डबलिन। IND vs IRE: भारत और आयरलैंड के बीच तीसरे टी20 मैच में बारिश की वजह से एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी। इसके बाद अंपायर्स ने मैच रद्द कर दिया। टीम इंडिया ने सीरीज के शुरुआती दो मैच जीते थे, जिससे जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में टीम इंडिया ने सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली।
IND vs IRE: तीसरे टी20 पर बारिश का साया, धुल सकते हैं क्लीन स्वीप के अरमान
इन खिलाड़ियों ने हासिल की लय
आयरलैंड दौरे के लिए स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा ने चोट से उबरकर वापसी की थी। इन दोनों खिलाड़ियों ने पहले दो IND vs IRE टी20 मैच में धमाकेदार गेंदबाजी की थी। इन खिलाड़ियों को एशिया कप में भी चुना गया है और इन्होंने एशिया कप से पहले लय हासिल कर ली है। दोनों खिलाड़ियों ने सीरीज के 2 मैचों में 4-4 विकेट अपने नाम किए हैं।
BWF World Championships 2023: प्रणॉय और लक्ष्य प्री-क्वाटरफाइनल में, सिंधु दूसरे दौर में बाहर
रिंकू सिंह ने दिखाया दम
रिंकू सिंह ने IND vs IRE टूर पर टीम इंडिया के लिए टी20 में डेब्यू किया और वह अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी से सभी का दिल जीतने में सफल रहे। दूसरे टी20 मैच में उन्होंने 21 गेंदों में 38 रन बनाए, जिसमें 2 चौके और तीन लंबे छक्के शामिल थे। उनके अलावा ऋतुराज गायकवाड़ ने भी दूसरे टी20 मैच में 58 रनों की पारी खेली थी।
Chess World Cup: आज फैसले का दिन, जो जीतेगा दूसरी बाजी; वो बनेगा शतरंज का बादशाह
बुमराह टॉप विकेट टेकर रहे
जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में भारत ने पहला मैच DLS मेथड के तहत 2 रन और दूसरा मैच 33 रन से जीता था। बुमराह, रवि बिश्नोई और प्रसिद्ध कृष्णा ने IND vs IRE सीरीज में सबसे ज्यादा 4-4 विकेट लिए। बुमराह की इकोनॉमी महज 4.87 रही, इसलिए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया। टीम इंडिया से ऋतुराज गायकवाड ने सबसे ज्यादा 77 रन बनाए। उन्होंने पहले टी-20 में नॉटआउट 19 रन और दूसरे मैच में 58 रन बनाए थे। उनके बाद ओपनर यशस्वी जायसवाल ने भारत से सबसे ज्यादा 42 रन बनाए।
बांग्लादेश की टीम में बदलाव, चोट के कारण Asia Cup 2023 से बाहर हुए इबादत हुसैन
आयरलैंड से बालबर्नी ने ७६ रन बनाए
आयरलैंड की टीम पहले टी20 में बैटिंग और दूसरे टी20 में बॉलिंग से कुछ खास नहीं कर सकी। टीम से एंड्रयू बालबर्नी ने सबसे ज्यादा 76 रन बनाए। उनके बाद कर्टिस कैंपर ने 57 रन बनाए। गेंदबाजों में क्रेग यंग ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। पहले IND vs IRE टी20 में गेंदबाज बैरी मैक्कार्थी ने नंबर-8 पर उतरकर 51 रन की पारी खेली थी। इनके अलावा टीम के बाकी प्लेयर्स कुछ खास नहीं कर सके।