AUS vs IND 2020: टीम इंडिया को झटका, रिद्धिमान साहा चोटिल

0
1099
Ind vs Aus 2020 australia tour big blow india wriddhiman saha injured latest sports news in hindi

IPL-13 में दिल्ली-हैदराबाद लीग मैच में लगी थी साहा को चोट

AUS vs IND 2020 दौरे की टेस्ट सीरीज से हो सकते हैं बाहर

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया (AUS vs IND 2020) दौरे की तैयारियों में जुटी टीम इंडिया के लिए बुरी खबर है। विकेटकीपर रिद्धिमान साहा चोटिल हो गए हैं और वो इस दौरे पर टेस्ट सीरीज से बाहर हो सकते हैं। अपनी चोट के कारण साहा दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल-13 के क्वालीफायर 2 में भी नहीं खेल पाए थे।

9 जनवरी से शुरू होगी I-League 14

टॉस के वक्त सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर ने बताया कि रिद्धिमान साहा को हैमस्ट्रिंग इंजरी हुई है। इसके बाद से ही साहा के आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने को लेकर कयास शुरू हो गए हैं। अभी तक खुद साहा और टीम मैनेजमेंट ने इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है। हालांकि आईपीएल-13 के फाइनल मुकबाले के बाद इस पर स्थिति साफ हो सकती है। लेकिन इस बात की संभावना कम ही है कि साहा AUS vs IND 2020 दौरे पर जाएंगे। गौरतलब है कि साहा को यह चोट लीग स्टेज में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ लीग मुकाबले में लगी थी, लेकिन उसके बाद मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में खेलते वक्त यह चोट बढ़ गई थी।

IPL 13ः फाइनल में मुंबई को चुनौती देगी Delhi, हैदराबाद बाहर

आइपीएल फ्रेंचाइजियों द्वारा कुछ सीनियर खिलाड़ियों की चोट को लेकर टीम के फिजियो नितिन पटेल की मेडिकल रिपोर्ट पर सवाल उठाने के बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे (AUS vs IND 2020) पर साहा की उपलब्धता बीसीसीआइ के शीर्ष अधिकारियों के आकलन पर निर्भर करती है। हालांकि, साहा की चोट कितनी गंभीर है। इसे लेकर कोई जानकारी नहीं है। माना जा रहा है कि उन्हें ग्रेड-1 की चोट है। इसे ठीक होने में चार हफ्ते का समय लगता है।

Sanjay Manjrekar की कमेंट्री बॉक्स में वापसी, IPL के कमेंट्री पैनल से थे बाहर

रिषभ पंत और संजू सैमसन को मौका संभव

अगर ऐसा हुआ तो वह 17 दिसंबर से शुरू होने वाली AUS vs IND 2020 टेस्ट सीरीज के लिए टीम के साथ वह इस दौरे पर जा सकते हैं। यदी उनकी चोट ग्रेड-2 को हुई तो इससे ठीक होने में उन्हें दो महीने का वक्त लगेगा और वह दौरे से बाहर हो सकते हैं। हालांकि, टीम में रिषभ पंत और संजू सैमसन दो विकेटकीपर है। अपनी बल्लेबाजी को बेहतर बनाने के लिए, भारत विदेश में पंत को खिलाना पसंद करता है और घरेलू सीरीज में साहा जहां एक बेहतर कीपर की आवश्यकता होती है।

27 नवंबर से शुरू होगा ऑस्ट्रेलिया दौरा

गौरतलब है कि आइपीएल खत्म होने के तुरंत बाद भारतीय टीम, ऑस्ट्रेलिया दौरे (AUS vs IND 2020) पर रवाना हो जाएगी। 27 नवंवर से दौरे की शुरुआत होगी। दोनों टीमों के बीच पहले तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। इसके बाद तीन मैचों की टी-20 सीरीज भी होगी। फिर 17 दिसंबर से एडिलेड ओवल में डे नाइट टेस्ट से बॉर्डर-गावस्कर ट्राफी की शुरुआत होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here