IND vs WI: आज भारत को हर हाल में चाहिए जीत, ऐसी हो सकती है प्लेइंग XI

0
294
IND vs WI 4th t20 today, very crucial match for team india, live updates and records, know the possible playing xi

फ्लोरिडा। IND vs WI: भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ आज पांच मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला खेलने फ्लोरिडा के लॉडरहिल में उतरेगी। इस सीरीज में टीम इंडिया 1-2 से पिछड़ रही है। शुरुआती दो मुकाबले हारने के बाद भारतीय टीम 0-2 से पीछे हो गई थी। फिर तीसरे टी20 इंटरनेशनल में वापसी करते हुए हार्दिक पांड्या की अगुआई वाली टीम ने वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हराया और सीरीज में खुद को बनाए रखा। अब चौथा टी20 भी टीम इंडिया के लिए करो या मरो की जंग जैसा ही है। यहां हारे तो सीरीज गंवानी पड़ेगी। अब देखने वाली बात यह है कि हार्दिक इस अहम मैच के लिए किन 11 खिलाडिय़ों पर दांव लगाते हैं।

IND vs WI: फ्लोरिडा में टीम इंडिया की धाक, दोनों मैच जीतकर सीरीज कब्जाने की आस

दो खिलाडिय़ों को बैठना पड़ सकता है बाहर

अगर टीम इंडिया की बात करें तो वैसे तो अक्सर यह देखा जाता है कि कप्तान विनिंग कॉम्बिनेशन के साथ छेड़छाड़ नहीं करते हैं। लेकिन हार्दिक पांड्या कुछ अलग तरह के कप्तान हैं। वह कब क्या फैसले लेंगे किसी को नहीं पता होता। इसलिए अगर मोटा-मोटा अभी तक का प्रदर्शन और टीम बैलेंस देखें तो IND vs WI इस मैच में 9 खिलाडिय़ों की तो जगह बिल्कुल पक्की मान सकते हैं। लेकिन वो कौन से दो खिलाड़ी हैं जिन्हें हार्दिक हो सकता बाहर करके कुछ बदलाव इस मुकाबले में करेंगे। पिछले मुकाबले में सूर्यकुमार यादव ने लय में वापस लौटते हुए काफी हद तक टीम मैनेजमेंट का बोझ हल्का किया था। वहीं तिलक वर्मा के रूप में पहले से ही टीम को एक मैच्योर खिलाड़ी मध्यक्रम में मिल चुका है।

वन-डे फॉर्मेट में बांग्लादेश के नए कप्तान बने Shakib-al-Hasan, विश्व कप में संभालेंगे टीम की कमान

जायसवाल और संजू सैमसन का खेलना लगभग तय

यशस्वी जायसवाल को IND vs WI पिछले मुकाबले में डेब्यू का मौका मिला जिसका वह फायदा नहीं उठा पाए। पर ऐसा लगता नहीं है कि एक मौके के बाद उन्हें बाहर किया जाएगा। फिर संजू सैमसन को भी एशिया कप और वर्ल्ड कप से पहले काफी मौके दिए जा रहे हैं जिसमें आगामी मुकाबला भी शामिल हो सकता है। अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव की स्पिन तिकड़ी के साथ कप्तान कोई छेड़छाड़ नहीं करना चाहेंगे। इसके अलावा एकमात्र बाएं हाथ के गेंदबाज अर्शदीप सिंह का भी खेलना लगभग तय मान सकते हैं।

Asian Champions Trophy: सेमीफाइनल में जापान को रौंदा, अब खिताब के लिए मलेशिया से भिड़ेगी टीम इंडिया

शुभमन गिल पर असमंजस, एक गेंदबाज पर भी लटकी तलवार

अब जो सबसे बड़ा सवाल इस समय खड़ा कर रहा है वो है शुभमन गिल का फॉर्म। पिछले मुकाबले में ईशान किशन की जगह यशस्वी को मौका मिला था। शुभमन इस दौरे पर IND vs WI टेस्ट सीरीज से लगातार खेल भी रहे हैं तो हो सकता उन्हें ब्रेक देकर कप्तान दो बाएं हाथ के ओपनर के साथ उतरें। ईशान को एक मैच का ब्रेक दिया गया था। अब वह अगर इस मैच में आते हैं तो उन्हें और यशस्वी को साथ ओपनिंग करते देखना बुरा विकल्प नहीं होगा। शुभमन के अलावा हो सकता मुकेश कुमार जो लगातार दूसरे टेस्ट से खेल रहे हैं और पिछले कुछ मैचों से उनकी लय जाती दिखी है। हो सकता इस मुकाबले में कप्तान आवेश खान या उमरान मलिक के साथ जा सकते हैं।

European Cricket Series: 19 साल के अफगानी बल्लेबाज का धमाका, 35 गेंदों में 17 छक्कों के साथ ठोंक दिए 118 रन

IND vs WI चौथे टी20 में टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग XI

शुभमन गिल/ईशान किशन, यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, मुकेश कुमार/आवेश खान/उमरान मलिक।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here