फ्लोरिडा। IND vs WI खेली जा रही पांच मैचों की टी20 सीरीज के शुरुआती दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन, तीसरा मैच जीत भारत ने वापसी की और अब वह बाकी के बचे दो मैच जीत सीरीज अपने नाम कर ले तो हैरानी नहीं होगी। वैसे तो लगातार दो मैच हारने के बाद लगातार तीन मैच जीत सीरीज अपने नाम करना किसी भी टीम के लिए आसान नहीं होता है। लेकिन, तीसरा मैच जीत टीम इंडिया इस रास्ते पर है और वह ऐसा कर भी ले तो हैरानी नहीं होगी। इसका कारण भारत और वेस्टइंडीज के बीज अगले दो मैचों का मैदान। यहां टीम इंडिया का दबदबा है।
Asian Champions Trophy: आज सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला जापान से, पिछले मैच का बदला लेगी टीम इंडिया
लॉडरहिल में चलता है भारत का सिक्का
भारत और विंडीज ने अभी तक तीन मैच वेस्टइंडीज में ही खेले थे। अब IND vs WI सीरीज के बाकी के दो मैच फ्लोरिडा के लॉडरहिल में खेले जाएंगे। यहां पर न ही टीम इंडिया पहली बार खेल रही है और नहीं वेस्टइंडीज की टीम। ये दोनों टीमें पहले भी यहां खेल चुकी हैं। यहां पर जो आंकड़े हैं उनमें भारत का दबदबा है। इसी कारण अगर टीम इंडिया अगले दो मैच जीत सीरीज अपने नाम कर ले तो हैरानी नहीं होगी।
यहां हमेशा दिखा है एकतरफा जलवा
लॉडरहिल में जिस स्टेडियम में मैच खेला जाना है, उस स्टेडियम का नाम सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड है। यहां टीम इंडिया का एकतरफा जलवा रहा है। टीम इंडिया वेस्टइंडीज पर पूरी तरह से हावी रही है। अभी तक यहां IND vs WI कुल छह मैच खेले गए हैं। इन छह मैचों में से भारत ने चार मैच अपने नाम किए हैं जबकि वेस्टइंडीज की टीम एक ही मैच जीत पाई है, एक मैच बेनतीजा रहा था।
हॉकी इंडिया ने की घोषणा, Indian Hockey Team के पूर्व कप्तान सरदार और रानी होंगे सब-जूनियर टीम के कोच
फिर टीम इंडिया मारेगी बाजी
इन आंकड़ों को देख साफ पता चलता है कि यहां टीम इंडिया का पलड़ा भारी है। ये मैदान उसे जमकर भाता है। ऐसे में टीम इंडिया यहां पर अगले IND vs WI दो मैच और जीत जाए तो फिर हैरानी नहीं होनी चाहिए। लेकिन टी20 में वेस्टइंडीज टीम को कमतर आंकना भूल हो सकती है। किसी ने उम्मीद नहीं की थी कि ये टीम शुरुआती दोनों मैच जीत भारत को परेशानी में डाल सकती है। लेकिन, इस टीम ने ये कर दिखाया। इसलिए वेस्टइंडीज को कमजोर समझना भारत की भूल सकती है। टीम इंडिया भी इस बात को जानती है इसलिए वेस्टइंडीज को हल्के में नहीं लेगी।