Ind vs Aus: टेस्ट इतिहास में Team India ने तोड़ा 46 साल पुराना रिकाॅर्ड

0
1102
Advertisement

Ind vs Aus: Team India ने 46 साल पहले इंग्लैंड के खिलाफ बनाए थे 46 रन 

नई दिल्लीः टेस्ट मैच की एक पारी में Team India ने अब तक के सारे पुराने रिकाॅर्ड तोड़ दिये हैं। ऑस्ट्रेलिया के साथ हो रहे पहले टेस्ट मैच में पूरी भारतीय टीम मात्र 36 रन पर ही सिमट गई। भारतीय टीम का टेस्ट इतिहास में यह अब तक का सबसे कम स्कोर है। इससे पहले भारत नें 46 साल पहले इंग्लैंड के खिलाफ 46 का सबसे कम स्कोर बनाया था। कोई भी भारतीय बल्लेबाज 10 भी नहीं बना सका।

SA vs SL Test Series: दक्षिण अफ्रीका टेस्ट टीम के 2 खिलाड़ी Corona संक्रमित

Team India की दूसरी पारी में विराट कोहली समेत सभी बल्लेबाजों नें भारतीय प्रसंशकों को काफी निराश किया। पहली पारी में 74 रन बनाने वाले भारतीय कप्तान विराट कोहली नें कोहली ने अपनी दूसरी पारी में मात्र 4 रन बनाये। इसके अलावा भारतीय टेस्ट प्लेयर चेतेश्वर पुजारा और अजिक्या रहणे भी बिना अपना खाता खोले ही आउट हो गये।

Lowest Total Against Over Ground Year
36/9* Australia 21.2 Adelaide 19 December, 2020
42 England 17 Lord’s 20 June, 1974
58 Australia 21.3 Brisbane 28 November, 1947
58 England 21.4 Manchester 17 July, 1952
66 South Africa 34.1 Durban 26 December, 1996
67 Australia 24.2 Melbourne 6 February, 1998

 

कमिंस और हेजलवुड ने की घातक गेंदबाजी

Team India ने अपनी दूसरी पारी में 9 रन पर 1 विकेट के साथ खेलना शुरू किया था। इसके बाद भारतीय टीम ने मात्र 10 रन बनाने में अपने 5 विकेट गंवा दिये। इसका पूरा श्रेय दोनो ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज पेट कमिंस और जोश हेजलवुड को जाता है। उन्होनें किसी भी भारतीय बल्लेबाज को क्रीज पर टिकने को मौका ही नहीं दिया।

भारतीय क्लब के साथ खेलेगा यह पाकिस्तानी क्रिकेट खिलाड़ी

पेट कमिंस ने भारतीय कप्तान विराट कोहली समेत पृथ्वी शॉ, चेतेश्वर पुजारा और जसप्रीत बुमराह का विकेट लिया। जहाँ कमिंस ने दूसरा दिन खत्म होने से पहले पृथ्वी शॉ को बोल्ड किया था। वहीं तीसरे दिन कमिंस ने अपनी ही बाॅल पर कैच लेकर जसप्रीत बुमराह का विकेट लिया। उन्होनें विराट कोहली को अपनी बाॅल पर कैमरून ग्रीन के हाथों कैच पकड़वाया और पुजारा को विकेटकीपर पेन के हाथों कैच आउट करवाया।

Boxing World Cup: फाइनल में पहुंची सिमरनजीत कौर, सेमीफाइनल में 7 भारतीय मुक्केबाज

हेजलवुड ने Team India की आधी टीम को अकेले ही पवेलियन भेज दिया। उन्होंने, मयंक अग्रवाल 9, अजिंक्य रहाणे 0, ऋद्धिमान साहा 4, हनुमा विहारी 8 और रविचंद्रन आश्विन 0 का विकेट लेकर भारत के मिडिल आर्डर बल्लेबाजो को पूरी तरह से विफल कर दिया।

40 बॉल में 9 रन बनाकर आउट होने वाले मयंक अग्रवाल को हेजलवुड ने विकेटकीपर टिम पेन के हाथों कैच करवाया। इसके बाद हेजलवुड ने अजिंक्य रहाणे, रविचंद्रन आश्विन और हनुमा विहारी को भी विकेटकीपर टिम पेन के हाथों कैच करवाया। ऋद्धिमान साहा 4 रन बनाकर हेजलवुड की बॉल पर मार्नस लाबुशाने को कैच दे बैठे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here