IND vs AUS: यशस्वी की सधी ओपनिंग और होगा रिंकू का धमाल, रोचक होगी यंग टीम इंडिया की प्लेइंग XI

0
87
IND vs AUS t20 series, team india ready to face Australia in first match, all eyes on young playing xi

नई दिल्ली। IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज 23 नवंबर से शुरू हो रही है। वर्ल्ड कप 2023 खत्म होने के 3 दिन बाद ही भारत को द्विपक्षीय सीरीज खेलनी है। सीरीज के लिए युवा खिलाडिय़ों को टीम में जगह मिली है, जबकि सूर्यकुमार यादव कप्तान बनाए गए हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की सीरीज का पहला टी20 मैच गुरुवार (23 नवंबर) को विशाखापत्तनम में खेला जाएगा। इस सीरीज के जरिए भारतीय टीम 7 महीने बाद आयोजित होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 की तैयारी करेगी। आईपीएल स्टार खिलाडिय़ों के पास इंटरनेशनल स्टेज पर छाप छोडऩे का मौका है।

IND vs AFG T-20 Series: अफगानिस्तान पहली बार भारत दौरे पर खेलेगी वाइट-बॉल सीरीज, जारी किया शेड्यूल

ऋतुराज के साथ ओपनिंग करेंगे यशस्वी

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा और मुकेश कुमार को जगह मिली है। ये सभी युवा खिलाडिय़ों ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से सभी का ध्यान खींचा है। ऐसे में देखना होगा कि कप्तान सूर्यकुमार यादव IND vs AUS टी20 मुकाबले में किन-किन खिलाडिय़ों को प्लेइंग-11 में मौका देते हैं। 21 साल के युवा ओपनर बैटर यशस्वी जायसवाल ने पिछले दिनों एशियन गेम्स में नेपाल के खिलाफ शतक जड़ा था। भारतीय टीम ने गेम्स का गोल्ड भी मेडल जीता था। यशस्वी डेब्यू टेस्ट में 171 रन की बड़ी पारी भी खेल चुके हैं।

Stop Clock Rule: गेंदबाजों की आफत बढ़ाएगा ICC का नया नियम, बिना बॉल खेले मिलेंगे 5 रन

रिंकू को दिखाना होगा आक्रामक खेल

रिंकू सिंह आईपीएल 2023 में आक्रामक बल्लेबाजी करके सुर्खियों में आए थे। अब वे ऐसा ही प्रदर्शन IND vs AUS सीरीज में करना चाहेंगे। वे मिडिल ऑर्डर में उतरते हैं। ऐसे में वे इस सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करते हैं, तो उनकी टी20 वर्ल्ड कप की दावेदारी मजबूत हो सकती है। उनका ओवरऑल टी20 का स्ट्राइक रेट 146 का है, जो बेहद ही शानदार है। वे 100 छक्के भी जड़ चुके हैं। रिंकू आईपीएल 2023 में लगातार 5 गेंद पर 5 छक्के जडक़र अपना लोहा मनवा चुके हैं। वे केकेआर टीम के अहम खिलाडिय़ों में से एक हैं।

U-19 World Cup: ICC ने श्रीलंका से छीनी मेजबानी, अब दक्षिण अफ्रीका में होगा आयोजन

टी20 में तिलक ने भी बिखेरी है अपनी चमक

21 साल के तिलक वर्मा ने आईपीएल में मुंबई इंडियंस की ओर से कमाल का प्रदर्शन किया है। वे IND vs AUS टी20 टीम में नंबर-3 पर उतरने के प्रबल दावेदार हैं। तिलक ने टीम इंडिया की ओर से अब तक 10 टी20 इंटरनेशनल के मुकाबले खेले हैं। 9 पारियों में 39 की औसत से 231 रन बनाए हैं। 2 अर्धशतक जड़ा है। नाबाद 55 रन बेस्ट प्रदर्शन है। स्ट्राइक रेट 143 का है। उनके ओवरऑल टी20 करियर की बात करें, तो वे अब तक 64 मैच की 62 पारियों में 41 की औसत से 1937 रन बना चुके हैं। एक शतक और 13 अर्धशतक लगाया है. स्ट्राइक रेट 143 का है।

IND vs AUS: टी20 सीरीज से बाहर हुए डेविड वॉर्नर, इस खिलाड़ी को मिला मौका

IND vs AUS पहले टी20 मुकाबले में भारत की संभावित प्लेइंग XI

रितुराज गायकवाड़, यशस्वी जायसवाल, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा और मुकेश कुमार।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here