World Cup 2023: भारत की सेमीफाइनल में धमाकेदार एंट्री, श्रीलंका को 302 रनों से रौंदा

0
125
ICC Cricket World Cup 2023 IND vs SL Live India enters in semi final, defeat Sri Lanka by 302 runs
Advertisement

मोहम्मद शमी ने फिर बरपाया कहर, टूर्नामेंट में दूसरी बार झटके 5 विकेट

मुंबई। World Cup 2023: भारत वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है। पहले शानदार बल्लेबाजी और फिर कहर बरपाती गेंदबाजी के दम पर टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप 2023 के अपने 7वें मैच में श्रीलंका को 302 रनों से रौंद दिया। यह क्रिकेट इतिहास में भारत की सबसे बड़ी जीत है। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 357 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। भारत के लिए शुभमन गिल ने 92, विराट कोहली ने 88 और श्रेयस अययर ने 82 रनों की तेजतर्रार पारी खेली। जवाब में श्रीलंका की पूरी टीम 19.4 ओवर्स में महज 55 रनों पर ढेर हो गई। इस जीत के साथ ही भारत वर्ल्ड कप में एक बार फिर अंक तालिका में टॉप पर पहुंच गई है। टीम ने 7 मैच खेले हैं और सभी में जीत दर्ज की है।

भारत के लिए एक बार फिर गेंदबाजों ने जबर्दस्त प्रदर्शन किया। मोहम्मद शमी ने श्रीलंका के खिलाफ एक बार फिर 5 विकेट झटके। जबकि मोहम्मद सिराज के खाते में 3 और जसप्रीत बुमराह को एक विकेट मिला।

Women’s Asian Champions Trophy: जापान को हराकर भारत ने लगाया जीत का चौका, वंदना ने रचा इतिहास

श्रीलंकाई बल्लेबाजों का फ्लॉप शो

358 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरे श्रीलंकाई बल्लेबाज ने भारतीय गेंदबाजों के सामने बेहद शर्मनाक प्रदर्शन किया। इस महत्वपूर्ण मैच में श्रीलंका की आधी टीम तो बिना खाता खोले ही पवैलियन लौट गई। टीम के एंजिलो मैथ्यूज ने सर्वाधिक 12 रन का योगदान दिया। भारत की ओर से मोेहम्मद शमी ने 5 ओवर में 18 रन देकर सर्वाधिक 5 विकेट झटके। वहीं, मोहम्मद सिराज ने 3 विकेट तथा जसप्रीत बुमराह और रविंद्र जडेजा ने 1-1 विकेट चटकाए।

World Cup 2023: ऐसे गिरे श्रीलंका के विकेट

पहला विकेट- पथुम निसंका 0 पहले ओवर की पहली ही बॉल पर जसप्रीत बुमराह ने निसंका को एलबी आउट किया।

दुसरा विकेट- दिमुथ करुणारत्ने 0 दूसरे ओवर में मोहम्मद सिराज ने आते ही अपनी पहली ही बॉल पर करुणारत्ने को शानदार बोल्ड किया।

तीसरा विकेट- सदीरा समरविक्रमा 0 दूसरे ओवर की 5वीं बॉल पर मोहम्मद सिराज ने सदीरा को श्रेयस अय्यर के हाथों कैच आउट कराया।

चौथा विकेट- कुसल मेंडिस 1 रन चौथे ओवर की पहली ही गेंद पर मोहम्मद सिराज ने कप्तान मेंडिस को बोल्ड कर अपनी तीसरी सफलता प्राप्त की।

पांचवां विकेट- चरिथ असलंका 1 रन 10वें ओवर की तीसरी गेंद पर मोहम्मद शमी ने असलंका को रविंद्र जडेजा के हाथों कैच आउट कराया।

छठा विकेट- दुशन हेमंथा 0 10वें ओवर की चौथी गेंद पर मोहम्मद शमी ने हेमंथा को विकेटकीपर के एल राहुल के हाथों कैच करवाकर लगातार दुसरा विकेट झटका।

सातवां विकेट- दुशमंथा चमिरा 0 12वें ओवर की तीसरी गेंद पर मोहम्मद शमी ने चमिरा को विकेटकीपर के एल राहुल के हाथों कैच आउट कराया।

आठवां विकेट- एंजिलो मैथ्यूज 12 रन 14वें ओवर की पहली गेंद पर मोहम्मद शमी ने मैथ्यूज को बोल्ड कर चलता किया।

World Cup 2023: आज कोहली का बल्ला चला तो होगा धमाल, ध्वस्त होंगे कई रिकॉर्ड

विराट और शुभमन ने दी मजबूत शुरुआत

टॉस हारकर पहले बल्लेेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को पहला झटका कप्तान रोहित शर्मा के रूप में लगा। वे सिर्फ 4 रन बनाकर दिलशान मधुशंका की गेंद पर बोल्ड हो गए। इसके बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए विराट कोहली ने ओपनर शुभमन गिल के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया। दोनों बल्लेबाजों ने शानदार शॉर्ट्स लगाते हुए 179 गेंदों में 189 रन की शतकीय साझेदार कर टीम को मजबूत शुरुआत दी। दिलशान मधुशंका ने इस साझेदारी को तोड़कर दोनों बल्लेबाजों को शतक पूरा करने रोका। गिल 92 गेंदों में 92 रन बनाकर World Cup 2023 में अपने पहले शतक से चूक गए। वहीं, विराट 94 गेंदों में 88 रन बनाकर आउट हुए और लगातार दूसरे शतक से चूके।

Asian Shooting Championship: भारत के नए ‘गोल्डन ब्वॉय’ बने तोमर, कब्जाया एक और स्वर्ण

अय्यर ने खेली आतिशी पारी

शुभमन गिल और किंग कोहली की जबरदस्त बैटिंग के बाद चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए श्रेयस अय्यर ने पारी को अपने दम पर चलाया। उन्होंने श्रीलंकाई गेंदबाजों को आड़े हाथों लेते आतिशी पारी खेली। श्रेयस ने 56 गेंदों में 82 रन बनाकर World Cup 2023 में अपना दूसरा अर्धशतक जड़ा। उनके अलावा रविंद्र जडेजा ने 24 गेंदों में 35 रन बनाकर टीम को अच्छा फिनिश दिया।

World Cup 2023: अंकतालिका में टॉप-4 में बड़ा बदलाव, टीम इंडिया को नुकसान; लेकिन महज चंद घंटों के लिए!

दिलशान ने झटके 5 विकेट

भारत के खिलाफ श्रीलंका के दिलशान मधुशंका ने 10 ओवर में 80 रन देकर सर्वाधिक 5 विकेट चटकाए। उन्होंने आते ही अपनी दूसरी गेंद पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को बोल्ड कर पवैलियन भेजा। दिलशान ने अपनी चतुराई से शतक की ओर बढ़ रहे शुभमन गिल, विराट कोहली और श्रेयस अय्यर जैसे सेट बल्लेबाजों के विकेट झटके। यह उनका World Cup 2023 का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।

World Cup 2023: न्यूजीलैंड की लगातार तीसरी हार, साउथ अफ्रीका ने 190 रनों से मात दी

World Cup 2023 में दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान),शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज।

श्रीलंका: कुसल मेंडिस (कप्तान और विकेटकीपर),पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलंका, एंजलो मैथ्यूज, दुषन हेमंथ, महीश तीक्षणा, कसुन रजिथा, दुष्मंथा चमीरा और दिलशान मदुशंका।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here