ढाका। IND vs BAN: टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाजों की घटिया बल्लेबाजी के चलते भारत को बांग्लादेश के खिलाफ 3 वनडे मैचों की IND vs BAN सीरीज के दूसरे वनडे में भी शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। बांग्लादेश ने दूसरे वनडे में भारत को 5 रनों से शिकस्त दी और सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त हांसिल कर ली। बांग्लादेश के 272 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया 50 ओवर्स में 9 विकेट पर 266 रन ही बना सकी। चोट के कारण 8वें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने 28 गेंदों पर 51 रनों की धुंआधार पारी खेली लेकिन आखिरी गेंद पर जीत के जरूरी 6 रन नहीं बना सके।
Captain @ImRo45 is doing everything he can to help #TeamIndia get over the line. He has hit 4×6 and 1×4 and is batting on 37 from 22 balls.
India are 252-9 and need 20 in the final over. pic.twitter.com/VaOY7C08yf
— BCCI (@BCCI) December 7, 2022
बांग्लादेश की जीत के हीरो एक बार फिर मेहदी हसन रहे। जिन्होंने शानदार शतक लगाने के साथ ही गेंदबाजी में 2 विकेट भी झटके। भारत के लिए श्रेयस अययर ने 82 और अक्षर पटेल ने 56 रनों की पारी खेली। वहीं दूसरी तरफ टीम इंडिया के नामचीन बल्लेबाजों में से विराट कोहली 5, शिखर धवन 8 और उप कप्तान केएल राहुल महज 14 रनों का ही योगदान दे सके।
Team India को चाहिए ‘ताबड़तोड़ कोच’, राहुल द्रविड़ की छुट्टी तय!
अय्यर-पटेल के बीच शतकीय साझेदारी
IND vs BAN दूसरे वन डे मैच में विराट कोहली की जगह नंबर-3 पर खेलने आए श्रेयस अय्यर और चौथे नंबर पर उतरे अक्षर पटेल ने 5वें विकेट के लिए 101 गेंदों पर 107 रनों की पार्टनरशिप की। दोनों ने अर्धशतक जमाए। पहले श्रेयस ने 69 बॉलों पर अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने 102 बॉल पर 82 रन बनाए। इस पारी में 6 चौके और 3 छक्के शामिल हैं। यह अय्यर का 14वां वनडे अर्धशतक है। अय्यर ने इस फॉर्मेट के पिछले 11 मैचों में 6 अर्धशतक और एक शतक जमाया है। श्रेयस के बाद अक्षर ने 50 बॉल में अपना तीसरा वनडे अर्धशतक पूरा किया। वे 56 रन बनाकर आउट हुए।
Shreyas Iyer departs after an excellent knock of 82 runs off 102 balls with 6×4 and 3×6. He stitched an important 107 runs stand off 100 balls with Axar Patel. #TeamIndia now need less than 100 runs. #BANvIND pic.twitter.com/NJQZjzK1Pp
— BCCI (@BCCI) December 7, 2022
13 के स्कोर पर लौटी भारत की ओपनिंग जोड़ी
भारत की ओपनिंग जोड़ी IND vs BAN दूसरे वन डे में 13 रन के टीम स्कोर पर पवेलियन लौट गई। विराट कोहली 5 रन बनाकर आउट हुए तो शिखर धवन ने 8 रन बनाए। कोहली लगातार दूसरे मुकाबले में दहाई के स्कोर तक नहीं पहुंच पाए। पिछले मैच में वे 9 रन ही बना सके थे। वे कप्तान रोहित शर्मा की जगह उतरे थे। रेगुलर ओपनर रोहित फील्डिंग के वक्त चोटिल हो गए थे। वे ओपनिंग के लिए नहीं आए।
𝗙𝗮𝗻𝘁𝗮𝘀𝘁𝗶𝗰 𝟱𝟬@akshar2026 brings up his 2nd ODI fifty in 50 balls with 1×4 and 3×6. He is playing an important knock here as #TeamIndia now need 83 runs in 72 balls #BANvINDhttps://t.co/GBxUwF1U8N pic.twitter.com/bbxZM8p2cB
— BCCI (@BCCI) December 7, 2022
रिकॉर्ड साझेदारी के बाद भारत को 272 रनों का लक्ष्य
IND vs BAN दूसरे वन डे मैच में भी बांग्लादेश के पुछल्ले बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजों को जमकर सताया। टॉस जीतकर बैटिंग करने उतरी बांग्लादेश की शुरूआत काफी खराब रही और मैच में एक समय बांग्लादेश महज 69 रनों के स्कोर पर अपने 6 विकेट गंवा चुका था। आज भारतीय गेंदबाज पूरे शबाब में नजर आ रहे थे और पेसर्स के साथ ही स्पीनर्स भी अपना कहर बरपा रहे थे। लेकिन, सातवें विकेट के लिए महमुदुल्लाह और मेहदी हसन मिराज क्रीज पर ऐसा डटे कि भारतीय गेंदबाजों को विकेट के लिए तरसा दिया। 7वें विकेट के लिए दोनों बल्लेबाजों ने 148 रनों रिकॉर्ड शतकीय साझेदारी की और बांग्लादेश का स्कोर 50 ओवर्स में 271 रनों तक पहुंचा दिया। भारत के लिए वॉशिंगटन सुंदर ने 3 और मो. सिराज-उमरान मलिक ने 2-2 विकेट झटके।
From 69-6 to 271-7 – Bangladesh’s fightback was immense 👏 #BANvIND
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) December 7, 2022
मैच में महमुदुल्लाह 77 रन बनाकर आउट हुए। जबकि मेहदी हसन मिराज ने 100 रन बनाए। बांग्लादेश के लिए यह साझेदारी वन डे में किसी भी देश के खिलाफ रिकॉर्ड साझेदारी रही। IND vs BAN मैच में एक समय लग रहा था कि बांग्लादेश 150 रनों का स्कोर भी नहीं खड़ा कर सकेगी लेकिन इन दो बल्लेबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया। अब ऐसा लगने लगा है कि भारतीय टीम प्रबंधन को इन पुछल्ले बल्लेबाजों के लिए अलग ही रणनीति बनानी पड़ेगी।
WHAT. A. KNOCK 🔥
Mehidy Hasan Miraz brings up his maiden ODI century to help Bangladesh to a competitive total 💪#BANvIND | Scorecard 👉 https://t.co/A76VyZDXby pic.twitter.com/rYHU4n5iJr
— ICC (@ICC) December 7, 2022
भारतीय गेंदबाजों ने बांग्लादेश की शीर्ष क्रम ढहाया
आज के मैच में पहले 25 ओवर्स तक भारतीय गेंदबाजों का दबदबा रहा। बांग्लादेश को पहला झटका मो. सिराज ने दिया। सिराज ने सलामी बल्लेबाज एनामुल हक 11 रनों के निजी स्कोर पर एलबीडब्ल्यू आउट किया। दूसरी सफलता भी सिराज के नाम रही। सिराज ने कप्तान लिटन दास को अंदर आती गेंद पर क्लीन बोल्ड किया। लिटन दास ने 23 गेंदों पर सात रन बनाए। इसके बाद 52 रन के स्कोर पर बांग्लादेश का तीसरा विकेट गिरा। IND vs BAN मैच में उमरान मलिक ने नजमुल हसन शान्तो को क्लीन बोल्ड कर यह सफलता हासिल की।
IND vs BAN: आज सीरीज बचाने के लिए करो या मरो, जीत के लिए तैयार टीम इंडिया
66 रन के स्कोर पर बांग्लादेश का चौथा विकेट गिरा है। वॉशिंगटन सुंदर ने शाकिब अल हसन को शिखर धवन के हाथों कैच कराया। 69 रन के स्कोर पर बांग्लादेश का पांचवां विकेट गिरा। वॉशिंगटन सुंदर ने मुश्फिकुर रहीम को आउट कर दिया। इसी स्कोर पर सुंदर ने अफीफ हुसैन को शून्य पर पेवलियन भेज दिया।
Two in Two for @Sundarwashi5 👏👏
Mushfiqur and Afif Hossain depart.
Bangladesh 79/6 after 21 overs.
Live – https://t.co/e8tBEGspdJ #BANvIND pic.twitter.com/GiSFhRF4KJ
— BCCI (@BCCI) December 7, 2022
कप्तान रोहित शर्मा चोटिल होकर पूरी पारी में रहे बाहर
इस मैच के दूसरे ओवर में फील्डिंग के दौरान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा चोटिल हो गए। उनके अंगूठे में चोट लगी है। IND vs BAN मैच में सिराज की गेंद पर बांग्लादेश के एनामुल हक ने स्लिप में आसान कैच दिया था, लेकिन रोहित सही तरीके से इसे पकड़ नहीं पाए। गेंद उनके अंगूठे में लगी और उनके हाथ से खून भी निकलने लगा। वह तुरंत मैदान से बाहर चले गए। इसके बाद स्कैन के लिए उन्हें अस्पताल ले जाया गया। उनकी जगह रजत पाटीदार ने फील्डिंग की। हालांकि रोहित डेसिंग रूम में आ गए थे लेकिन उनकी चोट कितनी गंभीर है, यह पता नहीं लग सका है।