IPL 2021: धूम मचाएगा 6 फुट 5 इंच लंबा ये क्रिकेटर !!

0
1194
Advertisement

नई दिल्ली। IPL 2021 के दूसरे चरण का आगाज 19 सितंबर से होने जा रहा है। 31 मैच यूएई में खेले जाएंगे। सभी फ्रैंचाइजी टीमों ने अपनी-अपनी रणनीति पर काम करना शुरू कर दिया है। कुछ टीमों को नए खिलाड़ियों को भी जोड़ना पड़ा है, जो पहली बार दुनिया की इस सबसे बड़ी क्रिकेट लीग का हिस्सा होंगे। ऐसा ही एक नाम है टिम डेविड का, जो आईपीएल 2021 के बचे हुए सत्र में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) के लिए खेलते दिखाई देंगे। दुनियाभर की क्रिकेट लीग्स में शानदार प्रदर्शन कर चुके इस 6 फुट 5 इंच लंबे खिलाड़ी से आरसीबी को IPL 2021 में भी कुछ ऐसा ही करने की उम्मीद है।

टिम डेविड मूल रूप से ऑस्ट्रेलियन हैं लेकिन इंटरनेशनल क्रिकेट में वो सिंगापुर का प्रतिनिधित्व करते हैं। आईसीसी अपने सभी 106 देशों को इंटरनेशनल टी20 मैच के लिए अधिकृत कर चुकी है। टिम ने अपने 14 इंटरनेशनल टी20 मैचों में 158 की स्ट्राइक रेट से 558 रन बनाए हैं। लीग करियर में टिम 50 से अधिक टी20 मैच खेल चुके हैं और 155 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से 1186 रन बना चुके हैं। टिम ऑस्ट्रेलिया में बीबीएल और पाकिस्तान की पीसीएल में खेल चुके हैं।

बेन स्टोक्स भी दे सकते हैं Rajasthan Royals को झटका

बीबीएल में टिम होबार्ट हरिकेंस और पर्थ स्कॉचर्स के लिए खेलते रहे हैं। हाल ही में उन्होंने अपने टी20 करियर की सबसे लंबी 140 रनों की पारी वार्विकशर के खिलाफ खेली थी। टिम के पिता रॉड डेविड भी सिंगापुर के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेल चुके हैं।

Tokyo Paralympics: शुभारम्भ कल, ऐसा रहा भारत का स्वर्णिम इतिहास

एबीडी, जैमिसन की जगह तय

इसी बीच आरसीबी ने IPL 2021 के दूसरे सत्र के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन का खाका खींचना शुरू कर दिया है। एबी डीविलियर्स और काइल जैमिसन की जगह प्लेइंग इलेवन में तय है। इन सबके बीच टिम डेविड का हालिया टी20 मैचों में किया गया शानदार प्रदर्शन उनकी दावेदारी को भी मजबूत करता है। ऐसे में कप्तान विराट कोहली के पास कई विकल्प मौजूद हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here