ICC Rankings: पाकिस्तान सीधे दो पायदान फिसला, भारत के पास नं. वन बनने का मौका

0
199
ICC Rankings India overtook Pakistan to reach No 2 in ICC odi rankings, pak team on third place, Australia becomes no. 1 team

दुबई। ICC Rankings: एशिया कप 2023 अब अपने अंतिम चरण में है। जहां भारत और श्रीलंका के बीच रविवार को फाइनल मुकाबला खेला जाना है। इसी बीच पाकिस्तान की टीम को बड़े नुकसान का सामना करना पड़ा है। आईसीसी ने वनडे रैंकिंग जारी कर पाकिस्तान को तगड़ा झटका दिया है। एशिया कप में खराब प्रदर्शन के कारण उन्हें नुकसान का सामान करना पड़ा है। गुरुवार को एशिया कप के सुपर 4 राउंड में श्रीलंका के खिलाफ मिली हार के बाद अब पाकिस्तान तीसरे स्थान पर आ गई है। वहीं उनकी टीम का एशिया कप में भी सफर खत्म हो गया है। इस मैच में मिली हार ने पाकिस्तान को डबल नुकसान किया है।

ENG W vs SL W: इंग्लैंड की कप्तान ने 66 गेंदों में जड़ा तूफानी शतक, कब्जाई सीरीज; रच दिया इतिहास

रैंकिंग में भारत ने पाकिस्तान को पछाड़ा

श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच खेले गए मैच में पाकिस्तान को 2 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इसके अलावा भारत के खिलाफ भी खेले गए मैच को भी उनकी टीम 228 रनों से हार गई थी। इन दो लगातार हार के कारण पाकिस्तान ICC Rankings में पहले स्थान से खिसक कर तीसरे स्थान पर आ गई है। वहीं टीम इंडिया को एशिया कप में शानदार प्रदर्शन करने के फल मिला है। भारतीय टीम अब तीसरे स्थान से दूसरे नंबर पर पहुंच गई है। वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम अभी भी पहले स्थान पर है।

Asia Cup 2023: आज टीम इंडिया का सामना बांग्लादेश से, प्लेइंग XI में दिखेंगे कई बदलाव

एशिया कप में खुली पाकिस्तान की पोल

एशिया कप 2023 शुरू होने से पहले पाकिस्तान टीम ICC Rankings में पहले स्थान पर थी। लेकिन जैसे-जैसे यह टूर्नामेंट आगे बड़ा पाकिस्तान की पोल खुलती चली गई। एशिया कप के दौरान पाकिस्तान ने सिर्फ नेपाल और बांग्लादेश जैसी कमजोर टीमों को हराया, वो भी अपने होम ग्राउंड पर। पाकिस्तान की टीम ने पिछले कुछ सालों में सिर्फ घरेलू मैचों में ही अच्छा प्रदर्शन किया है। जिसके कारण उनके वनडे रिकॉर्ड कुछ अच्छे हो सके थे। लेकिन एशिया कप ये साफ हो गया कि पाकिस्तान की टीम अपने घर के बाहर अभी भी काफी कमजोर है।

Asia Cup 2023: रिकॉर्ड 13वीं बार फाइनल में पहुँची श्रीलंका, रोमांचक मैच में पाकिस्तान को 2 विकेट से हराया

आईसीसी रैंकिग में टीम इंडिया के पास नंबर 1 बनने का मौका

आईसीसी की वनडे रैंकिंग भी भारतीय टीम नंबर 1 के स्थान को हासिल कर सकती है। ICC Rankings पर एक नजर डालें को ऑस्ट्रेलियाई टीम 118 रेटिंग अंकों के साथ पहले और भारत 116 रेटिंग अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है। दोनों टीमें 15 सितंबर को एक-एक वनडे मैच खेलेंगी। जहां टीम इंडिया का सामना बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया का सामना साउथ अफ्रीका से होगा। जहां भारत अपने मैच को जीत जाए और ऑस्ट्रेलिया को साउथ अफ्रीका के खिलाफ हार का सामना करना पड़े तो टीम इंडिया आईसीसी की रैंकिंग में पहले स्थान पर पहुंच जाएगी। वहीं ऑस्ट्रेलिया के 115 रेटिंग अंक हो जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here