IND vs SA: अफ्रीकी भिड़ंत के लिए तैयार टीम सूर्यकुमार, दिखेंगे 3 डेब्यू; ऐसी हो सकती है प्लेइंग XI

0
426
IND vs SA 1st t20 tomorrow, possible playing xi, live updates, suryakumar yadav
Advertisement

जोहान्सबर्ग। IND vs SA: हाल ही में न्यूजीलैंड के हाथों 0-3 से सफाए के बाद गम में डूबे करोड़ों भारतीय क्रिकेट फैंस की नजर अब शुक्रवार से दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच शुरू हो रही टी20 सीरीज पर लगी है। सीरीज के तहत दोनों देशों के बीच चार मैच खेले जाएंगे। ये चारों मुकाबले अलग-अलग जगह डरबन, गक्केबरहा, सेंचुरियन और जोहानिसबर्ग में खेले जाएंगे। कुल मिलाकर जहां सीनियर टीम ऑस्ट्रेलिया में बड़ी जंग की तैयारियों में जुटी है, तो व्हाइट-बॉल टीम के भी अच्छे मुकाबले देखने को मिलेंगे, जिसमें कई युवा अपनी छाप छोड़ेने के लिए बेचैन हैं।

आईपीएल के युवा प्लेयर्स से सजी है टीम इंडिया

आईपीएल के युवा प्लेयर्स से सजी टीम इंडिया की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में है। सूर्या की कप्तानी में ही भारत ने हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज 3-0 से अपने नाम की थी। अब टीम इंडिया की निगाहें IND vs SA सीरीज में दमदार प्रदर्शन करने पर होंगी। दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला 8 नवंबर को डरबन में खेला जाएगा।

ICC Test Rankings में विराट कोहली को बड़ा झटका, 10 साल बाद टॉप 20 से बाहर

ओपनिंग में दिखेगी संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा की जोड़ी

IND vs SA पहले टी20 मैच में अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन की जोड़ी ओपनिंग करते हुए दिखाई दे सकती है। बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के आखिरी मैच में संजू ने शतक लगाया था और वह खेल से प्रभावित करने में सफल रहे थे। दूसरी तरफ अभिषेक भी तेजी के साथ रन बनाने के लिए जाने जाते हैं और चंद गेंदों में ही मैच का रुख बदल देते हैं। इन दोनों ने पहले भी अपने दम पर टीम इंडिया को जीत दिलाई है। तीसरे नंबर पर कप्तान सूर्यकुमार यादव उतर सकते हैं। सूर्या ने टी20 क्रिकेट में खेलने की परिभाषा को बदल डाला है। वह मैदान के किसी भी कोने में स्ट्रोक लगाने में माहिर हैं।

SL vs NZ सीरीज के लिए श्रीलंका टीम का ऐलान, कुसल और मोहम्मद की वापसी

मिडिल ऑर्डर में रमनदीप सिंह को मिल सकता है मौका

मिडिल ऑर्डर का भार रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या और रमनदीप सिंह के कंधों पर हो सकता है। रिंकू और हार्दिक टीम इंडिया के लिए फिनिशर का रोल बेहतरीन निभा सकते हैं और आवश्यकता होने पर बड़ी पारी भी खेल सकते हैं। हार्दिक बल्ले के अलावा गेंद से भी योगदान देने में सक्षम हैं। हाल ही में हुए इमर्जिंग एशिया कप में रमनदीप ने भारत के लिए अच्छा प्रदर्शन किया था। नितिश रेड्डी को टेस्ट स्क्वाड में शामिल किया गया है ऐसे में रमनदीप पेस बॉलिंग ऑलराउंडर की जरूरत पूरी कर सकते हैं। रमनदीप को IND vs SA सीरीज में डेब्यू का मौका मिल सकता है।

Anahat Singh की दुनिया के टॉप 100 स्क्वैश खिलाड़ियों में एंट्री, करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग

अर्शदीप करेंगे तेज गेंदबाजी की अगुवाई, होंगे 2 स्पिनर्स

स्पिन विभाग की जिम्मेदारी वरुण चक्रवर्ती और अक्षर पटेल को सौंपी जा सकती है। तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई अर्शदीप सिंह करते हुए नजर आ सकते हैं। अर्शदीप पिछले कुछ समय से भारतीय टी20 टीम की अहम कड़ी बने हुए हैं और पारी की शुरुआत में अच्छी गेंदबाजी करते हैं। उनका साथ देने के लिए आवेश खान और यश दयाल को मौका मिल सकता है। यश दयाल ने आईपीएल 2024 में अच्छा खेल दिखाया और 15 विकेट झटकने में सफल रहे थे। इसी वजह से उन्हें IND vs SA टी20 सीरीज में डेब्यू करने का चांस मिल सकता है।

AUS vs PAK: बदल गया कंगारुओं का कप्तान, पैट कमिंस की जगह इस खिलाड़ी का मिली कमान

IND vs SA सीरीज का शेड्यूल

पहला टी20: डरबन, 8 नवंबर, रात 8.30

दूसरा टी20: गक्केबरहा, 10 नवंबर, रात 7.30

तीसरा टी20: सेंचुरियन, 13 नवंबर, रात 8.30

चौथा टी20: जोहानिसबर्ग, 15 नवंबर, रात 8.30

IPL Mega Auction: 204 स्लॉट्स के लिए 1500 से अधिक रजिस्ट्रेशन, 16 देशों के प्लेयर्स पर लगेगी बोली

IND vs SA पहले टी20 मैच के लिए भारत की संभावित प्लेइंग XI

अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, रमनदीप, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, यश दयाल और आवेश खान।