IND vs AUS 3rd ODI: राजकोट में नहीं खेलेंगे Axar Patel, शुभमन और शार्दुल को दिया आराम

0
128
IND vs AUS 3rd ODI: Axar Patel will not play in Rajkot, Shubman and Shardul given rest
Advertisement

राजकोट। IND vs AUS 3rd ODI के लिए भारत के अनुभवी ऑलराउंडर Axar Patel उपलब्ध नहीं होंगे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही तीन मैचों की वन-डे सीरीज के पहले दो मैचों में उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया था। उस समय यह कयास लगाए जा रहे थे, कि वे राजकोट में खेले जाने वाले तीसरे मैच में भारतीय टीम में शामिल हो जाएंगे। राजकोट अक्षर का घरेलू मैदान है। लेकिन, आज क्रिकबज वेबसाइट ने यह पुष्टि कर दी है, कि अक्षर अब इस सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे।

Asian Games 2023: भारतीय महिला क्रिकेटरों की धाक, श्रीलंका को रौंदकर जीता गोल्ड

एशिया कप में चोटिल हुए थे अक्षर

15 सितंबर को आयोजित हुए एशिया कप 2023 में Axar Patel बांग्लादेश के खिलाफ खेलते हुए चोटिल हो गए थे। उन्हें टूर्नामेंट में सुपर-4 के आखिरी मुकाबले में बल्लेबाजी करते वक्त बाएं क्वाड्रिसेप्स में चोट लगी थी। जिसके चलते उन्हें फाईनल मैच में टीम में जगह नहीं मिली। इसके बाद खिताबी मुकाबले में उनकी जगह भारत के युवा ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर को भारत से बुलवाया गया और टीम ने उस मैच में ऐतिहासिक जीत दर्ज की।

Asian Games 2023 Live Blog: दहाई के आंकड़ों में पहुंचे भारत के पदक, शूटिंग में एक और कांस्य; विजयवीर फाइनल में पहुंचे

विश्व कप के वार्म मैचों में खेल सकते हैं अक्षर

एशिया कप में चोटिल हुए Axar Patel की जगह दिग्गज ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही वन-डे सीरीज में टीम में जगह दी गई है। अक्षर मौजूदा समय में बैंगलौर के राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी(NCA) में पुनर्वास से गुजर रहे हैं। क्रिकबज के अनुसार, “भारत के अनुभवी ऑलराउंडर को इस सीरीज में सशर्त चुना गया था। लेकिन, वे टीम में शामिल होने के लिए पर्याप्त रूप से ठीक नहीं हुए है। अक्षर बैंगलौर में पुनर्वास से गुजर रहे हैं। लेकिन, वे इस सप्ताह के अंत में आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2023 के अभ्यास मैचों से पहले बाएं भारतीय टीम में वापसी कर सकते है।”

Asian Games: रोइंग में भारत ने जीता एक और कांस्य, कब्जाया आठवां पदक

अश्विन और वॉशिंगटन सुंदर को मिलेगा मौका

विश्व कप से पहले Axar Patel की वापसी को लेकर अभी बोर्ड की ओर से किसी भी तरह की घोषणा नहीं की गई है। अजीत अगरकर की अगुवाई वाली भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड(BCCI) की चयन समिति के लिए अक्षर की फिटनेस एक बड़ी चिंता है। ऐसे में यदि अक्षर विश्व कप से पहले पूरी तरह से ठीक नहीं होते हैं, तो चयनकर्ताओं को टीम के लिए बैकअप स्पिनर-सह-ऑलराउंडर के रूप में रविचंद्रन अश्विन और वॉशिंटन सुंदर के बीच में से किसी एक को चुनना होगा।

ICC Rankings: हो गया तय, वर्ल्ड कप में नंबर-1 टीम के रूप में उतरेगा भारत

Axar Patel की अनुपलब्धता के बाद दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन उनके स्थान के लिए प्रमुुख दावेदार माने जा रहे हैं। अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए पहले दो एकदिवसीय मैचों में अपनी उत्कृष्ट फॉर्म का प्रदर्शन किया है। टेस्ट के नंबर-1 गेंदबाज अश्विन ने इन दोनों मैचों में चार विकेट चटकाए हैं। उन्होंने इंदौर में आयोजित हुए दूसरे मैच के दौरान अपने गेंदबाजी कौशल का बहतरीन प्रदर्शन कर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को काफी परेशान किया था। जिस कारण चयन समिति की नजर उन पर बनी हुई है।

Asian Games 2023: शूटिंग में वर्ल्ड रिकॉर्ड के साथ भारत ने जीता पहला गोल्ड, रोइंग में एक और ब्रॉन्ज मैडल

शुभमन और शार्दुल को मिला आराम

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही तीन मैचों की सीरज के टॉप स्कोरर शुभमन गिल को राजकोट में खेले जाने वाले तीसरे मैच में आराम दिया गया है। उनके साथ-साथ भारत के युवा ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर को भी आराम दिया गया है। शुभमन ने मेहमान टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने जबरदस्त फॉर्म को जारी रखते हुए पहले मैच में 74 रन तथा दूसरे मैच में 104 रन की शतकीय पारी खेली थी। तीसरे वनडे के लिए नियमित कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रित बुमराह की वापसी तय है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here