नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच शुक्रवार से शुरु होने वाली 3 मैचों की वन-डे सीरीज से ICC ODI Ranking में 100 प्रतिशत बदलाव आएगा। एकदिवसीय क्रिकेट की नंबर-1 टीम फिलहाल पाकिस्तान हैं। लेकिन, उसके विश्व कप से पहले कोई मैच या सीरीज ना होने के कारण अब नंबर-1 की जंग भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ही रह गई है। सूची की टॉप टीम पाकिस्तान के 115 अंक हैं। वहीं, एशिया कप विजेता भारत भी 115 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है। जबकी, कंगारूओं की टीम 113 अंकों के साथ तीसरे पायदान पर बनी हुई है।
भारतीय टीम के खिलाफ शुरुआती मैच नहीं खेलेंगे ये 2 दिग्गज, कप्तान Pat Cummins ने की पुष्टि
एशिया कप 2023 के सुपर-4 में श्रीलंका के हाथों मिली हार के कारण पाकिस्तान की टीम को ICC ODI Ranking में भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। वहीं, एशिया कप विजेता भारत टूर्नामेंट में बांग्लादेश से मिली इकलौती हार के बाद नंबर-1 पर आने से चूक गया है। इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका से सीरीज हारने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने भी रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचने का मौका गंवा दिया। कंगारूओं को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 5 मैचों की वन-डे सीरीज में 3-2 से हार का सामना करना पड़ा था।
Asians Games 2023: भारतीय फुटबॉल टीम ने बांग्लादेश को 1-0 से हराया, सुनील छेत्री ने दागा विजयी गोल
भारत के सीरीज हारने पर होंगे बड़े बदलाव
अब यदि भारत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वाइटवॉश से बच जाता है और कंगारूओं से सीरीज हार जाता है, तो पाकिस्तान ICC ODI Ranking में विश्व कप के लिए टॉप टीम बनी रहेगी। लेकिन, अगर ऑस्ट्रेलिया 3-0 से जीत हासिल कर लेती है तो वह टॉप पर आ जाएगी। वहीं, भारतीय टीम तीसरे स्थान पर खिसक जाएगी।
IND vs AUS: ईशान किशन या शुभमन गिल, पहले वनडे में ओपनिंग जोड़ी पर होंगी निगाहें
जबरदस्त फॉर्म में है भारतीय टीम
विश्व कप 2023 की मेजबान भारत ICC ODI Ranking में 115 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर मौजूद है। भारतीय टीम इस समय अपने करिअर के शिखर पर चल रही हैं। टीम पहले ही टी-20 और टेस्ट फॉर्मेट में विश्व की नंबर-1 टीम बनी हुई है। लेकिन, अब वन-डे की नंबऱ-1 टीम बनने के लिए भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज जीतनी होगी। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया में एशिया कप जीतने के बाद जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। जो कि सीरीज जीतने में मददगार साबित हो सकता है।











































































