लंदन। ENG vs NZ: डेविड मलान के शतक से इंग्लैंड ने चौथे वनडे मैच में न्यूजीलैंड को 100 रन से हरा दिया। इंग्लैंड की टीम ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। इसके बाद एक छोर से विकेट गिरने के बावजूद मलान ने एक छोर से पारी को संभालते हुए लगातार रनों की गति को बरकरार रखा। मलान की पारी की वजह से इंग्लैंड की टीम इस मैच में 50 ओवरों के बाद 9 विकेट के नुकसान पर 311 के स्कोर पर पहुंचने में कामयाब रही। न्यूजीलैंड की टीम 38.2 ओवर में 211 रन पर ढेर हो गई। इस जीत के साथ ही इंग्लैंड ने 4 मैचों की वनडे सीरीज पर 3-1 से कब्जा कर लिया है।
AUS vs SA: दक्षिण अफ्रीका ने ठोक दिए 416 रन, ऑस्ट्रेलिया को 164 रनों से हराया
डेविड मलान ने जड़ा तूफानी शतक
डेविड मलान ने इंग्लैंड के लिए ओपन करते हुए तूफानी शतक जड़ा। उन्होंने 114 गेंदों में कुल 127 रन ठोके, जिसमें 14 चौके और 3 छक्के शामिल थे। मलान का स्ट्राइक रेट भी इस दौरान 100 से ज्यादा का रहा। डेविड मलान के साथ ओपन करने उतरे बेन स्टोक्स बड़ी पारी नहीं खेल सके। वह सिर्फ 13 रन बनाकर आउट हो गए। स्टोक्स ने तीसरे वनडे में 182 और मलान ने 96 रनों की पारी खेली थी। मलान को जीत के बाद प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड दिया गया। ENG vs NZ चौथे वनडे में शतक जड़ने के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी दिया गया। वर्ल्ड कप की शुरुआत 5 अक्टूबर से हो रही है। इंग्लैंड की टीम शानदार फॉर्म में है। ऐसे में इस बड़े टूर्नामेंट में वह किसी भी टीम के लिए खतरा बन सकते हैं।
Diamond League final 2023 आज रात, खिताब बचाने उतरेंगे नीरज चोपड़ा
मोईन अली ने लिए 4 विकेट
लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम 38.2 ओवर में 211 रन पर ऑल आउट हो गई। रचीन रविंद्र ने 61 रन और हेनरी निकोलस ने 41 रन की पारी खेली। इंग्लैंड के लिए मोईन अली ने 4 विकेट लिए। चार मैचों की सीरीज के पहले मैच में न्यूजीलैंड को जीत मिली थी, उसके बाद इंग्लैंड ने लगातार 3 मैच जीतकर ENG vs NZ वनडे सीरीज पर 3-1 से कब्जा कर लिया।
वनडे वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा हैं डेविड मलान
भारत में होने वाले आगामी वनडे वर्ल्ड कप को लेकर गतविजेता इंग्लैंड ने अपनी टीम का एलान पहले ही कर दिया था। इस टीम में डेविड मलान को भी शामिल किया गया है। ENG vs NZ वनडे सीरीज में उनके फॉर्म को देखते हुए वह भारतीय पिचों पर विपक्षी टीमों के गेंदबाजों के लिए एक बड़ी मुसीबत बन सकते हैं। इंग्लैंड की टीम वर्ल्ड कप में अपना पहला मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 अक्तूबर को खेलेगी।