PCB को मिल गया नया मुखिया, जका अशरफ को सौंपी गई कमान

0
197
PCB zaka ashraf appointed new pcb chief by government of Pakistan, replacing nazam sethi
Advertisement

इस्लामाबाद। PCB: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के नए चेयरमैन के तौर पर जका अशरफ का नाम पहले से ही चल रहा था। अब इस पर मुहर भी लग गई. पाकिस्तान सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए जका अशरफ को पीसीबी की जिम्मेदारी सौंप दी है। वो अब 10 सदस्यों वाली पीसीबी मैनेजमेंट कमेटी की अध्यक्षता करेंगे। हालांकि, फिलहाल जका को सिर्फ 4 महीने के लिए ही पीसीबी चेयरमैन बनाया गया है। पीसीबी की नई मैनेजमेंट कमेटी आज लाहौर में अपनी पहली बैठक करेगी, जिसमें वो पाकिस्तान क्रिकेट से जुड़े कुछ अहम मुद्दों और आगे की रणनीति पर चर्चा कर सकती है। बता दें कि जका अशरफ को पिछले महीने ही पीसीबी चेयरमैन की कुर्सी पर बैठना था लेकिन तब उनकी दावेदारी को देश के कई कोर्ट में चैलेंज किए जाने से पीसीबी को इलेक्शन टालना पड़ गया था।

जका अशरफ को पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी का समर्थन

जका अशरफ को पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी का समर्थन प्राप्त है। ऐसे में वो PCB से जुड़े मुद्दों में जो भी फैसला करेंगे, उसमें प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ का अप्रूवल लेना होगा। बता दें कि पाकिस्तानी पीएम पीसीबी चेयरमैन के संरक्षक के तौर पर काम करेंगे। जहां तक पीसीबी मैनेजमेंट कमेटी में शामिल 10 सदस्यों की बात है तो उनमें कलिम उल्लाह खान, अशफाक अख्तर, मुसादिक इस्लाम, अजमत परवेज, जहीर अब्बास, खुर्रम सुमरो, ख्वाजा नदीम, मुस्तफा रामदे और जुल्फिकार मलिक का नाम शामिल है।

World Cup Qualifier: सुपर सिक्स में वेस्ट इंडीज की पहली जीत, ओमान को 7 विकेट से हराया

नए चीफ इलेक्शन की भी हुई नियुक्ति

PCB कमेटी के इन नए सदस्यों के अलावा सरकार ने नए चीफ इलेक्शन कमिश्नर की भी नियुक्ति की है। पीसीबी के नए चीफ इलेक्शन कमिश्नर अब सुप्रीम कोर्ट के वकील महमूद इकबाल होंगे जो कि अहमद शहजाद फारूक राना की जगह लेंगे।

Ashes 2023: इंग्लैंड ने की अपनी प्लेइंग-11 की घोषणा; किये 3 बड़े बदलाव, इस दिग्गज को बैठना पड़ा बाहर

जका अशरफ पहले भी संभाल चुके हैं पीसीबी की कमान

बता दें कि जका अशरफ इससे पहले भी पीसीबी चेयरमैन रह चुके हैं। वो साल 2011 में भी इस पद पर बैठे थे। साल 2013 में उन्हें इस पद से इस्लामाबाद हाई कोर्ट ने ये कहते हुए हटा दिया था कि उनकी नियुक्ति अवैध तरीके से हुई है। तब नजम सेठी को PCB का कार्यकारी चेयरमैन बनाया गया था। हालांकि, एक साल बाद उन्हें फिर से पीसीबी चेयरमैन की कुर्सी मिल गई थी। बता दें कि इस पूरे घटनाक्रम के बीच अशरफ साल 2012 में एशियन क्रिकेट काउंसिल के डेवलमेंट कमेटी के चेयरमैन भी बनाए गए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here