ICC Team of the Decade का किया ऐलान
नई दिल्ली। ICC ने टीम ऑफ द डेकेड (ICC Team of the Decade) का ऐलान कर दिया है, जिसमें टी20 और वनडे टीम की कप्तानी टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह Dhoni को सौंपी गई है। आईसीसी के इस सम्मान ने इस बात की पुष्टि भी कर दी है कि बीते 15 सालों में दुनिया का कोई भी खिलाड़ी कप्तानी के लिहाज से उतना सफल नहीं रहा, जितना धोनी रहे हैं। धोनी के अलावा आईसीसी ने अपनी इस टीम में 3 और खिलाड़ियों को जगह दी है, उनमें रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह शामिल हैं। आईसीसी की इस टीम में भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया और वेस्ट इंडीज के दो-दो तथा श्रीलंका, दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान के एक-एक खिलाड़ी को शामिल किया गया है।
The ICC Men’s T20I Team of the Decade. And what a team it is! ⭐
A whole lot of 6️⃣-hitters in that XI! pic.twitter.com/AyNDlHtV71
— ICC (@ICC) December 27, 2020
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से ग्लेन मैक्सवेल और एराॅन फिंच आईसीसी की इस टी20 टीम का हिस्सा बने हैं। जबकि इंडीज की तरफ से क्रिस गेल और किरोन पोलार्ड को यह सम्मान दिया गया है। जबकि श्रीलंका के लसिथ मलिंगा, साउथ अफ्रीका के एबी डीविलियर्स और अफगानिस्तान के राशिद खान को शामिल किया गया है।
Ajinkya Rahane के शतक से मजबूत टीम इंडिया, ऑस्ट्रेलिया पर 82 रनों की बढ़त
ICC Team of the Decade टी20 टीम : महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान-विकेटकीपर), रोहित शर्मा, विराट कोहली, अब्राहम डिविलियर्स, क्रिस गेल, एरॉन फिंच, ग्लेन मैक्सवेल, किरोन पोलार्ड, जसप्रीत बुमराह, राशिद खान, लसिथ मलिंगा।
Boxing Day Test: ऋषभ पंत को आउट करते ही Tim Paine ने रचा इतिहास
ICC Team of the Decade वनडे टीम- महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), रोहित शर्मा, डेविड वाॅर्नर, विराट कोहली, एबी डीविलियर्स, शाकिब अल हसन, बेन स्टाॅक्स, मिचेल स्टाॅर्क, ट्रेंट बोल्ट, इमरान ताहिर और लसिथ मलिंगा
The ICC Men’s ODI Team of the Decade:
🇮🇳 🇮🇳 🇮🇳
🇦🇺 🇦🇺
🇿🇦 🇿🇦
🇧🇩
🏴
🇳🇿
🇱🇰 #ICCAwards pic.twitter.com/MueFAfS7sK— ICC (@ICC) December 27, 2020
ICC Team of the Decade टेस्ट टीम- विराट कोहली (कप्तान), एलिएस्टर कुक, डेविड वाॅर्नर, केन विलियम्सन, स्टीव स्मिथ, कुमार संगकारा, बेन स्टोक्स, आर अश्विन, डेल स्टेन, स्टुअर्ट ब्राॅड और जेम्स एंडरसन
Your ICC Men’s Test Team of the Decade 🏏
A line-up that could probably bat for a week! 💥 #ICCAwards pic.twitter.com/Kds4fMUAEG
— ICC (@ICC) December 27, 2020
धोनी ने 15 अगस्त को लिया संन्यास
धाेनी इस साल 15 अगस्त को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की थी। धाेनी ने 98 टी 20 मैचों में 37.6 की औसत से 1617 रन बनाए। जबकि 350 वनडे मैचों में 50.58 की औसत से धाेनी ने 10773 रन बनाए। 90 टेस्ट मैचों में 38.09 की औसत से धोनी के खाते में 4876 रन हैं।
MCA ने Suryakumar Yadav को सौपी Mumbai की कमान
धोनी की कप्तानी में जीती ICC की तीन ट्रॉफी
महेंद्र सिंह धोनी दुनिया के इकलौते कप्तान हैं, जिनकी कप्तानी में किसी टीम ने ICC के तीनों बड़ी टूर्नामेंट में जीत दर्ज की है। धोनी की अगुवाई में भारत ने 2007 में वर्ल्ड टी-20, 2011 में वर्ल्ड कप और 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी में जीत दर्ज की थी।