दुबई। Champions Trophy 2025: वर्ल्ड कप 2023 का खुमार सबके ऊपर छाया हुआ है। इस बीच आईसीसी ने एक और बड़े टूर्नामेंट की जानकारी साझा की है। क्रिकेट प्रेमियों को फिर से चैंपियंस ट्रॉफी का रोमांच देखने को मिलने वाला है। प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का आयोजन साल 2025 में पाकिस्तान की मेजबानी में खेला जाएगा। इस दौरान टूर्नामेंट में कितने टीमें शिरकत करेंगी और क्वालिफिकेशन के क्या नियम होंगे। आईसीसी ने इसे अभी से साफ कर दिए हैं। चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान कुल आठ टीमों के बीच भिड़ंत देखने को मिलेगी। टूर्नामेंट का आयोजन पाकिस्तान में हो रहा है तो उसे मेजबान होने के नाते डायरेक्ट एंट्री मिलेगी। इसके अलावा वर्ल्ड कप 2023 की टॉप सात टीमों को चैंपियंस ट्रॉफी में एंट्री मिलेगी।
World Cup 2023: जोश से लबरेज हैं श्रीलंका और अफगानिस्तान, कांटे के मुकाबले में ऐसी होगी प्लेइंग XI
चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हुई वेस्टइंडीज
वेस्टइंडीज की टीम Champions Trophy 2025 से भी गायब रहेगी। इससे पहले वह जारी वर्ल्ड कप के लिए भी क्वालिफाई नहीं कर पाई थी। क्रिकेट के इतिहास में यह पहली बार हो रहा है जब वेस्टइंडीज की टीम वर्ल्ड कप में शिरकत नहीं कर रही है। एक समय में कैरेबियन खिलाडिय़ों की क्रिकेट के मैदान में तूती बोलती थी। ये वही टीम है जो दो बार वर्ल्ड कप और दो बार टी20 वर्ल्ड कप पर कब्जा जमा चुकी है। पिछली बार चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन साल 2017 में हुआ था। आईसीसी के प्रवक्ता ने जानकारी साझा करते हुए बताया है कि 2024 से 2031 के बीच दो बार चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन किया जाएगा।
World Cup 2023: टीम इंडिया टॉप पर लेकिन इंग्लैंड बेहाल, अंकतालिका में ऐसा है बाकी टीमों का हाल
पाकिस्तान को मेजबान होने के नाते सीधे एंट्री, इंग्लैंड पर खतरा
टूर्नामेंट में आठ टीमें उतरेंगी। मेजबान पाकिस्तान के साथ-साथ वर्ल्ड कप 2023 की टॉप सात टीमें Champions Trophy 2025 के लिए क्वालीफाई करेंगी। साल 2019 की वनडे वर्ल्ड कप विजेता इंग्लैंड की टीम के लिए इस बार मेगा इवेंट अब तक काफी खराब रहा है, जिसमें टीम ने 6 मैच खेले हैं और उसमें से सिर्फ एक में ही वह जीत हासिल करने में कामयाब हो सके हैं। ऐसे में लीग मैचों के खत्म होने के बाद पाकिस्तान के अलावा प्वाइंट्स टेबल में टॉप-7 में रहने वाली टीमें सीधे चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वालिफाई कर जाएंगी।
World Cup 2023: भारत ने लगाया जीत का छक्का, इंग्लैंड को 100 रनों से धोया
चार-चार के दो ग्रुपों में बांटा जाएगा टीमों को
आईसीसी इससे पहले चैंपियंस ट्रॉफी के लिए शीर्ष आठ टीमों के क्वालिफिकेशन के लिए रैंकिंग के जरिए फैसला करती थी, लेकिन अब इस नए नियम के जरिए टीमें Champions Trophy 2025 के लिए क्वालिफाई करेंगी। पाकिस्तान में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी में आठ टीमों को 4-4 के दो ग्रुपों में बांटा जाएगा और फिर इसमें प्रत्येक ग्रुप में टॉप-2 पर रहने वाली टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर जाएंगी। आईसीसी के इस नए नियम से ये भी साफ हो गया कि वेस्टइंडीज की टीम पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है क्योंकि वह वर्ल्ड कप के लिए भी क्वालिफाई नहीं कर पाई थी।