग कर सकते हैं। यशस्वी को भारतीय टेस्ट टीम में भी जगह मिली है। वहीं, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में वह स्टैंडबाई प्लेयर्स में शामिल थे।

ACC Emerging Teams Asia Cup: बीसीसीआई ने की India-A की 15 सदस्यी टीम की घोषणा, यश बने कप्तान

IND vs WI टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग XI

शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (कप्तान), अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, मुकेश कुमार।

Andrew Balbirnie: हार से निराश आयरिश कप्तान ने अचानक छोड़ी कप्तानी, टीम में रातों-रात बड़े बदलाव

IND vs WI टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का फुल स्कवॉड

ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (वाइसकैप्टन), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (कप्तान), अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, आवेश खान, मुकेश कुमार।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here