नई दिल्ली। IND vs SA : डरबन में खेले गए टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 61 रनों से करारी शिकस्त दी। संजू सैसमन के तूफानी शतक (50 गेंदों पर 107 रन) के दम पर भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 202 रन बनाए। जवाब में बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका की पूरी टीम 17.5 ओवर्स में 141 रनों पर ही सिमट गई। इस जीत के साथ भारत ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। सीरीज का दूसरा मुकाबला 10 नवंबर को खेला जाएगा।
A clinical bowling display by #TeamIndia in Durban👌👌
South Africa all out for 141.
India win the 1st #SAvIND T20I by 61 runs and take a 1-0 lead in the series 👏👏
Scorecard – https://t.co/0NYhIHEpq0 pic.twitter.com/36MRC63RHD
— BCCI (@BCCI) November 8, 2024
संजू के तूफान में उड़ी साउथ अफ्रीका की धज्जियां
भारत के विकेटकीपर बैटर संजू सैमसन ने पहले ओवर से ही साउथ अफ्रीका पर दबाव बनाया। उन्होंने अफ्रीकी बॉलर्स की कमजोर गेंदों पर बड़े शॉट लगाए और भारत का स्कोरिंग रेट तेज रखा। उन्होंने अपनी 107 रनों की पारी में 7 चौके और 10 छक्के लगाए और महज 50 गेंदों का सामना किया। IND vs SA 1st T20 मैच में मुश्किल पिच पर खेली गई इस पारी के लिए सैमसन को ’प्लेयर ऑफ द मैच’ का अवॉर्ड मिला। इस पारी से संजू ने एक बार फिर साबित किया कि वो टी20 में लंबी रेस के घोड़े हैं। यह उनके टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर का दूसरा शतक है। उन्होंने लगातार दूसरे मैच में शतक लगाया।
For his sublime century in the 1st T20I, Sanju Samson receives the Player of the Match award 👏👏
Scorecard – https://t.co/0NYhIHEpq0#TeamIndia | #SAvIND | @IamSanjuSamson pic.twitter.com/Y6Xgh0YKXZ
— BCCI (@BCCI) November 8, 2024
टीम इंडिया ने खड़ा किया बड़ा स्कोर
IND vs SA सीरीज के पहले टी20 में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत शानदार हुई। संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा के बीच पहले विकेट के लिए 24 रन बनाए। कोएत्जी ने अभिषेक को आउट कर इस पार्टनरशिप को तोड़ा। वह सिर्फ सात रन बना सके। इसके बाद संजू का साथ देने कप्ताान सूर्यकुमार यादव आए। उन्होंने दूसरे विकेट के लिए संजू के साथ 66 रनों की साझेदारी की।
सूर्या 17 गेंदों में 21 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसके बाद तिलक वर्मा ने सलामी बल्लेबाज का साथ दिया। दोनों के बीच 77 रनों की पार्टनरशिप हुई। तिलक 33 रन बनाकर आउट हुए। इसके अलावा भारत के लिए हार्दिक पांड्या ने दो, रिंकू सिंह ने 11, अक्षर पटेल ने सात, रवि बिश्नोई एक और अर्शदीप सिंह ने पांच’ रन बनाए। साउथ अफ्रीका के लिए गेराल्ड कोएत्जी ने तीन विकेट चटकाए। इसके अलावा मार्काे यानसेन , केशव महाराज, पीटर और क्रूगर ने एक-एक विकेट लिए।
Champions Trophy खेलने पाकिस्तान नहीं जाएगी टीम इंडिया, दुबई में मैच का दिया विकल्प
IND vs SA : साउथ अफ्रीका पर भारी पड़े भारतीय गेंदबाज
लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेजबान टीम को पहला झटका पहले ही ओवर में अर्शदीप सिंह ने दिया। उन्होंने 8 रनों के निजी स्कोर पर कप्तान एडेन मार्करम को अपना शिकार बनाया। इसके बाद आवेश खान ने चौथे ओवर में 11 रनों के निजी स्कोर पर ट्रिस्टन स्टब्स को निशाना बनाया। रयान रिकलटन भी 21 रन बनाकर आउट हो गए। 44 के स्कोर पर तीन विकेट गंवा चुकी दक्षिण अफ्रीका को एक लंबी और मजबूत साझेदारी की दरकार थी।
AUS vs PAK : पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से रौंदा, रऊफ को 5 विकेट
ऐसे में हेनरिक क्लासेन और डेविड मिलर ने मोर्चा संभाला। दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 42 रनों की साझेदारी हुई, जिसे वरुण चक्रवर्ती ने तोड़ा। उन्होंने एक ही ओवर में दोनों को आउट किया। क्लासेन 25 और मिलर 18 रन बनाकर रवाना हो गए। इसके अलावा पैट्रिक क्रूगर ने एक, मार्काे यानसेन ने 12, एंडिले सिमेलेन ने छह, गेराल्ड कोएत्जी ने 23, केशव महाराज और पीटर ने पांच-पांच रन बनाए। भारत के लिए वरुण और रवि बिश्नोई ने तीन-तीन विकेट चटकाए जबकि आवेश खान को दो सफलताएं मिलीं। वहीं, अर्शदीप सिंह ने एक विकेट अपने नाम करने में कामयाबी हासिल की।