गुयाना। IND vs WI 3rd T-20 मैच में भारत ने वेस्ट इंडीज को 7 विकेट से हरा दिया है। इसी जीत के साथ टीम इंडिया ने 5 मैचों की सीरीज में 1-2 से सीरीज को जीवित रखा है। गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेले गए इस मैच में भारत के सूर्यकुमार यादव ने 83 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। वहीं, इस सीरीज में जबरदस्त फॉर्म में चल रहे तिलक वर्मा ने नाबाद 49 रन बनाए। वेस्ट इंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 159 रन बनाए थे। जवाब में भारत ने इस लक्ष्य को 17.5 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया।
Youth Commonwealth Games: शॉआन और अनुप्रिया ने दिलाए भारत को 2 पदक
सूर्या ने खेली शानदार पारी
IND vs WI 3rd T-20 153 रन के साधारण से लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने सिर्फ 34 रन पर ओपनर यशस्वी जेसवाल(1) और शुभमन गिल(6) का विकेट गवां दिया था। लेकिन, तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए सुर्यकुमार यादव ने तिलक वर्मा के साथ मिलकर पारी को संभाला। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 50 गेंदों में 87 रन जोड़कर टीम को जीत के करीब ला दिया था। सुर्यकुमार ने 44 गेंदों में 83 रन की शानदार पारी खेली। वहीं, तिलक ने 37 गेंदों में नाबाद 49 रन बनाए। वेस्ट इंडीज की ओर से अल्जारी जोसेफ ने 4 ओवर में 25 रन देकर सर्वाधिक 2 विकेट लिए।
WFI Elections: अध्यक्ष पद के लिए बूजभूषण के वफादार संजय सिंह और अनीता श्योराण में सीधा मुकाबला
सीरीज के सर्वाधिक रन स्कोरर है तिलक
IND vs WI 3rd T-20 मैच में 49 रन की शानदार पारी खेलकर तिलक वर्मा इस टी-20 सीरीज के सर्वाधिक रन स्कोरर बन गए हैं। उन्होंने अब-तक खेले गए 3 मैचों में 60.50 की औसत से 139 रन बना लिए है। जिसमें 1 अर्धशतक शामिल है। तिलक ने पहले मैच में 39 रन तथा दूसरे मैच में 51 रन की अर्धशतकीय पारी खेली थी। उनसे नीचे दूसरे पायदान पर इस समय वेस्ट इंडीज के स्टार बल्लेबाज निकोलस पूरन है, जिन्होंने 3 मैचों में 42.67 की औसत से 128 रन बनाए है।
BWF World Junior Championship के लिए भारतीय टीम का ऐलान, आयुष और उन्नति करेंगे नेतृत्व
कुलदीप ने 50 विकेट लेकर बनाया रिकॉर्ड
IND vs WI 3rd T-20 मैच में भारत के दिग्गज स्पिनर कुलदीप यादव ने शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने 4 ओवर में 28 रन देकर सर्वाधिक 3 विकेट चटकाए। इस प्रदर्शन के साथ कुलदीप ने टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में 50 विकेट पूरे कर लिए है। वे भारत के लिए टी-20 में सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बन गए है। उन्होंने अब-तक खेले गए 29 मैचों में 50 विकेट लेकर वनिंदू हसरंगा का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। हसरंगा ने यह उपलब्धि 30 मैचों में हासिल की थी।
पाकिस्तान बोर्ड ने की आधिकारिक घोषणा, Inzamam-ul-Haq दूसरी बार संभालेंगे चीफ सिलेक्टर का पद
पॉवेल ने खेली कप्तानी पारी
IND vs WI 3rd T-20टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्ट इंडीज की टीम को ओपनर ब्रेंडन किंग और काइल मेयर्स ने मिलकर अच्छी शुरुआत दी थी। दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 46 गेंदों में 55 रन की साझेदारी की थी। ब्रेंडन किंग ने 42 गेंदों में सर्वाधिक 42 रन तथा मेयर्स ने 30 गेंदों में 25 रन बनाकर कैच आउट हो गए। इसके बाद टीम ने कमअंतराल में जॉनसन चार्ल्स(12), निकोलस पूरन(20) और ब्रेंडन किंग का विकेट गवां दिया था। जिस कारण टीम भारी दबाव में आ गई थी। लेकिन, 5वें नंबर पर खेलने आए कप्तान रोवमैन पॉवेल ने 19 गेंदों में 40 रन की तूफानी पारी खेलकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुँचा दिया।
IND vs WI 3rd T-20 मैच में दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत: शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या(कप्तान), संजू सैमसन(विकेटकीपर), अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, मुकेश कुमार
वेस्ट इंडीज: ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, जॉनसन चार्ल्स, निकोलस पूरन(विकेटकीपर), रोवमैन पॉवेल(कप्तान), शिम्रोन हेटमायर, रोमारियो शेफर्ड, रोस्टन चेज़, अकील होसेन, अल्ज़ारी जोसेफ, ओबेड मैककॉय