नई दिल्ली। World Cup 2023 मे अब तक क्रिकेट प्रेमियों को काफी उलटफेर मुकाबले देखने को मिल चुके हैं। जिसमें से कल इंग्लैंड की लगातार दूसरी और एकदिवसीय क्रिकेट की सबसे बड़ी हार काफी सुर्खियों में है। इस हार के बाद इंग्लिश टीम अंक तालिका में 9वें पायदान पर आ गई है। वे टूर्नामेंट की सबसे कमजोर टीमों में एक नीदरलैंड से भी नीचे खिसक गए हैं। पहले अफगानिस्तान और फिर साउथ अफ्रीका से हारने के बाद अब इंग्लैंड की सेमीफाइनल में पहुँचने की मुश्किलें और बढ़ गई हैं।
नहीं रहे Sir Bobby Charlton, शोक में डूबा फुटबॉल जगत; प्लेन क्रैश में मौत को हराया
World Cup 2023 की टॉप-5 टीमें
World Cup 2023 की पॉइंट्स टेबल में इस समय टॉप पर न्यूजीलैंड की टीम है। वहीं, दूसरे स्थान पर भारतीय टीम है। दोनों टीमें 8-8 अंकों के साथ बराबरी पर हैं। लेकिन, न्यूजीलैंड रन रेट ज्यादा होने के कारण भारत से आगे है। तीसरे स्थान पर साउथ अफ्रीका की टीम है, जिसने 4 मैचों में 3 जीत और 1 हार से साथ 6 अंक प्राप्त किये है। चौथे पायदान पर ऑस्ट्रेलिया की टीम है, जिसने हालही में पाकिस्तान को हराकर टॉप-4 में एंट्री की। वहीं, 5वें नंबर पर पाकिस्तान है, जिसने 2 मैचों में 2 जीत और 2 हार का सामना किया है।
First time that every team has won at least one match at the Men's Cricket World Cup since 1992 👌#CWC23 pic.twitter.com/2DnYET2It3
— ICC (@ICC) October 22, 2023
World Cup 2023: न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का क्रम तोड़ना चाहेगा भारत, हार्दिक मैच से बाहर
आज वर्ल्ड कप में भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला खेला जाना है। दोनों ही टीमें अपने सभी चार-चार मुकाबले जीत चुकी हैं । आज का मैच अगर भारत जीत जाती है तो अंक तालिका में पहले पायदान पर कब्ज हो जाएगी।
World Cup 2023 के टॉप-5 बल्लेबाज
– मोहम्मद रिजवान- 4 मैच में 98 की औसत से 294 रन
– रोहित शर्मा- 4 मैच में 66.25 की औसत से 265 रन
– विराट कोहली- 4 मैच में 129.5 की औसत से 259 रन
– डेवन कॉनवे- 4 मैच में 83 की औसत से 249 रन
– क्विंटन डी कॉक- 4 मैच में 58.25 की औसत से 233 रन
World Cup 2023: इंग्लैंड की शर्मनाक हार, साउथ अफ्रीका ने 229 रन से हराया
World Cup 2023 के टॉप- 5 बल्लेबाज
– मिचेल सेंटनर- 4 मैच में 4.4 की औसत से 11 विकेट
– दिलशान मधुशंका- 4 मैच में 4.4 की औसत से 11 विकेट
– जसप्रीत बुमराह- 4 मैच में 3.62 की औसत से 10 विकेट
– मैट हेनरी- 4 मैच में 4.83 की औसत से 9 विकेट
– शाहीन अफरीदी- 4 मैच में 6.03 की औसत से 9 विकेट