IND vs ENG: चौथा टेस्ट थोड़ी देर में, सीरीज जीतकर इतिहास रचने उतरेगी टीम इंडिया

0
112
IND vs ENG 4th test today, team india eyeing for historical series win against England, updates and records
Advertisement

रांची। IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला आज से रांची में खेला जाएगा। अब तक खेले जा चुके तीन टेस्ट में टीम इंडिया 2-1 से बढ़त बनाए हुए हैं। ऐसे में भारतीय टीम आज से शुरू होने वाले मुकाबले को जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी। अगर मेन इन ब्लू इंग्लिश टीम को रांची टेस्ट हरा देती है, तो ये बैजबॉल युग में इंग्लैंड की ऐतिहासिक हार होगी। बैजबॉल युग यानी बेन स्टोक्स की कप्तानी में इंग्लैंड ने अब तक कोई सीरीज नहीं गंवाई है। ऐसे में टीम इंडिया इंग्लैंड को सीरीज में पहली हार थमाकर इतिहास रच सकती है। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या इंग्लैंड रांची टेस्ट में खुद को सीरीज में बरककार रख पाती है या नहीं।

सीरीज में इंग्लैंड ने जीत के साथ की थी शुरुआत

बता दें कि इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ खेली जा रही सीरीज की शुरुआत जीत के साथ की थी। IND vs ENG मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला हैदराबाद में खेला गया था, जिसमें मेहमान इंग्लैंड ने 28 रन से जीत हासिल की थी। लेकिन फिर रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने विशाखापटनम में खेले गए दूसरे टेस्ट में 106 रनों की शानदार जीत हासिल कर 1-1 से बराबरी की। इसके बाद राजकोट में खेले गए तीसरे टेस्ट में भारत ने इंग्लैंड को 434 रनों की बड़ी शिकस्त दी और सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल की।

IPL और टी-20 विश्व कप से बाहर हुए Mohammad Shami, होगी टखने की सर्जरी

बगैर बुमराह बदल जाएगी टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन

गौरतलब है कि रांची में खेले जाने वाले IND vs ENG चौथे टेस्ट में टीम इंडिया जसप्रीत बुमराह के बगैर ही मैदान पर उतरेगी। वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते बुमराह को चौथे टेस्ट के स्क्वॉड से रिलीज कर दिया गया है। ऐसे में ये भी सवाल उठ रहा है कि बुमराह की जगह भारत चौथे टेस्ट में किस दूसरे पेसर के साथ मैदान पर उतरेगी? या तो आकाश दीप डेब्यू कर सकते हैं या फिर मुकेश कुमार को एक और मौका दिया जा सकता है।

IPL 2024 का शेड्यूल हुआ जारी, 22 मार्च को ओपनिंग मैच में भिड़ेगी चेन्नई और बैंगलोर

पिच को लेकर बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ ने किया खुलासा

IND vs ENG रांची टेस्ट मैच की पिच को लेकर विक्रम राठौड़ ने अपने बयान में बताया कि जब भी हम भारत में खेलते हैं तो पिच पर सवालिया निशान लगा दिया जाता है। यह आम भारतीय विकेट जैसा है जिसमें दरार है। इस विकट में हमेशा दरार होती हैं। यह टर्न लेगा लेकिन कितना और कब टर्न मिलेगा इस बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता। लेकिन हमारी टीम का संतुलन काफी बेहतर है। वहीं राठौड़ ने बुमराह को रांची टेस्ट मैच से आराम दिए जाने को लेकर भी कहा कि हम भी चाहते हैं कि बुमराह प्रत्येक मैच में खेले। लेकिन यह उचित नहीं होगा। वह भी तब जबकि उन्होंने पिछले तीन मैच में काफी गेंदबाजी की है। हमारे आगे के शेड्यूल और आईपीएल को देखते हमने उन्हें आराम देने का फैसला लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here