IND vs ENG: चौथे टेस्ट में बुमराह को आराम, केएल राहुल की होगी वापसी; प्लेइंग में होंगे बड़े बदलाव

0
88
IND vs ENG 4th test, Jasprit Bumrah to be rested from the 4th Test, kl rahul may come back, many changes will be seen in playing xi

राजकोट। IND vs ENG: इंग्लैंड को करारी मात देने के बाद टीम इंडिया ने रांची टेस्ट से जसप्रीत बुमराह को आराम देने का फैसला किया है। रांची में जसप्रीत बुमराह के स्थान पर मुकेश कुमार या फिर अक्षर पटेल को मौका दिया जा सकता है। हालांकि धर्मशाला में होने वाले सीरीज के आखिरी मुकाबले में जसप्रीत बुमराह की टीम में वापसी होगी। रांची में 23 फरवरी से सीरीज का चौथा टेस्ट मैच खेला जाना है। टीम इंडिया फिलहाल पांच मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे चल रही है।

PSL 2024: बाबर आजम का धमाल, एक मैच में बना डाले कई कीर्तिमान

राजकोट से रांची नहीं अहमदाबाद जाएंगे बुमराह

एक रिपोर्ट के मुताबिक जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया के साथ राजकोट से रांची नहीं जाएंगे। जसप्रीत बुमराह राजकोट से सीधे अहमदाबाद के लिए रवाना होंगे। हालांकि जसप्रीत बुमराह के अलावा रांची में खेले जाने वाले चौथे टेस्ट से किसी और खिलाड़ी को आराम नहीं दिया जाएगा। जसप्रीत बुमराह का वर्कलोड मैनेज करने के लिए टीम मैनेजमेंट की ओर से यह फैसला लिया गया है। जसप्रीत बुमराह IND vs ENG इस सीरीज में 80.5 ओवर गेंदबाजी कर चुके हैं। हालांकि बुमराह इस सीरीज में भारत के सबसे कामयाब गेंदबाज भी हैं और उन्होंने 17 विकेट हासिल किए हैं।

WTC Points Table में टीम इंडिया की छलांग, इंग्लैंड का हुआ बुरा हाल

मुकेश कुमार टीम के साथ जुड़ेंगे

लेकिन इस सीरीज से पहले ही साफ कर दिया गया था कि जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज IND vs ENG सीरीज के सभी 5 टेस्ट मैच नहीं खेलेंगे। मोहम्मद सिराज को सीरीज के दूसरे टेस्ट से आराम दिया गया था और राजकोट में उनकी वापसी हुई थी। वहीं मुकेश कुमार को दूसरे टेस्ट के बाद टीम से रिलीज कर दिया गया। रांची में खेले जाने वाले चौथे टेस्ट के लिए मुकेश कुमार की टीम में वापसी होगी। मुकेश कुमार के नहीं खेलने की स्थिति में टीम चार स्पिनर्स के साथ मैदान में उतर सकती है। ऐसे में अक्षर पटेल का खेलना तय है।

IND vs ENG: शर्मनाक हार के बाद इंग्लिश कप्तान का टीम इंडिया को चैलेंज, बोले-रांची में मिलेंगे तो..!

रांची में होगी राहुल की वापसी, रजत पाटीदार होंगे बाहर

राजकोट टेस्ट जीतने के बाद रोहित शर्मा से केएल राहुल की चोट और उनके चौथे टेस्ट में खेलने को लेकर सवाल पूछा गया। इस सवाल का जवाब देते हुए रोहित शर्मा ने कहा कि उन्हें ठीक होना चाहिए। रोहित ने जो जवाब दिया उससे अभी भी यह संशय बरकरार है कि केएल राहुल इंजरी से पूरी तरह से ठीक हो पाए हैं या नहीं। केएल राहुल अगर IND vs ENG रांची टेस्ट से भारतीय टीम में वापसी करने में कामयाब होते हैं तो उन्हें रजत पाटीदार की जगह शामिल किया जा सकता है। विशाखापट्टनम टेस्ट में डेब्यू करने वाले रजत पाटीदार अब तक अपने बल्ले से बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं। ऐसे में राहुल को उनके जगह टीम के प्लेइंग-11 में शामिल किया जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here