Umesh Yadav तीसरे टेस्ट से बाहर, नटराजन को मिल सकता है मौका

0
902
Advertisement

टीम इंडिया को झटका, शमी के बाद दूसरा गेंदबाज भी चोटिल

Umesh Yadav को लगी थी मेलबर्न टेस्ट में गेंदबाजी के दौरान चोट 

मेलबर्न। बाॅक्सिंग डे टेस्ट में जीत के जश्न के बीच टीम इंडिया को एक झटका भी लगा है। तेज गेंदबाज Umesh Yadav चोट लगने के कारण सीरीज के तीसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं। मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन उमेश यादव को पैर में चोट लगी थी। लेकिन अब इस बात की पुष्टि कर दी गई है कि उमेश तीसरे टेस्ट का हिस्सा नहीं होंगे। उमेश की गैरमौजूदगी में टी20 सीरीज में शानदार डेब्यू करने वाले टी नटराजन को तीसरे टेस्ट में डेब्यू करने का मौका मिल सकता है।

भारत के लिए यह खबर इस मायने में ज्यादा चिंताजनक है कि इससे पहले तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी भी चोट के कारण सीरीज से बाहर हो चुके हैं। बीसीसीआई सूत्रों का कहना है कि Umesh Yadav का स्कैन आ गया है और वह तीसरा मैच भी नहीं खेल पाएंगे। अब वह सीरीज के चौथे और आखिरी मुकाबले में वापसी करने की तरफ देख रहे हैं। हमारे पास इस मैच (15 जनवरी) से पहले दो हफ्ते का वक्त होगा और इस दौरान उनके फिट होने की उम्मीद की जा रही है।

IND vs AUS 2nd Test LIVE: भारत ने 8 विकेट से जीता Boxing Day Test

Umesh Yadav की जगह कौन का गेंदबाज ले सकता है इस पर सूत्रों का कहना है कि लिमिटेड ओवर सीरीज में धमाल मचाने वाले टी नटराजन सबसे बेहतर विकल्प हो सकते हैं। सूत्र ने कहा, हालांकि भारतीय टीम के पास सीमित विकल्प मौजूद हैं तो टीम मैनेजमेंट टी नटराजन को टीम के साथ जोड़ने को कह सकती है। नटराजन इस वक्त भारतीय टीम के साथ बतौर नेट गेंदबाज जुड़े हुए हैं।

मेलबर्न टेस्ट में Team India ने बनाया ये शानदार रिकाॅर्ड

ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर वनडे सीरीज से इंटरनेशनल करियर की शुरुआत करने वाले इस गेंदबाज ने टी20 सीरीज में कमाल की गेंदबाजी की थी। भारतीय टीम ने टी20 सीरीज 2-1 से अपने नाम की और ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने मैन ऑफ द सीरीज की ट्रॉफी नटराजन को देते हुए उनको इसका असली हकदार बताया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here