Gautam Gambhir के नाम दर्ज हुए कई शर्मनाक रिकॉर्ड, 5 महीने में वनडे-टेस्ट में सफाया

0
92
Gautam Gambhir
Advertisement

मुंबई। Gautam Gambhir : न्यूजीलैंड ने टेस्ट सीरीज में भारत का 3-0 से सफाया कर दिया है। इस शर्मनाक हार का बड़ा असर ये भी हुआ कि भारत के डब्ल्यूटीसी 2025 फाइनल खेलने पर भी संशय खड़ा हो गया है। कुल मिलाकर टीम इंडिया के लिए पिछले करीब दो सप्ताह में कुछ भी अच्छा नहीं हुआ है। बीसीसीआई नाराज है, फैंस नाराज हैं और पूर्व क्रिकेटर्स भी बिफरे हुए हैं और निशाने पर हैं टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर।

AUS vs PAK: पाकिस्तान के मुंह से जीत छीन लाया ऑस्ट्रेलिया, 2 विकेट से जीता पहला वनडे

दरअसल, गौतम के कोच बनने के बाद से टीम इंडिया को कई बड़े झटके लगे हैं। इनमें से कई मौके ऐसे रहे, जिनकी कल्पना भी टीम और फैंस ने नहीं की। न्यूजीलैंड सीरीज में 3-0 से सफाया भी उनमें से ही एक है। गंभीर की देखरेख में भारत ने चार सीरीज में दो जीती हैं, जबकि दो में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। कुल 11 मैच में से टीम इंडिया ने पांच जीते और पांच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। एक मैच टाई रहा है। इन 11 मैचों में पांच टेस्ट, तीन वनडे और तीन टी20 मैच शामिल हैं। इस खबर में हम आपकों उन अनचाहे रिकॉर्ड्स से रूबरू करवाएंगे, जो Gautam Gambhir की कोचिंग में टीम इंडिया ने बना डाले हैं।

IND vs NZ: अब कोई छूट नहीं, ‘रोहित-विराट’ को भी खेलना होगा घरेलू क्रिकेट

1. 27 साल बाद श्रीलंका से हारी वनडे सीरीज

Gautam Gambhir जुलाई में टीम इंडिया के कोच बने। इसके तुरंत बाद भारत और श्रीलंका के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली गई। श्रीलंका ने भारत को तीन वनडे मैचों की सीरीज में 2-0 से शिकस्त दी। सीरीज का पहला वनडे टाई रहा था। श्रीलंका ने भारत के खिलाफ 27 साल बाद कोई वनडे सीरीज जीती। इससे पहले आखिरी बार कोई वनडे सीरीज 1997 में जीती थी। उसके बाद से भारत और श्रीलंका के बीच 11 वनडे सीरीज खेली गई और सभी में भारतीय टीम ने जीत हासिल की थी।

IND vs NZ : भारत की शर्मनाक हार, तीसरा टेस्ट भी हारे, सीरीज में 3-0 से सफाया

2. पहली बार हर मैच में ऑलआउट हुई टीम इंडिया

श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम इंडिया ने एक और शर्मनाक रिकॉर्ड बनाया। पहली बार टीम इंडिया किसी वनडे सीरीज के हर मैच में ऑलआउट हुई। इतना ही नहीं, टीम ने श्रीलंकाई स्पिनर्स के आगे घुटने टेक दिए। इस सीरीज में भारत के 30 में से 27 विकेट श्रीलंकाई स्पिनरों ने हासिल किए। इसके साथ ही भारत वनडे सीरीज में स्पिन गेंदबाजी के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट गंवाने वाली पहली टीम बन गई।

IND vs NZ: मुंबई टेस्ट से पहले कोच-कप्तान सख्त..टीम इंडिया की दिवाली छुट्टी कैंसल, दिखेंगे बदलाव

3. न्यूजीलैंड 36 साल बाद भारत से जीता टेस्ट

भारतीय टीम को उम्मीद थी कि Gautam Gambhir की कोचिंग में टीम WTC 2025 फाइनल में जगह बना लेगी। प्वाइंट टेबल में टीम इंडिया टॉपर पर थी। फैंस को उम्मीद थी कि भारत की धरती पर एक भी टेस्ट नहीं जीतने वाली न्यूजीलैंड का भारत 3-0 से सफाया कर देगा। लेकिन हुआ इसका उलटा। टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के पहले ही टेस्ट में हार का सामना करना पड़ा। बंगलूरू में खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया को आठ विकेट से हार का सामना करना पड़ा। भारतीय टीम को 36 साल बाद घरेलू मैदान पर कीवी टीम से हार का सामना करना पड़ा। इससे पहले न्यूजीलैंड ने 1988 में भारत को हराया था।

Wriddhiman Saha ने किया संन्यास का ऐलान, खेलेंगे आखिरी रणजी सीजन

4. घर में पहली बार 50 से कम स्कोर पर सिमटी

Team India न्यूजीलैंड के खिलाफ बंगलूरू टेस्ट में सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड बना गई। इस मैच की पहली पारी में भारतीय टीम सिर्फ 46 रन के स्कोर पर ही ढेर हो गई। इसके साथ ही भारतीय टीम अपने घर में सबसे न्यूनतम स्कोर पर आउट हुई। ये टीम इंडिया के धुरंधर बल्लेबाजोें के साथ ही कोच Gautam Gambhir के लिए भी बड़ा झटका रहा है।

Badminton : हाइलो ओपन का खिताब चूकीं मालविका बंसोड, फाइनल हारीं

5. भारत 24 साल बाद घर में क्लीन स्वीप

न्यूजीलैंड ने भारत को टेस्ट सीरीज में 3-0 से मात दी। तीसरे और आखिरी मुकाबले में टीम इंडिया चौथी पारी में 147 रन का लक्ष्य भी हांसिल नहीं कर पाई। टीम को 25 रनों से हार का सामना करना पड़ा। यह पहली बार है जब न्यूजीलैंड ने भारत में कोई टेस्ट सीरीज जीती हो। और ये रिकॉर्ड दर्ज हुआ टीम के चीफ कोच Gautam Gambhir के नाम। साथ ही 24 साल बाद भारत को उसके घर में किसी टीम ने दो या इससे ज्यादा मैचों की टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप किया हो। इससे पहले 2000 में दो टेस्ट मैचों की सीरीज में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को क्लीन स्वीप किया था।