Eng-WI Third Test: इंडीज की हालत खस्ता, स्कोर 61/4

0
776

 Eng-WI Third Test: 9वें विकेट के लिए स्टुअर्ट ब्रॉड की रिकाॅर्डतोड़ फिफ्टी,

केमार रोच ने लगाया विकेटों का दोहरा शतक, 200 विकेट लेने वाले विंडीज के 9वें गेंदबाज

 

मैनचेस्टर। Eng-WI Third Test में इंग्लैंड के 369 रनों का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की हालत पतली हो गई है। इंडीज के 4 विकेट महज 61 रनों पर ही गिर चुके हैं। ब्रैथवेट 1 रन, कैंपबेल 32, शाई होप 17 और ब्रुक्स महज 4 रन बनाकर पवेलियन लौट चुके हैं। समाचार लिखे जाने तक क्रीज पर रोस्टन चेज और ब्लैकवुड टिके हुए हैं। इंग्लैंड की तरफ से जेम्स एंडरसन ने 2 तथा ब्राॅड-आर्चर ने 1-1 विकेट अपने नाम किया है।

इससे पहले Eng-WI Third Test में इंग्लैंड ने ओली पोप के 91, जोस बटलर के 67, स्टुअर्ट ब्रॉड के 62 और रोरी बर्न्स के 57 रनों की मदद से 369 रनों का स्कोर खड़ा किया। ब्रॉड ने करियर की 13वीं फिफ्टी लगाई। उन्होंने बेस के साथ मिलकर 9वें विकेट के लिए 76 रन की जरूरी पार्टनरशिप भी की थी।

English Premier League 2020-21 का धमाल 12 सितंबर से

रोच ने 4 और गेब्रियल ने 2 विकेट लिए

Eng-WI Third Test की पहली पारी में वेस्टइंडीज के लिए केमार रोच ने 4 विकेट लिए, जबकि शेनन गेब्रियल और रोस्टन चेज को 2-2 विकेट मिले। एक विकेट जेसन होल्डर ने लिया। हालांकि रोच के 4 विकेटों के बावजूद इंग्लैंड 5वें और 9वें विकेट की बड़ी साझेदारी के दम पर सम्मानजनक स्कोर बनाने में कामयाब रहा।

रोच के 200 विकेट पूरे

Eng-WI Third Test की पहली पारी में केमार रोच ने 200 विकेट पूरे कर लिए हैं। वे यह उपलब्धि हासिल करने वाले विंडीज के 9वें गेंदबाज बन गए हैं। विंडीज के लिए कर्टनी वॉल्श ने सबसे ज्यादा 519 विकेट लिए हैं। रोच सबसे कम टेस्ट में 200 विकेट लेने वाले विंडीज के 7वें गेंदबाज हैं। इस मामले में मेल्कम मार्शल टॉप पर हैं, जिन्होंने 42 टेस्ट में यह उपलब्धि हासिल की थी। साथ ही रोच 26 साल में पहली बार 200 टेस्ट विकेट लेने वाले वेस्टइंडीज के पहले गेंदबाज बन गए हैं। इससे पहले 1994 में विंडीज के कर्टली एम्ब्रोज ने इंग्लैंड के खिलाफ ही टेस्ट में 200वां विकेट लिया था।

ब्रॉड की ताबड़तोड़ फिफ्टी

Eng-WI Third Test के दूसरे दिन का सबसे बड़ा आकर्षण स्टुअर्ट ब्रॉड की ताबड़तोड़ फिफ्टी रही। उन्होंने 9वें विकेट के लिए 33 रनों पर अर्द्ध शतक ठोका। अब वे सबसे कम गेंदों में फिफ्टी लगाने वाले इंग्लैंड के 5वें बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले इंग्लैंड के लिए इयान बॉथम ने सबसे कम 28 बॉल पर फिफ्टी लगाई। यह उपलब्धि उन्होंने दिल्ली टेस्ट में भारत के खिलाफ हासिल की थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here