नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) भले ही पिछले दो साल से शतक नहीं लगा पाए हैं। लेकिन अभी टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहल एक बड़े रिकॉर्ड से महज 63 रन दूर है। जैसे भारत और इंग्लैंड के बीच लीड़्स में खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट मैच में Virat Kohli के बल्ले से 63 रन निकलेंगे तो वह इंटरनेशनल क्रिकेट में 23 हजार रनों के आंकड़े को पार कर लेंगे। विराट के नाम अब तक 437 मैचों में 22,937 दर्ज हैं।
Fawad Alam इस मामले में बने एशिया के पहले बल्लेबाज
Virat Kohli से ज्यादा इन भारतीय क्रिकेटरों के रन
भारत की ओर से इंटरनेशनल क्रिकेट में Virat Kohli से ज्यादा रन राहुल द्रविड़ और सचिन तेंदुलकर जैसे दिग्गज खिलाड़ियों ने बनाए हैं। जहां सचिन के नाम सर्वाधिक 34,357 जबकि द्रविड़ के नाम 24,208 रन दर्ज हैं। इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा श्रीलंका के कुमार संगकारा, माहेला जयवर्धने, ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग और दक्षिण अफ्रीका के जैक्स कैलिस ने इंटरनेशनल क्रिकेट में विराट से ज्यादा रन बनाए हैं।
Cincinnati Open: महिलाओं में बार्टी, पुरुष वर्ग में ज्वेरेव चैंपियन
दो साल से क्रिकेट फेंस को Virat Kohli के शतक का इंतजार
टीम इंडिया के कप्तान Virat Kohli के 71वें इंटरनेशनल शतक का इंतजार करते-करते फैन्स को लगभग दो साल होने को आए हैं। उन्होंने नवंबर 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ ईडन गार्डन्स में अपने इंटरनेशनल करियर का आखिरी शतक जड़ा था। उसके बाद विराट 49 इंटरनेशनल पारियां खेल चुके हैं, लेकिन हर बार शतक से दूर ही रहे हैं। ऐसा बिल्कुल नहीं है कि इस दौरान उन्होंने हर बार ही खराब प्रदर्शन किया।
IPL 2021: धूम मचाएगा 6 फुट 5 इंच लंबा ये क्रिकेटर !!
इंग्लैंड के खिलाफ शतक जड़ इंतजार को खत्म करना चाहेंगे विराट
भारत इस समय इंग्लैंड की मेजबानी में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रहा है। सीरीज में अब तक दो मैच खेले जा चुके हैं और टीम इंडिया के पास 1-0 की बढ़त है। दोनों टीमों के बीच सीरीज का तीसरा मुकाबला हेडिंग्ले के लीड्स मैदान पर होना है। टीम इंडिया के लिए सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने सर्वाधिक रन बनाए हैं। हर बार की तरह Virat Kohli के इस सीरीज में बल्ले से रन जरूर निकले हैं, लेकिन जब बात आती है शतक या बड़ी पारी की, तो भारतीय कप्तान पिछड़ जाते हैं। विराट इस मैच में शतक जड़ लगभग दो साल के लंबे इंतजार को खत्म करना चाहेंगे।